सलमान, कंगना, अक्षय से लेकर फरहान तक का हरियाणा के इस शहर से 'दिल' का संबंध

5 hours ago

Last Updated:August 25, 2025, 19:48 IST

Indian Railways- सलमान खान, अक्षय कुमार, सन्‍नी देओल, कंगना रनौत से लेकर फरहान अख्‍तर तक का हरियाणा के छोटे शहर रेवाड़ी से संबंध है. ज्‍यादातर लोगों को इसका पता नहीं होगा.

सलमान, कंगना, अक्षय से लेकर फरहान तक का हरियाणा के इस शहर से 'दिल' का संबंधआसपास के लोगों की इन्‍हें देखने के लिए लगती थी खूब भी भीड़.

नई दिल्‍ली. सलमान खान, अक्षय कुमार, कंगना रनौत से लेकर फरहान अख्‍तर तक का देश के बड़े शहरों से संबंध हो सकता है, लेकिन अगर आप से कहा जाए कि इन सभी का संबंध हरियाणा के एक छोटे शहर से है तो आपका चौंकना लाजिमी है. आप इसी सोच में पड़ सकते हैं कि इनका हरियाणा के शहर से संबंध कैसे हो सकता है? लेकिन यह सच है. तो आइए जानते हैं कि यह शहर कौन सा है और किस तरह का संबंध इन सभी सेलीब्रिटी से है?

रेवाड़ी में स्‍टीम इंजन लोको शेड है. यहां पर स्‍टीम इंजनों को संरक्षित करके रखा गया है. यहां 14 विंटेज स्टीम इंजन हैं. इनमें ब्राड गेज और मीटर गेज के इंजन शामिल शामिल हैं. तमाम फिल्‍मों की इन स्‍टीम इंजनों के साथ या तो रेवाड़ी लोको शेड में हुई है. सलमान खान की सुल्‍तान, कंगना की इमरजेंसी, अक्षय कुमार की केसरी, सन्‍नी देओल की गदर एक प्रेम कथा और फरहान अख्‍तर की भाग मिल्‍खा भाग फिल्‍मों की शूटिंग इन स्‍टीम इंजनों के आसपास हुई हैं. कई फिल्‍मों की शूटिंग भले ही यहां न हुई हेा लेकिन लोको शेड के आसपास रेलवे ट्रैक पर इंजनों को दौड़ा कर शूटिंग हुई है. ये स्‍टीम इंजन इन सभी सेलिब्रिटी के दिलों को छूने वाले थे. इसलिए इनका रेवाड़ी लोको शेड से दिल से संबंध है.

यहां लगती थी भीड़

जब इन फिल्‍मों की शूटिंग होती थी तो रेवाड़ी के अलावा आसपास के गांवों और छोटे शहरों के तमाम लोग लोको शेड के आसपास जुटते थे. इतना ही नहीं कई फिल्‍मों में स्‍टीम इंजन लोको शेड के अंदर ही स्‍टेशन बनाया गया है और फिल्‍म की शूटिंग हुई है. लेकिन फिल्‍म देखते समय आपको इस बात की बिल्‍कुल ही अंदाजा नहीं हुआ होगा कि वास्‍तविक स्‍टेशन नहीं था.

इन फिल्‍मों की हुई है शूटिंग

लोको शेड के इंचार्ज राहुल भारद्वाज ने बताया गदर एक प्रेम कथा, गांधी माई फादर, रंग दे बसंती, पार्टिशन, गुरु, लव आज कल, वीर, प्रणायम ( मलयालम फिल्‍म), गैंग्‍स ऑफ वासेपुर, भाग मिल्‍खा भाग, स्‍टाारिंग पोरतवी, ( मलयालम फिल्‍म) जॉनीसर, की एंड का, सुल्‍तान, करीब करीब सिंगल, राइफल मेन जसंवत सिंह रावत, भारत, सुल्‍तान आफ दिल्‍ली, इमरजेंसी, केसरी दो और फ्रीडम एंड मिडनाइट जैसी तमाम चर्चित फिल्‍मों की शूटिंग यहां हो चुकी है.

First Published :

August 25, 2025, 19:48 IST

homeetv-shows

सलमान, कंगना, अक्षय से लेकर फरहान तक का हरियाणा के इस शहर से 'दिल' का संबंध

Read Full Article at Source