मलाल को बनाया मिसाल! मिलिए बेगूसराय की 'बनाना लेडी' मीना देवी से, केला बागवानी से बनीं 'लखपति'

1 hour ago

homevideos

मिलिए बेगूसराय की 'बनाना लेडी' मीना देवी से, केला बागवानी से बनीं 'लखपति'

X

title=

मिलिए बेगूसराय की 'बनाना लेडी' मीना देवी से, केला बागवानी से बनीं 'लखपति'

arw img

Success Story Of Begusari Meena Devi: बेगूसराय के गढ़पुरा की मीना देवी आज उन महिलाओं के लिए मिसाल हैं जो संघर्ष को सफलता में बदलना जानती हैं. 56 वर्ष की उम्र में जहां लोग आराम की सोचते हैं, मीना देवी ने पारंपरिक खेती छोड़ केला बागवानी को अपनाकर खुद को 'लखपति किसान' बनाया है. उनकी सफलता की कहानी एक मलाल से शुरू हुई. छठ पर्व के दौरान दुकानदारों ने समय पर केला देने से मना कर दिया. जिसे मीना देवी ने चुनौती के रूप में लिया. साहूकारों से कर्ज लेकर वे भागलपुर गईं और G-9 वैरायटी के टिशू कल्चर पौधे लाकर तीन बीघे में बागवानी शुरू की. आज वे अपने दम पर सालाना 4 लाख रुपये तक की कमाई कर रही हैं. हाथ में हसिया लिए वे खुद खेतों की देखभाल और कटाई करती हैं. मीना देवी की यह 'सक्सेस स्टोरी' साबित करती है कि खेती केवल पेट पालने का साधन नहीं, बल्कि स्वावलंबन का एक सशक्त माध्यम है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव रिजल्ट 2026 यहां देखें|

Read Full Article at Source