Last Updated:September 11, 2025, 14:58 IST
हमीरपुर में चंदन तस्करी बढ़ी, प्रदीप ठाकुर का 22 साल पुराना चंदन का पेड़ रात में काटा गया. डीएफओ अंकित सिंह ने जांच और रात में पेट्रोलिंग के निर्देश दिए हैं.

हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर शहर में लगातार चंदन तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. बीते सप्ताह भी हमीरपुर में चंदन तस्करों ने चंदन के चार पेड़ काट डाले हैं. ऐसे में ये पुष्पा कौन है, सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है.
अब हमीरपुर के वार्ड नंबर-10 में बुधवार रात 1 बजे के आसपास 22 वर्ष पुराना चंदन का पेड़ काटकर तस्कर चुरा कर ले गए हैं. मालिक प्रदीप ठाकुर का चंदन का पेड़ तस्करों ने बड़ी होशियारी के साथ काटा, ताकि घर के लोगों को इस बारे में कोई भी भनक न लगे.
गुरुवार सुबह प्रदीप ठाकुर ने जब चंदन का पेड़ कटा हुआ पाया तो वह अचंभित रह गए. फिर इसकी शिकायत उन्होंने 112 नंबर पर की. गौरतलब है कि हमीरपुर शहर में लगातार चंदन के पेड़ों को काटने की घटनाएं सामने आ रही है. वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि क्षेत्र में लगातार चंदन के पेड़ कट रहे हैं और तस्करों को पकड़ा जाए.
प्रदीप ठाकुर ने बताया कि 25 वर्ष पहले इस पेड़ को वानिकी कालेज नेरी से लाये थे. बच्चों की तरह इस पेड़ की देखरेख की थी. उन्होंने बताया कि आस पड़ोस में अगर किसी को चंदन की लकड़ी की आवश्यकता होती थी, तो इसी पेड़ से चंदन की लकड़ी ली जाती थी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह उन्हें पड़ोसियों ने बताया कि चंदन का पेड़ किसी ने काट लिया गया है और इसकी शिकायत उन्होंने कर दी है.
स्थानीय निवासी तिलक राज ठाकुर ने बताया कि 22 वर्ष पुराना चंदन का पेड़ था. उन्होंने बताया कि शातिरों ने बड़ी होशियारी के साथ चंदन के पेड़ को काटा है. शातिर चंदन के 9 फुट के हिस्से को कर काट कर ले गए हैं. तिलकराज ठाकुर ने कहा कि कुछ दिन पहले शायद रैकी गई होगी.
शातिर चंदन के 9 फुट के हिस्से को कर काट कर ले गए हैं.
हमीरपुर वन विभाग के डीएफओ अंकित सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि हमीरपुर में निजी भूमि से चंदन के पेड़ काटे गए हैं. उन्होंने बताया कि पहले भी हमीरपुर शहर के एनआईटी और एक अन्य जगहों पर चंदन के पेड़ काटे गए थे. इसके चलते अभी तक कोई भी शातिर वन विभाग की पकड़ में नहीं आया है. उन्होंने कहा कि वन विभाग के कर्मचारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि रात के समय में भी पेट्रोलिंग करें, ताकि ऐसे गिरोह को पकड़ा जा सके.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Hamirpur,Hamirpur,Himachal Pradesh
First Published :
September 11, 2025, 14:58 IST