Last Updated:May 13, 2025, 13:04 IST
Pandoh Bypass: हिमाचल प्रदेश के पंडोह बाजार को बाइपास करने की योजना पर काम चल रहा है. फोरलेन पर 900 मीटर की टनल और साढ़े तीन किमी लंबा बाईपास बनेगा.

पंडोह बाजार को बाईपास करने की योजना अभी तक सिरे नहीं चढ़ पाई है.
मंडी. हिमाचल प्रदेश में कीतरपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत हर प्रमुख शहर और कस्बे को बाइपास किया गया है. हालांकि, पंडोह बाजार को बाईपास करने की योजना अभी तक सिरे नहीं चढ़ पाई है. इस बाइपास प्रोजेक्ट में कई बदलाव करने के बाद अब एनएचएआई ने इसकी फाइनल एलाइनमेंट मंत्रालय को भेज दी है, जहां से इसे मंजूरी मिलने का इंतजार है. फाइनल एलाइनमेंट के अनुसार पंडोह बाईपास की लंबाई साढ़े तीन किलोमीटर की होगी और यहां पर 900 मीटर की एक टनल भी बनाई जाएगी. यह टनल पंडोह डैम को बाईपास करेगी. यहां सफर करने वालों को भविष्य में पंडोह डैम के दीदार नहीं हो सकेंगे.
गौरतलब बै कि वर्ष 2023 की आपदा के दौरान इस प्रोजेक्ट को भारी नुकसान पहुंचा था जिसके बाद मंत्रालय ने पंडोह बाईपास में कई बदलाव करने के सुझाव दिए थे. एनएचएआई ने इनपर कार्य करते हुए अब इसकी फाइनल एलाइनमेंट को मंजूरी के लिए भेज है. वहीं, मंडी से पंडोह के बीच भी चार मील से सात मील के बीच फोरलेन के अधिकतर कार्य को रोक दिया गया है. यहां पर भी टनल की प्रपोजल तैयार की जा रही है. एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरूण चारी ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पंडोह बाईपास की मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी करके कार्य शुरू कर दिया जाएगा. एनएचएआई का यही प्रसास रहेगा कि इस कार्य को भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए.
पंडोह डैम की सुरक्षा के चलते भी किया गया है बदलाव
दरअसल, पंडोह बाईपास का कार्य केएमसी कंपनी को दे दिया गया था, जोकि नागचला से पंडोह तक का कार्य कर रही है. पंडोह डैम के पास से यह फोरलेन ओपन रोड़ के तहत ही बनाया जा रहा था. लेकिन बाद में बीबीएमबी प्रबंधन की तरफ से इस पर आपत्ति जताने के बाद यहां पर टनल का प्रस्ताव बनाया गया. इसके साथ ही इसमें और भी कई तरह के बदलाव किए गए, जिसके चलते इसकी फाइलन एलाइनमेंट बनने में लंबा समय लग गया. हालांकि कीतरपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट का 70 प्रतिशत भाग यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है लेकिन पंडोह बाईपास का कार्य अभी शुरू होना बाकी है.
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Mandi,Himachal Pradesh