Last Updated:July 15, 2025, 17:47 IST
Jaishankar SCO Summit: जयशंकर ने चीन के सामने साफ-साफ कह दिया कि आतंकवाद के मुद्दे पर भारत का रुख क्लियर है. हम एक्शन लेते रहेंगे. एससीओ को सिर्फ बातों से नहीं एक्शन से जवाब देना होगा. हमें आतंकवाद, अलगाव...और पढ़ें

विदेश मंत्री एस जयशंकर एससीओ समिट में.
हाइलाइट्स
जयशंकर ने एससीओ मीटिंग से चीन और पाकिस्तान को ललकाराविदेश मंत्री ने साफ कहा-आतंकवाद पर भारत कार्रवाई करता रहेगाएससीओ देशों को नसीहत, सिर्फ बातें नहीं कार्रवाई करके दिखाएं.शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) की वो मीटिंग आपको याद होगी, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ज्वाइंट डिक्लेरेशन पर इस वजह से साइन करने से इनकार कर दिया था, क्योंकि उसमें पहलगाम नरसंहार का जिक्र नहीं था. भारत की इस नाराजगी का असर हुआ और एससीओ ने तब ज्वाइंट डिक्लेरेशन ही जारी नहीं किया. अब जब विदेशमंत्री एस जयशंकर को इसी एससीओ में जाने का मौका मिला तो उन्होंने एक-एक बात का जवाब दिया. चीन-पाकिस्तान के सामने ही जयशंकर ने कहा, आतंक पूरी दुनिया के लिए नासूर है. पहलगाम हमला इसका उदाहरण है. भारत ने कार्रवाई की है, और हम एक्शन लेते रहेंगे.
चीन में एससीओ विदेश मंत्रियों की मीटिंग में जयशंकर ने कहा, SCO की स्थापना तीन बुराइयों आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद से लड़ने के लिए की गई थी. अक्सर ये तीनों एक साथ दिखाई देते हैं. हाल ही में भारत में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमला ने इसका एक और सबूत दिया है. इस हमले का मकसद जम्मू कश्मीर के टूरिज्म, वहां की इकोनॉमी को नुकसान पहुंचा, वहां धार्मिक विभाजन फैलाना था. यह हमला पर्यटकों और स्थानीय बेरोज़गार युवाओं की आजीविका दोनों पर सीधा वार था, जिसका मक़सद कश्मीर की साझा संस्कृति को तोड़ना था.
खुलेआम चीन को लताड़ा
जयशंकर ने कहा, यूएन सिक्योरिटी काउंसिल ने इस हमले की कड़ी निंदा की और साफ कहा कि यह जघन्य हमला करने वालों, इसकी साजिश रचने वालों, इन्हें फंड देने वालों और इन्हें बचाने वालों को न्याय के कठघरे में लाना होगा. जयशंकर ने चीन की ओर इशारा करते हुए कहा, हममें से कुछ सदस्य यूएन सिक्योरिटी काउंसिल के सदस्य भी हैं. हमें समझना होगा, इन लोगों पर एक्शन लेना होगा. जयशंकर ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा, भारत ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की है और आगे भी करता रहेगा. अब दुनिया एससीओ की ओर देख रही है. हमें भी इस चुनौती को मानते हुए सख्त रुख दिखाना चाहिए. सिर्फ निन्दा नहीं, ठोस कार्रवाई करें.
बीजिंग की धरती से चीन को साफ मैसेज
जयशंकर ने बीजिंग की धरती से चीन को साफ मैसेज दिया. विदेश मंत्री ने कहा, आतंकवाद पर दोहरा रवैया हमें त्यागना होगा. जयशंकर ने तीन सुझाव दिए. एससीओ मेंबर ‘कॉमन टेरर फाइनेंसिंग वॉच‑लिस्ट’ बनाएं, जिससे इनपुट शेयर करना बाध्यकारी हो. आतंकी गुट अब क्रिप्टो और डार्क‑नेट का प्रयोग कर रहे हैं. ऐसे में एक सेंट्रलाइज्ड साइबर हब बनाकर संदिग्ध ट्रांजैक्शन को रोकना होगा. पहलगाम जैसी घटनाएं बताती हैं कि आतंक सिर्फ सुरक्षा का मुद्दा नहीं है, इसका असर समाज, टूरिज्म और सांस्कृतिक ताने-बाने पर भी पड़ता है.
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi