Last Updated:April 28, 2025, 10:28 IST
Airport News: दुबई से आया शख्स अपने साथ मखमली कपड़े में एक ऐसी चीज लेकर आया था, जिसे देखने के बाद अफसरों की आंखें थम गईं. इसी चीज की वजह से यह पैसेंजर गिरफ्तार होकर सलाखों के पीछे पहुंच गया.

(एआई द्वारा तैयार की गई प्रतीकात्मक तस्वीर)
हाइलाइट्स
दुबई से आया था शेख से अंजाद वाला यह शख्सराजस्थान के जयपुर का रहने वाला है यह शख्सअपने साथ दुबई से लेकर आया था करोड़ों का राजAirport News: दुबई से आए इस शख्स का अंदाज किसी रईस शेख से कम नहीं था. बात इसके कपड़ों की करें या फिर उसके चहेरे से टकपते गुरूर की, उसकी रईसी को दर्शाने के लिए काफी था. यह शख्स दुबई से अकेले हिंदुस्तान नहीं आया था, बल्कि मखमली कपड़ों में छिपाकर अपनी ‘किस्तम’ भी साथ लाया था. किस्मत भी ऐसी कि जिसकी भी निगाह पड़े, उसी पर टिक कर रह जाए.
दरअसल, यह मामला दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. खाड़ी देश से आई स्पाइस जेट की फ्लाइट के पैसेंजर्स अपना बैगेज लेकर एक-एक कर एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे. तभी एयर इंटेलिजेंस यूनिट की निगाह एक शख्स पर पड़ी, जिसका अंदाज बिल्कुल शेखों जैसा था. यह शख्स अपने सामान के साथ तेजी से टर्मिनल थ्री के एग्जिट गेट की तरफ बढ़ रहा था.
यह भी पढ़ें: चुपके-चुपके शादीशुदा महिला से मिला युवक, चेहरा देख पति के पैरों तले खिसकी जमीन, सच जान पुलिस के भी उड़े होश
इसी बीच, इस शख्स को देखते ही कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) अफसरों के मन में आशंकाओं के बादल मडराने लगे. इन्हीं आशंकाओं के चलते इस शख्स को कस्टम ग्रीन चैनल पर जांच के इरादे से रोक लिया गया. इस शख्स के पास मौजूद बैगेज का एक्स-रे कराया गया. वहीं एक्सरे की इमेज देखते ही एआईयू अफसरों की आंखों में चमक आ गई.
आखिर में वही निकला, जिस चीज की एआईयू को आशंका थी. दरअसल, इस शख्स के बैगेज से एक मामूली बॉक्स निकला, जिसके भीतर मखमली कपड़े से बना एक पाउच था. इस पाउच के भीतर गोल्ड के दो बार रखे हुए थे. प्रत्येक गोल्ड बार का वजन करीब एक किलो था. गोल्ड बार को अपने कब्जे में ले लिया. बरामद गोल्ड बार की कीमत करीब 1.91 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: 7 मई तक कैंसिल रहेंगी ये फ्लाइट्स, एयर स्पेस क्लोजर को लेकर IndiGo-Air India उठाया कदम, बताया पूरा प्लान
एडिशनल कमिश्नर ऑफ कस्टम मयूषा गोयल के अनुसार, गिरफ्तार किए गए शख्स की उम्र करीब 40 वर्ष है. वह मूल रूप से राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है. वह स्पाइस जेट की दुबई से आने वाली फ्लाइट एसजी-06 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था. कस्टम ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गोल्ड बार जब्त कर लिए हैं और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
First Published :
April 28, 2025, 10:28 IST