शोपियां में सुबह-सुबह एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 3 पाकिस्तानी आतंकी किए ढेर

1 hour ago

Last Updated:May 13, 2025, 12:07 IST

J&K Shopian Terrorist Encounter: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षा बलों ने इलाकों को घेर रखा है और भीषण गोलीबारी जारी है. सुरक्षाबलों ने शोपियां के कई इलाकों में प...और पढ़ें

शोपियां में सुबह-सुबह एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 3 पाकिस्तानी आतंकी किए ढेर

सुरक्षाबलों ने यहां शोपियां जिले के कई इलाकों में पोस्टर भी लगाए हैं, जिसमें पहलगाम के आतंकियों पर 20 लाख रुपये का इनाम रखा गया है. (फाइल - PTI)

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. यहां आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच सुबह-सुबह मुठभेड़ हो गई. सरक्षाबलों ने पूरे इलाकों को घेर लिया है और भीषण गोलीबारी के बाद तीन आतंकियों को मार गिराया. माना जा रहा है कि ये सभी आतंकी पाकिस्तानी हैं, जो कश्मीर में पिघलती बर्फ का फायदा उठाकर भारत में दाखिल हुए हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के शोपियां के शुकरू केलर इलाके में मंगलवार को तीन से चार आतंकी देखे गए. खबर मिलते ही सुरक्षाबल के जवान वहां पहुंच गए और पूरे इलाके को घेर लिया. खुद को घिरा हुआ देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने भी जवाब दिया.

सूत्रों के अनुसार, तीनों आतंकियों को मार गिराया गया है. सूत्र के मुताबिक, इनमें से एक आतंकी शाहिद अहमद कुट्टे है, जिसका घर पहलगाम हमले के बाद तोड़ दिया गया था. कुट्टे लश्कर के प्रॉक्सी ग्रुप टीआरएफ से जुड़ा हुआ है. हालांकि अभी सेना की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

पहलगाम के आतंकियों पर 20 लाख इनाम

पहलगाम में हुए हिन्दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद सुरक्षाबलों लगातार ही इन आतंकियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. इस दौरान आतंकियों के ठिकानों को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे भी हुए. इस बीच सुरक्षाबलों ने यहां कई इलाके में पहलगाम के आतंकियों के पोस्टर भी लगाए हैं. इसमें आतंकियों की सूचना देने वाले को 20 लाख का इनाम देने का ऐलान किया गया है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 पर्यटकों का नरसंहार कर दिया था. यहां बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी थी, जिसमें से अधिकतर हिन्दू धर्म से थे. इस आतंकी हमले को लेकर देशभर में खूब गुस्सा था. इस आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने भी ऑपेरशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान और PoK में कई टेरर कैंप्स को तबाह कर दिया.

authorimg

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Srinagar,Jammu and Kashmir

homenation

शोपियां में सुबह-सुबह एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 3 पाकिस्तानी आतंकी किए ढेर

Read Full Article at Source