Krishi News: पूर्वांचल में रबी फसलों के सर्वाधिक उत्पादन के लिए जौनपुर जिला जाना जाता है. कृषि विभाग के अनुसार जिले में रबी की बुवाई लगभग पूरी हो चुकी है और गेहूं की औसत उत्पादकता 43.46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर दर्ज की गई है जो मंडल में सबसे अधिक है. कृषि विभाग किसानों को समय-समय पर बुवाई, खाद-बीज प्रबंधन और रखरखाव को लेकर जागरूक कर रहा है. ताकि कम लागत में अधिक मुनाफा मिल सके. कृषि विभाग के उप परियोजना निदेशक (आत्मा) डॉ. रमेश चंद्र यादव ने बताया कि आत्मा योजना के तहत सब्सिडी पर मल्टी क्रॉप प्लांटर और कस्टम हायरिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. इससे बीज व खाद की बचत होती है, जड़ों का विकास बेहतर होता है और फसल गिरती नहीं. विभाग किसानों से कृषि कैंपों में भाग लेकर नई तकनीक अपनाने की अपील कर रहा है.
Krishi Tips: किसान बनेंगे मालामाल, रबी फसलों से बढ़ेगा मुनाफा; बस जान लें सही तरीका
1 hour ago
- Homepage
- News in Hindi
- Krishi Tips: किसान बनेंगे मालामाल, रबी फसलों से बढ़ेगा मुनाफा; बस जान लें सही तरीका


