Last Updated:November 21, 2025, 21:47 IST
FICCI’s India Sports Awards 2025 में रिलायंस फाउंडेशन को Best Corporate Promoting Sports – High Performance अवॉर्ड मिला. नीता अंबानी ने अवॉर्ड स्वीकार करते हुए कहा कि आने वाला दशक भारतीय खेलों का ‘गोल्डन एरा’ होगा. उन्होंने इसे मेडल से परे राष्ट्र-निर्माण का मिशन बताया और भारत को ग्लोबल मल्टी-स्पोर्टिंग पावरहाउस बनाने की बात कही.
रिलायंस फाउंडेशन को FICCI’s India Sports Awards 2025 में हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स प्रमोशन का अवॉर्ड मिला.नई दिल्ली: देश में खेलों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में जुटी रिलायंस फाउंडेशन को आज एक और बड़ी उपलब्धि मिली. FICCI’s India Sports Awards 2025 में रिलायंस फाउंडेशन को Best Corporate Promoting Sports – High Performance अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. यह सम्मान न सिर्फ संस्थान की उपलब्धियों को दर्शाता है, बल्कि भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बढ़ती उम्मीदों और सपनों की नई दिशा को भी दिखाता है.
अवॉर्ड मिलने के बाद रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता एम. अंबानी ने जो संदेश दिया, उसने पूरे देश का ध्यान खींच लिया. “सपनों को पंख देने का वक्त आ गया है” इस लाइन के साथ उन्होंने कहा कि आने वाला दशक भारतीय खेलों का सुनहरा समय होगा. उनका संदेश सिर्फ एक भाषण नहीं, बल्कि खेलों के जरिए राष्ट्र-निर्माण की मजबूत घोषणा बन गया.
रिलायंस फाउंडेशन को मिला बड़ा सम्मान
नीता अंबानी के नेतृत्व में रिलायंस फाउंडेशन लगातार भारत के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्कॉलरशिप और हाई-परफॉर्मेंस सपोर्ट दे रहा है. इसी उम्मीद और निरंतर काम को देखते हुए FICCI ने इस साल उन्हें सर्वोच्च कॉर्पोरेट खेल सम्मान से नवाजा. उनके मुताबिक खेल सिर्फ मेडल जीतने का माध्यम नहीं, बल्कि देश के भविष्य को मजबूत बनाने का रास्ता है.
नीता अंबानी का दमदार संदेश
अवॉर्ड स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा, “आने वाला दशक भारतीय खेलों का स्वर्णिम युग होगा. सरकार, कॉरपोरेट, FICCI जैसे संगठनों, हमारे युवा खिलाड़ियों और उनके परिवारों के साथ मिलकर हम भारत को एक सचमुच का वैश्विक मल्टी-स्पोर्टिंग पावरहाउस बनाना चाहते हैं. यह सिर्फ मेडल जीतने की बात नहीं है, यह खेलों के माध्यम से राष्ट्र-निर्माण का संकल्प है.” उनका यह संदेश देश के खेल इकोसिस्टम में नई ऊर्जा लेकर आया है.
क्यों खास है यह उपलब्धि?
रिलायंस फाउंडेशन कई वर्षों से जमीनी स्तर से लेकर उच्च स्तर तक एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम बना रहा है. इस उपलब्धि के पीछे कई कारण हैं-
देश के युवाओं को खेलों में करियर बनाने की नई दिशा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय एथलीटों की बढ़ती उपस्थिति. हाई-परफॉर्मेंस ट्रेनिंग और आधुनिक सुविधाओं की उपलब्धता. भारत को ‘मल्टी-स्पोर्टिंग पावरहाउस’ बनाने की तैयारी.नीता अंबानी का यह संदेश साफ करता है कि आने वाले समय में भारत सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि ओलंपिक, एथलेटिक्स, फुटबॉल, बैडमिंटन और कई खेलों में अपनी मजबूत पहचान बनाने की ओर बढ़ रहा है. सरकार, कॉर्पोरेट और खेल संगठनों के संयुक्त प्रयास से भारत अब ग्लोबल स्पोर्ट्स मैप पर तेजी से उभर रहा है.
रिलायंस फाउंडेशन का यह अवॉर्ड इसी दिशा में नई प्रेरणा है- देश के युवाओं को सपने देखने, उन्हें जीने और उन्हें हासिल करने की प्रेरणा देने वाला कदम.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 21, 2025, 21:47 IST

1 hour ago
