स्कूल में अचानक पहुंचे राज्यपाल, दिखा कुछ ऐसा कि रूमाल से ढकना पड़ा मुंह...

1 hour ago

Last Updated:December 18, 2025, 20:41 IST

हर‍ियाणा में राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल इसल‍िए खोले गए थे क‍ि इनमें पढ़ने वाले बच्‍चों को प्राइवेट स्‍कूलों में पढ़ने वाले बच्‍चों के समकक्ष खड़ा क‍िया जा सके लेकिन हाल ही में हर‍ियाणा के राज्‍यपाल प्रोफेसर असीम घोष के औचक निरीक्षण ने इनकी पोल खोलकर रख दी है. इतना ही नहीं, उन्‍हें न‍िरीक्षण के दौरान नाक और मुंह को रुमाल से भी ढकना पड़ा.

स्कूल में अचानक पहुंचे राज्यपाल, दिखा कुछ ऐसा कि रूमाल से ढकना पड़ा मुंह...पंचकुला में राजकीय संस्‍कृत‍ि मॉडल स्‍कूलों की हालत देखकर राज्‍यपाल ने नाराजगी जताई.

हरियाणा में सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाने और यहां पढ़ने वाले बच्चों को सबसे अच्छी शैक्षिक सुविधा देने के लिए राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल शुरू किए गए थे, लेकिन हाल ही में पंचकुला के एक स्कूल में अचानक पहुंचे राज्यपाल का रिएक्शन अब काफी वायरल हो रहा है. जैसे ही राज्यपाल प्रोफेसर असीम घोष जैसे ही स्कूल को अचानक देखने के लिए पहुंचे तो वहां ऐसा कुछ दिखा कि उन्हें रूमाल निकालकर मुंह को ढकना पड़ा.

स्कूल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने शौचालय देखने की इच्छा जताई. जब उन्हें शौचालयों तक ले जाया गया तो वहां का हाल देखकर वे परेशान हो गए. शौचालयों से इतनी बदबू आ रही थी कि उन्होंने रूमाल निकालकर नाक और मुंह ढक लिया. तब उन्होंने स्कूल में मौजूद स्टाफ ने उन्हें बताया कि यह लड़कियों का शौचालय है. इनमें पानी की व्यवस्था नहीं थी और दरवाजे भी टूटे हुए पाए गए. इस पर राज्यपाल काफी नाराज हो गए और स्कूल के टॉयलेट,कक्षाओं और हॉल की स्थिति तुरंत सुधारने के निर्देश दिए.

इतना ही नहीं जब उन्होंने पूछा कि स्कूल की छत पर कैसे चढ़ते हैं तो स्टाफ ने बताया कि छत पर चढ़ने के लिए कोई सीढ़ी नहीं है, जुगाड़ से चढ़ते हैं, इस पर राज्यपाल काफी हैरान हुए. हालांकि उनके जाते ही निदेशक सैंकेडंरी शिक्षा ने पत्र निकालकर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया कि तुरंत शौचालयों की सफाई कराई जाए और सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जाएं.

राज्यपाल के दौरे के बाद लेटर जारी होने पर हरियाणा अभिभावक एकता मंच के पेरेंट्स ने कहा कि यह स्कूलों के लिए आधारभूत चीज है जो व्यवस्थित होनी ही चाहिए. ये लेटर भी समय-समय पर जारी होने चाहिए, लेकिन अब जब राज्यपाल का दौरा हुआ है तो सिर्फ तभी तक अधिकारी सक्रिय हैं, फिर वे चैन की नींद सो जाएंगे.

इस बारे में एकता मंच के पदाधिकारी कैलाश शर्मा ने कहा कि सभी विधायकों व पाष॔दों से अनुरोध है कि वे भी अपने अपने क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करें. उनमें शौचालयों की स्थिति व साफ सफाई, साफ पीने के पानी सहित अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं की कमियों को पता लगाकर उनमें सुधार करायें. मंच का कहना है कि सरकारी स्कूलों में शौचालय की स्थिति चिंताजनक है,टूटे-फूटे शौचालय हैं, जिससे बच्चों को परेशानी होती है. इसके अलावा कई स्कूलों में साफ-सफाई की कमी,पीने के पानी की दिक्कत और अन्य कई मूलभूत सुविधाओं की कमी है जिससे बच्चों का जीना मुहाल है.

About the Author

प्रिया गौतमSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...और पढ़ें

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

December 18, 2025, 20:41 IST

homeharyana

स्कूल में अचानक पहुंचे राज्यपाल, दिखा कुछ ऐसा कि रूमाल से ढकना पड़ा मुंह...

Read Full Article at Source