NIA से आया इस आईपीएस को बुलावा! बिहार में संभाल रहे थे एसटीएफ की जिम्मेदारी

1 day ago

Last Updated:January 05, 2026, 18:11 IST

Vinay Kumar IPS: बिहार के वरिष्ठ और चर्चित आईपीएस अधिकारी विनय कुमार का एनआईए से बुलावा आया है. उन्हें नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी में डिप्यूटेशन के आधार पर इंस्पेक्टर जनरल यानी आईजी के पद पर नियुक्त किया गया है. आपको बता दें कि फिलहाल, आईपीएस विनय बिहार में आईजी मुख्यालय के पद पर तैनात हैं.

NIA से आया इस आईपीएस को बुलावा! बिहार में संभाल रहे थे एसटीएफ की जिम्मेदारी

पटना. बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार को केंद्र सरकार ने एक अहम जिम्मेदारी सौंपी है. वर्तमान में बिहार पुलिस में स्पेशल टास्क फोर्स के इंस्पेक्टर जनरल यानी आईजी के रूप में ऑपरेशन की कमान संभाल रहे विनय कुमार को अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए में आईजी नियुक्त किया गया है. वे जल्द ही एनआईए में अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे. इसे उनके लंबे, प्रभावी और भरोसेमंद सेवा रिकॉर्ड का बड़ा सम्मान माना जा रहा है. आपको दें कि पिछले दिनों ही इन्हें केंद्र सरकार द्वारा इंपैनल किया गया था.

2004 बैच के आईपीएस हैं विनय कुमार 
2004 बैच के आईपीएस विनय कुमार बिहार पुलिस के उन वरिष्ठ अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने करियर के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में निर्णायक भूमिका निभाई है. उनकी पहचान एक सख्त, अनुशासित और रणनीतिक सोच रखने वाले अधिकारी के रूप में होती है. वे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी सटीक फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं.

1973 में जन्मे हैं विनय कुमार 
विनय कुमार का जन्म वर्ष 1973 में हुआ था और वे पटना जिले के निवासी हैं. भारतीय पुलिस सेवा में चयन के बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फील्ड पोस्टिंग से की. शुरुआती दौर में उन्होंने जमीनी स्तर पर पुलिसिंग का अनुभव हासिल किया. इस दौरान अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था के मामलों में उनकी मजबूत पकड़ बनी. एक युवा अधिकारी के तौर पर ही उन्होंने अपनी कार्यशैली और नेतृत्व क्षमता से पहचान बना ली थी. अपने सेवा काल में वे एसपी और डीआईजी जैसे अहम पदों पर रह चुके हैं. इस दौरान उन्होंने नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था संभालने से लेकर संगठित अपराध और संवेदनशील कानून-व्यवस्था से जुड़े मामलों को प्रभावी ढंग से निपटाया. कई कठिन अभियानों में उनकी रणनीति और नेतृत्व की सराहना की गई.

फिलहाल एसटीएफ का कर रहे नेतृत्व 
वर्तमान में बिहार एसटीएफ के आईजी के रूप में विनय कुमार संगठित अपराध, माफिया नेटवर्क, कुख्यात अपराधियों और गंभीर आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियानों की निगरानी कर रहे हैं. 2024 दिसंबर से उनके नेतृत्व में एसटीएफ ने कई बड़े ऑपरेशन अंजाम दिए. इनके अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और एनकाउंटर भी शामिल रहे. इसी क्रम में अब उन्हें एनआईए जैसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण केंद्रीय जांच एजेंसी में आईजी की जिम्मेदारी दी गई है. बिहार सरकार से एनओसी मिलते ही वो केंद्रीय डेप्युटेशन पर चले जाएंगे.

इस कतार में अभी और हैं आईपीएस 
सिर्फ विनय कुमार ही नहीं, बिहार के करीब 16 आईपीएस आने वाले दिनों में केंद्रीय डेप्युटेशन पर जा सकते हैं. इसमें 1996 बैच से लेकर 2004 बैच तक के कई दिग्गज अधिकारी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, राकेश राठी, पी. कन्नन, अमृत राज, के.एस. अनुपम, राजीव मिश्रा और आशीष भारती जैसे अधिकारी भी केंद्रीय डेप्युटेशन पर जा सकते हैं.

About the Author

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें

First Published :

January 05, 2026, 18:11 IST

homebihar

NIA से आया इस आईपीएस को बुलावा! बिहार में संभाल रहे थे एसटीएफ की जिम्मेदारी

Read Full Article at Source