US action against Venezuela: अमेरिका द्वारा वेनेजुएला में की गई सैन्य कार्रवाई के बाद वहां की राजनीति और अंतरराष्ट्रीय माहौल में हलचल तेज हो गई है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान पर अब सफाई सामने आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका वेनेजुएला को चलाने का काम करेगा. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इस बयान पर यू-टर्न लेते हुए कहा कि राष्ट्रपति ने सभी ऑप्शन खुले रखे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अमेरिका फिलहाल देश पर कब्जा कर रहा है.
वेनेजुएला में अमेरिकी कब्जा?
सीबीएस न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में रुबियो से पूछा गया कि क्या वेनेजुएला में इस समय अमेरिकी कब्जा है. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि राष्ट्रपति के पास हर स्थिति में ऑप्शन चुनने का अधिकार होता है. उन्होंने बताया कि अमेरिका का संविधान राष्ट्रपति को यह ताकत देता है कि वह देश के खिलाफ किसी भी तात्कालिक और गंभीर खतरे पर कार्रवाई कर सके. रुबियो के मुताबिक, मौजूदा कदम वेनेजुएला सरकार पर दबाव बनाने के लिए हैं, उस देश पर शासन करने के उनका कोई विचार नहीं है.

14 hours ago
