Agency:एजेंसियां
Last Updated:July 15, 2025, 12:23 IST
School fight viral fight video: विजयनगरम में 9वीं के छात्र की स्कूल के बाहर झगड़े में मौत हो गई. क्लासमेट से कहासुनी के बाद लड़ाई हुई थी. लड़ाई का वीडियो वायरल हो गया है.

लड़ाई में छात्र की मौत हो गई.
हाइलाइट्स
कार्तिक ने क्लासमेट को चिढ़ाया और लड़ाई के लिए उकसाया था.लड़के ने कार्तिक को मारा, जिससे वह मौके पर गिर पड़ा.मारपीट की घटना CCTV में कैद हो गई है.आंध्र प्रदेश: विजयनगरम जिले के बोब्बिली कस्बे में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है. यहां 9वीं क्लास में पढ़ने वाले 14 साल के एक बच्चे की अपने क्लासमेट के साथ झगड़े के बाद मौत हो गई. यह झगड़ा स्कूल खत्म होने के बाद हुआ था. मरने वाले बच्चे का नाम सुंदरदा कार्तिक था, जो रावू गारी स्ट्रीट में रहता था.
पहले से ही चल रही थी दोनों के बीच तनातनी
पुलिस के मुताबिक, कार्तिक और उसका क्लासमेट पहले भी कई बार छोटी-छोटी बातों पर बहस और झगड़ा कर चुके थे. दोनों के बीच पहले से ही तनाव बना हुआ था. किसी बात को लेकर अकसर दोनों उलझ जाया करते थे, और इस बार बात कुछ ज्यादा ही बढ़ गई.
सोमवार को दिन में फिर दोनों के बीच कहा-सुनी हुई. बताया जा रहा है कि कार्तिक ने अपने साथी को ताना मारा और उसे स्कूल खत्म होने के बाद लड़ने की चुनौती दी. स्कूल छूटते ही दोनों बच्चे बोब्बिली फोर्ट के पास मिले और वहीं झगड़ पड़े.
एक मुक्का पड़ा और खत्म हो गई जिंदगी
लड़ाई के दौरान क्लासमेट ने कार्तिक को एक जोरदार मुक्का मारा. इसके बाद कार्तिक अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. जब देखा गया कि उसकी हालत गंभीर हो रही है, तो तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
जब कार्तिक की मौत की खबर उसके घर पहुंची, तो परिवार सदमे में चला गया. किसी को अंदाजा नहीं था कि बच्चों की आपसी लड़ाई इतनी भयानक मोड़ ले लेगी. घरवालों ने बताया कि कार्तिक पढ़ाई में ठीक था और वह रोज स्कूल जाता था.
वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप
जिस जगह ये लड़ाई हुई, वहां पास में एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था. उसी में दोनों बच्चों के बीच हुई हाथापाई रिकॉर्ड हो गई. बाद में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग इस घटना पर दुख के साथ-साथ चिंता भी जता रहे हैं.
पुलिस ने दर्ज किया केस
बॉब्बिली सर्कल इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि यह घटना स्कूल परिसर के पास की है और कार्तिक की मौत झगड़े में लगी चोटों की वजह से हुई है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही वीडियो फुटेज को भी सबूत के तौर पर रखा गया है.