Last Updated:September 11, 2025, 17:14 IST
Karnataka: मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु के शिवाजीनगर मेट्रो स्टेशन का नाम सेंट मैरी पर रखने की सिफारिश की. BJP ने इसे शिवाजी महाराज का अपमान बताया, तो महाराष्ट्र से भी विरोध उठा.

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु का शिवाजीनगर इन दिनों विवादों में है. वजह है वहां बनने वाले नए मेट्रो स्टेशन का नाम. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हाल ही में सेंट मैरी बेसिलिका के एक कार्यक्रम में कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार को सिफारिश भेजी है कि स्टेशन का नाम सेंट मैरी के नाम पर रखा जाए.
बस फिर क्या था, बीजेपी ने इस पर जोरदार हमला बोला. पार्टी का आरोप है कि कांग्रेस शिवाजी महाराज का अपमान कर रही है और यह सब तुष्टिकरण की राजनीति के तहत हो रहा है. महाराष्ट्र से भी इसका तीखा विरोध सुनाई दिया. खुद राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बयान दिया कि यह छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान है और उन्होंने प्रार्थना की कि ‘भगवान सिद्धारमैया को समझ दें.‘
कर्नाटक में बीजेपी नेता चालवाड़ी नारायण स्वामी ने कहा कि क्या कांग्रेस शिवाजीनगर का नाम मिटाना चाहती है? उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति के कारण ही कांग्रेस का हाल खराब हुआ और अब भी वही रास्ता अपनाया जा रहा है.
महाराष्ट्र बीजेपी की नेता चित्रा वाघ ने भी कांग्रेस को घेरा. उनका कहना था कि कांग्रेस की ‘शिवाजी महाराज के प्रति नफरत’ अब खुलकर सामने आ गई है. उन्होंने पूछा कि क्या महाराष्ट्र कांग्रेस इस मुद्दे पर अपनी स्थिति साफ करेगी या चुप रहेगी.
हालांकि इस बीच शिवसेना (UBT), जो महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी है, उसने कहा कि वे सिद्धारमैया को पत्र लिखकर स्टेशन का नाम छत्रपति शिवाजी के नाम पर रखने की मांग करेंगे. पार्टी प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि जनता की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए और राजनीति से बचना चाहिए. उन्होंने यह भी तंज कसा कि बीजेपी को शिवाजी महाराज पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, क्योंकि अरब सागर में बनने वाली शिवाजी की मूर्ति का काम आज तक अटका पड़ा है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Bengaluru,Bengaluru,Karnataka
First Published :
September 11, 2025, 17:14 IST