Last Updated:April 02, 2025, 16:25 IST
Lok Sabha Wakf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किया गया है. जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि यह बिल मुसलमान विरोधी नहीं है, बल्कि पारदर्शिता लाने के लिए है. विपक्ष ने इसका विरोध किया है.

वक्फ बिल पर लोकसभा में ललन सिंह का संबोधन.
पटना. वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश कर दिया गया है. इस विधेयक को पारित कराने के लिए एनडीए और उसकी सहयोगी पार्टियां एकजुट दिख रही हैं, वहीं वक्फ बिल पेश होने के बाद विपक्ष की ओर से भी प्रतिवार किये जा रहे हैं. इस पर सदन में चर्चा में भग लेते हुए जेडीयू सांसद और केंद्र सरकार में पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि ये नैरेटिव बनाने का प्रयास किया जा रहा है कि ये बिल मुसलमान विरोधी है. ये बिल कहीं से मुसलमान विरोधी नहीं है.
ललन सिंह ने कहा कि वक्फ कोई मुस्लिम संस्था है क्या. वक्फ कोई धार्मिक संस्था नहीं, एक ट्रस्ट है जो मुसलमानों के कल्याण के लिए काम करता है. उस ट्रस्ट को ये अधिकार होना चाहिए कि वो सभी वर्गों के लोगों के साथ न्याय करे जो नहीं हो रहा है. ये विनियामक है और प्रशासनिक निकाय है जो मुसलमानों के हक के लिए काम करता है. मोदीजी को कोस रहे हैं, उनका चेहरा पसंद नहीं आ रहा है तो मत देखिए उनकी तरफ. 2013 में आपने जो पाप किया था, उसे समाप्त करके पारदर्शिता लाने का काम किया है. देश की जनता मोदीजी को पसंद करती है इसलिए मोदीजी समाज के हर तबके के लिए काम करने का काम करते हैं.
First Published :
April 02, 2025, 16:25 IST