Last Updated:April 02, 2025, 16:07 IST
Lok Sabha Wakf Amendment Bill: लालू प्रसाद यादव के 2010 के वीडियो को लेकर बिहार में विवाद, जिसमें उन्होंने वक्फ संपत्तियों पर लूटपाट की बात कही थी. एनडीए नेता इसे वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में उपयोग कर रहे हैं.

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का पुराना वीडियो शेयर किया जा रहा है.
हाइलाइट्स
लालू प्रसाद यादव का साल 2010 का वीडियो बिहार में शेयर किया जा रहा.एनडीए नेता वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में वीडियो का उपयोग कर रहे.राजद ने कहा, लालू प्रसाद यादव ने वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा की बात की थी.पटना. वक्फ संशोधन बिल को लेकर लोकसभा में चर्चा जारी है और इस पर सत्ता पक्ष-विपक्ष अपने तर्क रख रहे हैं. इसी बीच बिहार में एक वीडियो सर्कुलेट हो रहा है जो राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का है. इस वीडियो में लालू प्रसाद यादव स्वयं कहते दिख रहे हैं कि भारी लूटपाट बची हुई है और जमीनों को कब्जा किया जा रहा है. अब इसको एनडीए खेलने के नेता लगातार शेयर कर रहे हैं और इसे वक्फ कानून को लेकर दिया गया उनका बयान बता रहे हैं. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी से लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और जेडीयू नेता नीरज कुमार ने भी यह वीडियो शेयर किया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ जीतन राम मांझी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध कुछ लोग सिर्फ इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि यह कानून नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ला रही है. वैसे 2010 में लालू प्रसाद यादव जी ने वक्फ के कड़े कानून बनाए जाने की बात कही थी. मेरा इंडि गठबंधन वालों से आग्रह है कि लालू जी की बातों को ध्यान से सुनें और सदन में वक्फ संशोधन बिल 2025 के पक्ष में मतदान करें.
वक़्फ़ संशोधन विधेयक का विरोध कुछ लोग सिंर्फ इसलिए कर रहें हैं क्योंकि यह क़ानून नरेन्द्र मोदी @narendramodi जी के नेतृत्व वाली सरकार ला रही हैं।
वैसे 2010 में @laluprasadrjd जी ने वक़्फ़ के कड़े क़ानून बनाए जाने की बात कही थी।
मेरा INDI गठबंधन वालों से आग्रह है कि लालू जी के… pic.twitter.com/TVKFvQjSQk
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) April 2, 2025
बता दें कि जीतन राम मांझी ने जो वीडियो शेयर किया है उसके अनुसार, यह वीडियो 7 में 2010 का है. इसमें लोकसभा में लालू प्रसाद यादव अपना संबोधन दे रहे हैं जिसमें वह कहते देखे जा रहे हैं कि, देखिए कानून बनना चाहिए बहुत कड़ा. सारी जमीन ने हड़प ली है, चाहे सरकारी हो या गैर सरकारी. उसमें काम करने वाले लोगों ने सब कुछ बेच दिया है प्राइम लैंड. ऐसा नहीं है कि कोई खाली जमीन हो, पटना के डाक बंगला पर जितनी प्रॉपर्टी थी सब पर अपार्टमेंट बन गया है. सब लोगों ने लूट लिया है. आगे से खैर लाइए इसको पास हम लोग करते हैं संशोधन आपका… लेकिन आगे से कड़ाई के साथ जो भी प्रक्रिया बना रहे हैं.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसको शेयर किया है. उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर तंज करते हुए कहा है कि जो नेता कभी वक्त संपत्तियों पर सवाल उठाते थे आज वही नेता अपने पुराने बयान से पलट जा रहे हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, लालू यादव जी ने 2010 में संसद में स्वीकार किया था कि Waqf Board में जमीन कब्जा के नाम पर भारी लूट-पाट चल रही है.
सम्राट चौधरी के साथ एनडीए के सभी दलों के कई नेताओं ने इस वीडियो को पोस्ट किया है.जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए लिखा है कि-तेजस्वी यादव जी कलयुग के ऐसे पुत्र पैदा हुए हैं, जो अपने पिता लालू प्रसाद यादव जी को राजनीतिक बौद्धिक कारागार में कैद कर चुके हैं. होटवार कारागार में नहीं, बल्कि बौद्धिक कारागार में. 7 मई 2010 लोकसभा में लालू प्रसाद जी वक्फ संपत्ति की सुरक्षा और लूट की चिंता बताते हैं.
वहीं, लालू प्रसाद यादव के बचाव में राजद की ओर से भी बयान आया है. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि लालू जी के पुराने भाषणों की चर्चा की जा रही है, जिसमें उन्होंने वक्फ संपत्तियों को बचाने के लिए नए कानून की बात कही थी. उन्होंने स्पष्ट कहा था कि वक्फ की संपत्तियां, जो डाक बंगला के गिर्द है उनपर दूसरे लोग कब्जा कर रहे हैं. उनसे बचाने के लिए कानून की आवश्यकता है. उन्होंने वक्फ के अधिकारों में किसी भी प्रकार की कटौती की बात नहीं की थी. बल्कि, उन्हें और अधिकार दिए जाने की बात की थी. आज वक्फ अमेंडमेंट एक्ट में कहीं ना कहीं वक्फ के अधिकार को सीमित किया जा रहा है.
First Published :
April 02, 2025, 16:07 IST