सरकार का बड़ा फैसला, अब पुलिस के साथ-साथ RTO भी करेंगे चालान, जानिये

4 hours ago

Last Updated:December 19, 2025, 09:10 IST

Himachal Traffic Rules: हिमाचल प्रदेश में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे समेत कई सड़कों पर इंटेलिजेंट ट्रेफिक मेनेजमेंट सिस्टम के तहत कैमरे लगाए गए हैं और इन कैमरों की मदद से पुलिस चालान काटती है. लेकिन अब आरटीओ को भी सुक्खू सरकार की तरफ से पावर दी गई है और वह भी नियम तोड़ने पर चालान काट सकते हैं.

सरकार का बड़ा फैसला, अब पुलिस के साथ-साथ RTO भी करेंगे चालान, जानियेR_HP_PANNC0335_MANDI_51_19DEC_901_RTO_WILL_DO_ONLINE_CHALLAN_THROUGH_ITMS_AVB_VIRENDER_SCRIPT

शिमला. हिमाचल प्रदेश में अब इंटेलिजेंट ट्रेफिक मेनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के माध्यम से अब सभी आरटीओ कार्यालय भी ऑनलाइन चालान कर सकेंगे. प्रदेश सरकार ने आरटीओ कार्यालयों को आईटीएमएस की एक्सेस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए आरटीओ कार्यालयों और पुलिस के बीच सामंजस्य बैठाया जा रहा है. इससे पहले इन कैमरों की मदद से सिर्फ पुलिस ही चालान काटती थी जबकि आरटीओ कार्यालय के कर्मचारियों को चालान काटने के लिए नाके लगाने पड़ते थे. लेकिन अब आरटीओ कार्यालयों के कर्मचारी भी अपने कार्यालय में बैठकर ही यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर शिकंजा कस सकेंगे.

आरटीओ मंडी नवीन शर्मा ने बताया कि आरटीओ कार्यालयों को आईटीएमएस का एक्सेस देने की प्रक्रिया जारी है. जैसे ही यह एक्सेस मिल जाएगा तो उसके बाद यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्यालय से बैठकर ही शिकंजा कसा जाएगा.

आईटीएमएस से होते हैं अब हर तरह के चालानसड़क पर लगे कैमरों को देखकर लोगों के दिमाग में सिर्फ यही ख्याल आता है कि इससे ओवर स्पीड के ही चालान होते हैं. क्योंकि अधिकतर लोगों को ओवर स्पीड के कारण चालान भुगतना पड़ता है. लेकिन इन कैमरों की मदद से अब बाकी नियमों की अवहेलना के चालान भी होते हैं, जिसमें गाड़ी के कागजात पूरे न होने की स्थिति में भी ऑनलाइन चालान काटे जा रहे हैं. इन कैमरों की मदद से गाड़ी की ऑनलाइन एंट्री होती है जहां पर गाड़ी के सभी कागजात नजर आ जाते हैं. यदि किसी के कागजों में कोई कमी है तो फिर उसी आधार पर उसका चालान होता है. यहां तक कि यह कैमरे बीना सीट बैल्ट के भी ड्राइवर को चेक करके उसका चालान काट देते हैं.

आरटीओ मंडी नवीन शर्मा ने बताया कि पहले सारी चैंकिंग वाहनों को रोककर करनी पड़ती थी लेकिन अब इन कैमरों की मदद से ऑनलाइन ही सबकुछ चैक हो जाता है, जिससे यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर अधिक शिकंजा कसने में मदद मिल रही है.

पुलिस और आरटीओ के बीच सामांजस्य भी जरूरी

आईटीएमएस के चालान की प्रक्रिया के लिए पुलिस और आरटीओ कार्यालयों के बीच सामंजस्य भी जरूरी है. क्योंकि एक ही वाहन का अलग-अलग चालान न कटे, इस पर भी पूरी पारदर्शिता बनाने की दिशा में विभागीय कार्य चल रहा है. इन सभी औपचारिकताओं को जांच-परखने के बाद ही इसे लागू किया जाएगा और इस दिशा में विभागीय कार्य काफी तेज गति से चल रहा है.

About the Author

Vinod Kumar Katwal

Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K...और पढ़ें

Location :

Shimla,Shimla,Himachal Pradesh

First Published :

December 19, 2025, 09:08 IST

Read Full Article at Source