25000 करोड़ की बचत, 155 विवादों का निपटारा... AI से बदल गया NHAI का कामकाज

8 hours ago

Last Updated:July 15, 2025, 18:02 IST

25000 करोड़ की बचत, 155 विवादों का निपटारा... AI से बदल गया NHAI का कामकाज

एआई के इस्तेमाल से एनएचएआई के कामकाज में तेजी आई है. (पीटीआई)

नई दिल्ली. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने अपनी दूसरी सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि कैसे AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से उसके कामकाज में बड़ा सुधार आया है.

एनएचएआई ने Data Lake 3.0 नाम का एक डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरू किया है जो प्रोजेक्ट से जुड़ी भी जानकारियों को एक जगह समेटता है और तेज़ फैसले लेने में मदद करता है. इस तकनीक की वजह से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट पहले से ज्यादा स्मार्ट और पारदर्शी हो गया है.

इस डिजिटल बदलाव का सीधा असर ये हुआ कि एनएचएआई ने 155 लंबे समय से चल रहे विवादों का समाधान किया. इन मामलों को सुलझाने से करीब 25,680 करोड़ की सरकारी धन की बचत हुई, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि NHAI ने केवल तकनीक ही नहीं अपनाई, बल्कि कर्मचारियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए भी बड़े कदम उठाए हैं.इसके तहत कार्यस्थलों पर Occupational Health and Safety (OHS) Framework लागू किया गया है. इतना ही नहीं, विविधता और समानता को बढ़ावा देने के प्रयासों का असर यह रहा कि साल भर में एक भी भेदभाव की शिकायत नहीं आई.

रिपोर्ट के अनुसार,अब देश में FASTag की पहुंच 98.5% हो चुकी है. इसका सीधा असर टोल प्लाज़ा पर नजर आया है-अब लंबी कतारें कम हो गई हैं, गाड़ियां बिना रुके गुजरती हैं, जिससे पेट्रोल-डीजल की बचत और प्रदूषण में कमी हो रही है.

एनएचएआई ने यह भी बताया कि वह अब अपने निर्माण कार्यों में हरियाली, सोलर एनर्जी और कचरा प्रबंधन जैसी टिकाऊ नीतियों को भी प्राथमिकता दे रहा है.इसका मकसद है कि तेज़ विकास के साथ-साथ पर्यावरण पर असर भी कम से कम हो.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

25000 करोड़ की बचत, 155 विवादों का निपटारा... AI से बदल गया NHAI का कामकाज

Read Full Article at Source