Last Updated:August 25, 2025, 21:59 IST
Mysuru Girlfriend Murder Case: मैसूरु के सलीग्राम में सिद्धराजू ने शादी से इनकार पर दार्शिता की होटल में विस्फोटक से हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, फॉरेंसिक जांच जारी है. पुलिस के मुताबिक महिला प...और पढ़ें

मैसूर गर्लफ्रेंड हत्याकांड: कर्नाटक के मैसूरु जिले से एक खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया. यहां एक युवक अपनी प्रेमिका को होटल रूम में लेकर पहुंचा और जब उसने शादी से इनकार किया तो युवक ने बेरहमी की सारी हदें पार कर दीं. आरोप है कि उसने महिला के मुंह में जबरन जेलटिन स्टिक डाल दी और फिर धमाका कर उसकी जान ले ली. यह सनसनीखेज घटना 23 अगस्त को सलीग्राम कस्बे के एक लॉज में हुई. मृतका की पहचान 20 वर्षीय दार्शिता के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दार्शिता की पहले से शादी हो चुकी थी और उसका पति केरल में नौकरी करता है.
पति-पत्नी की तरह होटल में एंट्री
वहीं आरोपी सिद्धराजू बेट्टदापुरा गांव का रहने वाला है और एक हार्डवेयर दुकान में काम करता है. वो लंबे समय से महिला के पीछे पड़ा था. जब युवती ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया, तो उसने हत्या की साजिश रच डाली. लॉज मैनेजर ने बताया कि दोनों दोपहर करीब 2 बजे होटल पहुंचे और खुद को पति-पत्नी बताकर कमरा लिया. थोड़ी देर बाद सिद्धराजू बाहर निकला और खाने का इंतजाम करने की बात कहकर लौट आया.
‘कमरे का दरवाजा नहीं खुला रहा’
इसके बाद अचानक उसने हड़बड़ी में स्टाफ को बुलाया और कहा कि कमरे का दरवाजा नहीं खुल रहा है. जब होटल कर्मचारियों ने दरवाजा काटकर खोला, तो अंदर का नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए. दार्शिता खून से लथपथ हालत में बिस्तर के पास पड़ी थी और उसका चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत था. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जांच में मौके से दो मीटर लंबी बिजली की तार और कुछ संदिग्ध सामग्री बरामद हुई है.
मुंह में विस्फोट करने का शक
शुरुआती जांच में शक जताया जा रहा है कि आरोपी ने महिला के मुंह में विस्फोटक जैसा कोई पदार्थ डालकर धमाका किया. हालांकि, अभी तक फॉरेंसिक टीम ने इसे कंफर्म नहीं किया है कि वाकई ‘जेलटिन स्टिक’ का इस्तेमाल हुआ या किसी इलेक्ट्रिक डिवाइस का. हत्या के बाद आरोपी ने शव को उठाकर बाहर ले जाने की कोशिश की, लेकिन होटल स्टाफ ने उसे रोक लिया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके से ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
प्यार ठुकराने का जुनून
मैसूरु के एसपी एन. विश्वनर्धन ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हत्या में इस्तेमाल हथियार या विस्फोटक का खुलासा फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही होगा. लेकिन इस पूरी वारदात ने साफ कर दिया है कि प्यार में ठुकराने पर जुनून जब जुनून से आगे निकलता है, तो वह खतरनाक जुनून बन जाता है.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 25, 2025, 21:51 IST