140 MLA मेरे हैं… कर्नाटक में कुर्सी की जंग, DK का दावा, सिद्धारमैया का पलटवार

54 minutes ago

Last Updated:November 21, 2025, 18:24 IST

Karnataka Politics : कर्नाटक कांग्रेस में कैबिनेट रीशफल और सीएम बदलने की अटकलों के बीच DK शिवकुमार ने कहा है कि सभी 140 विधायक उनके हैं. सिद्धारमैया ने साफ किया कि अंतिम फैसला हाईकमान का होगा. दोनों नेताओं के बीच पावर बैलेंस की जंग तेज होती दिख रही है.

140 MLA मेरे हैं… कर्नाटक में कुर्सी की जंग, DK का दावा, सिद्धारमैया का पलटवार'ग्रुप बनाना मेरा काम नहीं, सभी विधायक मेरे साथ' कर्नाटक में CM कुर्सी पर डीके शिवकुमार का विस्फोटक बयान! (File Photo : PTI)

बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के भीतर कैबिनेट रीशफल और मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है. इसी बीच डिप्टी सीएम DK शिवकुमार ने एक आक्रामक बयान देकर पूरी बहस को नए मोड़ पर ला दिया. उन्होंने कहा, ‘मेरे खून में गुटबाजी नहीं है, सभी 140 विधायक मेरे हैं.’ शिवकुमार से पूछा गया कि कई विधायक दिल्ली में खड़गे से मिल रहे हैं, ग्रुपिंग बढ़ रही है और सीएम की कुर्सी को लेकर संदेश क्या है? इस पर उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है, सभी विधायक मंत्री बनना चाहते हैं, इसलिए नेताओं से मिल रहे हैं.

DK शिवकुमार का ‘पावर शो’

DK शिवकुमार ने कहा कि सीएम सिद्धारमैया ने खुद कैबिनेट रीशफल का फैसला किया है और हर विधायक को मंत्री बनने का अधिकार है. उन्होंने कहा:

‘140 में से हर विधायक मंत्री बनने लायक है.’ ‘सीएम 5 साल पूरा करेंगे, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.’ ‘किसी को बुलाया नहीं, वो खुद मिलने जा रहे हैं.’

डीके ने नेताओं की दिल्ली यात्राओं पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि ये मीटिंग्स 2.5 साल से चल रही हैं. ‘कुछ नया नहीं है. अगर और मीटिंग करनी है, कर लें.’ शिवकुमार ने KPCC अध्यक्ष पद छोड़ने के संकेत भी दिए थे, लेकिन अब कह रहे हैं कि वे संगठन के वरिष्ठ नेतृत्व में बने रहेंगे और पार्टी को आगे बढ़ाते रहेंगे.

All 140 MLAs are my MLAs. Making a group is not in my blood.

The CM decided to reshuffle the cabinet. Everyone wants to become a minister, so it is quite natural for them to meet the leadership in Delhi.
It is their right. We can’t stop them and say no.

सिद्धारमैया का पलटवार: ‘हाईकमान सर्वोच्च, हम सबको सुनना होगा’

दूसरी तरफ मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने साफ किया कि कैबिनेट रीशफल का पूरा अधिकार हाईकमान के पास है. उन्होंने कहा कि ‘कैबिनेट में बदलाव का निर्णय हाईकमान करता है.’ मैं, शिवकुमार और हर नेता को हाईकमान की बात माननी होगी. अगला बजट मैं ही पेश करूंगा, मैं पूरा कार्यकाल रहूंगा. इस बयान से साफ है कि सिद्धारमैया भी अपनी पकड़ ढीली नहीं पड़ने देना चाहते. दिल्ली में खड़गे से मुलाकात का ऐलान करके उन्होंने संकेत दे दिया है कि वे भी अगले कदम की तैयारी में हैं.

सियासी हलचल बढ़ती क्यों जा रही है?

कर्नाटक कांग्रेस में दो पावर सेंटर शुरू से मौजूद हैं. सिद्धारमैया का ‘मास आधार’ और शिवकुमार का ‘संगठनात्मक कंट्रोल’. अब पार्टी में प्रदर्शन को लेकर दबाव है. कई विधायक मंत्री बनने को बेताब हैं तो अंदरूनी खींचतान तेज होना तय है.

कांग्रेस हाईकमान फिलहाल दोनों पक्षों को शांत रखने में जुटा है. लेकिन जिस तरीके से विधायक दिल्ली में लाइन लगा रहे हैं, शिवकुमार ‘140 MLA मेरे’ कह रहे हैं और सिद्धारमैया ‘5 साल मैं ही पूरा करूंगा’ बोल रहे हैं, उससे साफ है कि सत्ता की लड़ाई भीतर ही भीतर उबल रही है.

Deepak Verma

दीपक वर्मा न्यूज18 हिंदी (डिजिटल) में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में काम कर रहे हैं. लखनऊ में जन्मे और पले-बढ़े दीपक की जर्नलिज्म जर्नी की शुरुआत प्रिंट मीडिया से हुई थी, लेकिन जल्द ही उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म...और पढ़ें

दीपक वर्मा न्यूज18 हिंदी (डिजिटल) में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में काम कर रहे हैं. लखनऊ में जन्मे और पले-बढ़े दीपक की जर्नलिज्म जर्नी की शुरुआत प्रिंट मीडिया से हुई थी, लेकिन जल्द ही उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Bengaluru,Bengaluru,Karnataka

First Published :

November 21, 2025, 18:24 IST

homenation

140 MLA मेरे हैं… कर्नाटक में कुर्सी की जंग, DK का दावा, सिद्धारमैया का पलटवार

Read Full Article at Source