Jamui Singarpur Village Naming History: बिहार के जमुई जिले में एक ऐसा गांव है. जिसका नामकरण किसी आशीर्वाद से नहीं बल्कि एक राजा की 'सनक' और एक लड़की के 'इन्कार' की कोख से हुआ है. जिला मुख्यालय से महज 4 किमी दूर स्थित सिंगारपुर गांव की कहानी आपको हैरान कर देगी. रियासत काल में खैरा स्टेट के राजा एक साधारण ग्रामीण लड़की की सुंदरता पर मोहित हो गए थे. राजा ने उसे महल ले जाने का आदेश दिया. लेकिन स्वाभिमानी परिजनों ने इनकार कर दिया. गुस्से में पागल राजा ने हाथियों से लड़की का घर जमींदोज करवा दिया. बात यहीं नहीं रुकी. पूरे गांव पर एक अजीबोगरीब अतिरिक्त टैक्स थोप दिया गया. ग्रामीणों को दंड स्वरूप चांदी की मुद्राएं देनी पड़ती थीं. कहा जाता है कि इस वसूली गई भारी रकम से महल की रानी का 'श्रृंगार' किया जाता था. इसी अपमानजनक टैक्स की वजह से गांव का नाम श्रृंगारपुर पड़ा, जो कालांतर में बदलकर सिंगारपुर हो गया. आज भी यह गांव राजा की उस जिद और ग्रामीणों के संघर्ष की गवाही देता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। बिहार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें |

1 hour ago

