नितिन नवीन के चीफ बनते ही भाजपा को मिला नया पार्टनर, NDA का साथी बनी दिनाकरन की पार्टी

1 hour ago

Last Updated:January 21, 2026, 11:43 IST

Nitin Nabin News: तमिलनाडु की सियासत में बड़ी हलचल हुई है. टीटीवी दिनाकरण ने घोषणा की है कि एएमएमके फिर से एनडीए में शामिल हो गई है. इसका उद्देश्य 2026 के चुनाव से पहले तमिलनाडु में डीएमके को हराना है. नितिन नवीन के भाजपा चीफ बनते ही एनडीए का कुनबा और मजबूत हुआ है.

नितिन नवीन के चीफ बनते ही BJP को मिला नया पार्टनर, NDA का साथी बनी यह पार्टीनितिन नबीन ने मंगलवार को भाजपा के अध्यक्ष का पद संभाल लिया.

AMMK Joins NDA: नितिन नवीन के चीफ बनते ही भाजपा को साउथ में एक पार्टनर मिल गया है. जी हां, तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए का कुनबा और मजबूत हो गया है. टीटीवी दिनाकरण की एएमएमके ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में वापसी कर ली है. नितिन नवीन के भाजपा चीफ बनते ही पार्टी को तमिनलाडु में यह खुशखबरी मिली है.

अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (एएमएमके) के महासचिव टीटीवी दिनाकरण ने बुधवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में फिर से शामिल होने का फैसला किया है, जिससे तमिलनाडु में 2026 विधानसभा चुनाव से पहले एक नया राजनीतिक समीकरण बन गया है. यह घोषणा ऐसे समय में आई है,  जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जनवरी को चेन्नई के पास एनडीए के चुनावी अभियान की शुरुआत करने वाले हैं.

चेन्नई में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिनाकरण ने इस फैसले को एक रणनीतिक कदम बताया, जिसका उद्देश्य राज्य में सत्तारूढ़ डीएमके को हराना और स्थिर शासन सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा, ‘हम उस गठबंधन को समर्थन देने जा रहे हैं जो डीएमके को हराएगा.’ पिछली राजनीतिक मतभेदों को पीछे छोड़ने की जरूरत पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, ‘हमें अतीत के बारे में नहीं सोचना चाहिए और तमिलनाडु की जनता को परेशान नहीं होने देना चाहिए.’

एनडीए में वापसी को ‘एक नई शुरुआत’ बताते हुए एएमएमके नेता ने कहा कि राजनीति में समझौता जरूरी है. उन्होंने कहा, ‘समझौता करने में कोई बुराई नहीं है. यह एक नई शुरुआत है और हम तमिलनाडु में नया शासन बनाने की कोशिश करेंगे. हम इसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.’

पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की विरासत का जिक्र करते हुए दिनाकरण ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘मैं सिर्फ एक बात कहना चाहता हूं, जो लोग बलिदान करते हैं वे कभी हारते नहीं हैं. अम्मा के सच्चे अनुयायी के रूप में हम सब एकजुट होकर शासन बनाएंगे.’ इससे पहले दिनाकरण ने पुष्टि की कि उनकी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से सुबह 11 बजे मुलाकात तय है, जिससे एनडीए में उनकी औपचारिक वापसी की पुष्टि होती है. बाद में उन्हें गोयल से मिलने जाते हुए देखा गया.

एक दिन पहले खबरें आई थीं कि दिनाकरण एनडीए में फिर से शामिल होने वाले हैं और 23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित रैली में हिस्सा लेंगे. उस रिपोर्ट के अनुसार, दिनाकरण की वापसी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा राजनीतिक बदलाव है.

2024 लोकसभा चुनाव में एएमएमके महासचिव एनडीए का हिस्सा थे, लेकिन बाद में जब एनडीए ने एआईएडीएमके महासचिव एडाप्पाडी के पलानीस्वामी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया, तो दिनाकरण ने गठबंधन छोड़ दिया. उस समय दिनाकरण ने पलानीस्वामी के नेतृत्व वाले किसी भी गठबंधन का विरोध किया था और सार्वजनिक रूप से कहा था कि वह ऐसे किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेंगे.

एनडीए से बाहर होने के बाद दिनाकरण ने अन्य राजनीतिक विकल्प तलाशे और अभिनेता विजय की तमिलगा वेत्त्री कड़गम (टीवीके) से बातचीत की खबरें आई थीं. हालांकि, ये प्रयास किसी औपचारिक गठबंधन में नहीं बदल सके, जिससे एएमएमके कुछ समय के लिए किसी बड़े गठबंधन से बाहर रही. बाद में नई दिल्ली में दिनाकरण और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात के बाद एनडीए में वापसी का रास्ता साफ हुआ, जिसमें शाह ने उन्हें गठबंधन में फिर से शामिल होने का निमंत्रण दिया.

About the Author

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

First Published :

January 21, 2026, 11:37 IST

homenation

नितिन नवीन के चीफ बनते ही BJP को मिला नया पार्टनर, NDA का साथी बनी यह पार्टी

Read Full Article at Source