सीएस जून रिजल्ट जारी, भूमि और तिथि ने रैंक 1 के साथ किया टॉप

8 hours ago

Last Updated:August 25, 2025, 10:44 IST

ICSI CS June Result 2025 Date: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया आज, 25 अगस्त 2025 को सीएस परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी में है. आईसीएसआई सीएस जून 2025 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर रिलीज किय...और पढ़ें

ICSI CS जून रिजल्ट कुछ घंटों में होगा जारी, icsi.edu पर मिलेगा स्कोरकार्डICSI CS June Result 2025: सीएस जून परीक्षा परिणाम का स्कोरकार्ड icsi.edu पर मिलेगा

नई दिल्ली (ICSI CS June Result 2025 Date). इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) जून सत्र 2025 की कंपनी सेक्रेटरी (CS) परीक्षा का परिणाम जारी करने वाला है. यह रिजल्ट दो चरणों – प्रोफेशनल प्रोग्राम और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के लिए घोषित किया जाएगा. आईसीएसआई सीएस जून 2025 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर चेक किया जा सकेगा. एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (सिलेबस 2022) का रिजल्ट दोपहर 2 बजे से उपलब्ध होगा.

ICSI ने स्पष्ट कर दिया है कि सीएस रिजल्ट और स्कोरकार्ड सिर्फ icsi.edu पर ही चेक किया जा सकेगा. सफल उम्मीदवारों को ऑनलाइन Result-cum-Marks Statement मिलेगा. इसे डाउनलोड करके फ्यूचर रेफरेंस के लिए प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं. सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के लिए केवल ई-मार्कशीट दी जाएगी, जबकि प्रोफेशनल प्रोग्राम पास करने वालों को हार्ड कॉपी भी भेजी जाएगी. अगर किसी उम्मीदवार को 30 दिनों के अंदर मार्कशीट नहीं मिलती है तो वे ICSI को exam@icsi.edu पर मेल कर सकते हैं.

आईसीएसआई सीएस जून 2025 रिजल्ट

आईसीएसआई सीएस एग्जीक्यूटिव जून परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार दिसंबर 2025 में प्रोफेशनल प्रोग्राम की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसकी आवेदन प्रक्रिया 26 अगस्त 2025 से शुरू होगी और परीक्षा 22 से 29 दिसंबर 2025 के बीच होगी. वहीं, प्रोफेशनल प्रोग्राम में पास होने वाले उम्मीदवारों को कंपनी सेक्रेटरी के तौर पर कॉर्पोरेट गवर्नेंस, कंप्लायंस और स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट जैसे रोल्स में करियर बनाने का अवसर मिलेगा. इन परीक्षाओं में फेल होने वाले अभ्यर्थी दिसंबर 2025 में फिर से परीक्षा दे सकेंगे.

आईसीएसआई सीएस जून 2025 रिजल्ट कितने बजे आएगा?

प्रोफेशनल प्रोग्राम: सुबह 11:00 बजे

एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम: दोपहर 2:00 बजे
परिणाम केवल icsi.edu पर ही उपलब्ध होंगे.

आईसीएसआई सीएस जून 2025 रिजल्ट कैसे चेक करें?

आईसीएसआई सीएस जून 2025 रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-

1- ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर विजिट करें.

2- वेबसाइट के होमपेज पर CS Professional Result June 2025 या CS Executive Result June 2025 लिंक पर क्लिक करें.

3- अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर जैसी डिटेल्स एंटर करें.

4- इतना करते ही सीएस रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.

5- स्कोरकार्ड डाउनलोड करके फ्यूचर रेफरेंस के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.

Executive उम्मीदवारों के लिए केवल ई-रिजल्ट उपलब्ध होगा.
Professional उम्मीदवारों को हार्ड कॉपी भी डाक से मिलेगी.

सीएस परीक्षा कब हुई थी?

आईसीएसआई सीएस जून 2025 परीक्षा 1 जून से 10 जून 2025 के बीच आयोजित की गई थी. ये परीक्षाएं अलग-अलग केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में हुई थीं. इनमें देशभर के हजारों अभ्यर्थी शामिल हुए थे. सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल, दोनों स्तरों की परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में हुई थीं. परीक्षा में कंपनी लॉ, गवर्नेंस, टैक्सेशन, सिक्योरिटीज लॉ और कॉर्पोरेट मैनेजमेंट से जुड़े विषय शामिल थे.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 25, 2025, 10:42 IST

homecareer

ICSI CS जून रिजल्ट कुछ घंटों में होगा जारी, icsi.edu पर मिलेगा स्कोरकार्ड

Read Full Article at Source