श्रीलंका त्रासदी पर PAK की एयरस्‍पेस वाली नौटंकी, भारत ने अक्‍ल लगा दी ठिकाने

1 hour ago

Last Updated:December 02, 2025, 00:01 IST

Pakistan News: श्रीलंका इस वक्‍त तूफान की त्रास्‍दी छेल रहा है. भारतीय सेना उनकी हर संभव मदद कर रही है. इसी बीच पाकिस्‍तान की तरफ से इंडियन एयरस्‍पेस का इंस्‍तेमाल करते हुए श्रीलंका में मदद पहुंचाने का आग्रह भारत से किया. भारत ने कुछ घंटों में ही पाकिस्‍तान के प्‍लेन को आने की इजाजत दे दी. फिर भी पाक मीडिया इसे लेकर बेवजह झूठ फैला रहा है.

श्रीलंका त्रासदी पर PAK की एयरस्‍पेस वाली नौटंकी, भारत ने अक्‍ल लगा दी ठिकानेभारत ने अपना रुख साफ किया.

आकाश में उड़ान भी अब राजनीति से जकड़ी है, सत्य और अफवाह का फर्क समझना जरूरी है. सोमवार को भारत ने पाकिस्तान मीडिया में फैल रही खबरों को पूरी तरह गलत और भ्रामक करार दिया, जिसमें दावा किया गया था कि भारत ने पाकिस्तान को श्रीलंका में बाढ़ पीड़ितों तक मदद पहुंचाने के लिए एयरस्‍पेस में आने की अनुमति देने से इनकार कर दिया. भारतीय अधिकारियों ने इसे फेक न्यूज फैलाने का नया प्रयास बताया.

चार घंटे में ही दे दी मंजूरी
सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने 1 दिसंबर 2025 को लगभग 1 बजे भारत से अपने विमान को उसी दिन भारतीय हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति देने का अनुरोध किया ताकि वे श्रीलंका में बाढ़ पीड़ितों के लिए मानवीय सहायता पहुंचा सकें. भारत ने इस अनुरोध को मात्र चार घंटे के अल्प समय में प्रक्रिया पूरी कर 5.30 बजे  औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी. इसके बावजूद पाकिस्तानी मीडिया ने रिपोर्ट किया कि भारत ने अनुमति नहीं दी जिससे मदद पहुंचने में देरी हुई. भारत ने स्पष्ट किया कि निर्णय केवल मानवीय कारणों से लिया गया और इसके पीछे कोई राजनीतिक विचारधारा नहीं थी.

पाकिस्‍तान पैदा कर रहा भ्रम की स्थिति
इसके अलावा भारत ने कहा कि पाकिस्तानी मीडिया बार-बार अफवाहें फैलाकर भ्रम की स्थिति पैदा करता रहा है, जैसे हाल ही में ऑक्सफोर्ड यूनियन में भारत की भागीदारी के बारे में गलत रिपोर्ट. भारत ने दोहराया कि हवाई क्षेत्र प्रबंधन पूरी तरह पेशेवर, नियम आधारित और वैश्विक एविएशन मानकों के अनुरूप है. किसी भी ओवरफ्लाइट या ट्रांजिट अनुमति की जांच अंतरराष्ट्रीय प्रक्रियाओं, ऑपरेशनल नियम और सुरक्षा मूल्यांकन के आधार पर की जाती है, न कि राजनीतिक दबाव में. इस घटना ने एक बार फिर पाक मीडिया में फैल रही झूठी खबरों और मनगढ़ंत दावों की परंपरा को उजागर किया. भारतीय पक्ष ने स्पष्ट किया कि मदद पहुंचाने में कोई बाधा नहीं आई और मानवीय सहायता समय पर दी गई.

About the Author

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

First Published :

December 02, 2025, 00:01 IST

homenation

श्रीलंका त्रासदी पर PAK की एयरस्‍पेस वाली नौटंकी, भारत ने अक्‍ल लगा दी ठिकाने

Read Full Article at Source