Last Updated:December 13, 2025, 09:25 IST
Delhi Metro Golden Line: दिल्ली-एनसीआर में एयर पॉल्यूशन ने विकराल रूप धारण कर लिया है. तमाम कोशिशों के बाद भी इस समस्या पर काबू नहीं पाया जा सका है. दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिए मुख्य तौर पर वाहनों से होने वाले पॉल्यूशन को जिम्मेदार ठहराया जाता है. ऐसे में ग्रीन पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम का विस्तार काफी जरूरी हो गया है. दिल्ली मेट्रो इसमें अहम भूमिका निभा रहा है.
Delhi Metro Golden Line: दिल्ली मेट्रो गोल्डन लाइन के फेज-4 एक्सटेंशन का काम शुरू हो गया है. (@OfficialDMRC से साभार) Delhi Metro Golden Line: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने शुक्रवार को फेज-4 के तहत साकेत G ब्लॉक से लाजपत नगर तक बनने वाले नए मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी. यह कॉरिडोर करीब 8 किलोमीटर लंबा होगा और यह गोल्डन लाइन का हिस्सा है. फेज-4 में यह चौथा ऐसा सेक्शन है, जहां जमीन पर निर्माण कार्य शुरू हुआ है. इस एलिवेटेड कॉरिडोर में कुल 8 स्टेशन होंगे. इनमें लाजपत नगर, एंड्रयूज गंज, ग्रेटर कैलाश-1, चिराग दिल्ली, पुष्पा भवन, साकेत कोर्ट, पुष्प विहार और साकेत G ब्लॉक शामिल हैं. यह कॉरिडोर आगे चलकर उसी गोल्डन लाइन के तुगलकाबाद–एयरोसिटी रूट से भी जुड़ेगा, जिस पर निर्माण कार्य पहले से चल रहा है.
साकेत के पास पुष्पा भवन इलाके में पहला टेस्ट पाइल लगाया गया और भूमि पूजन (ग्राउंड ब्रेकिंग) कार्यक्रम आयोजित किया गया. DMRC के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि यह गोल्डन लाइन कॉरिडोर दक्षिण दिल्ली के लिए बेहद अहम कड़ी साबित होगा. इससे न सिर्फ कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि मौजूदा मेट्रो लाइनों के साथ आसान और सुगम जुड़ाव भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस नए कॉरिडोर से लाखों यात्रियों की रोजमर्रा की यात्रा आसान होगी और दिल्ली की टिकाऊ परिवहन व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी. दक्षिण दिल्ली के कई प्रमुख रिहायशी और व्यावसायिक इलाकों जैसे ग्रेटर कैलाश-1, साकेत और पुष्प विहार तक मेट्रो की सीधी पहुंच बेहतर होगी. इसके अलावा कई नामी स्कूलों और सरकारी दफ्तरों तक पहुंच भी आसान हो जाएगी.
होंगे ये 8 स्टेशन
लाजपत नगर एंड्रयूज गंज ग्रेटर कैलाश-1 चिराग दिल्ली पुष्पा भवन साकेत कोर्ट पुष्प विहार साकेत G ब्लॉकदिल्ली मेट्रो ने लाजपत नगर–साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DMRC) ने आज फेज़‑IV के अत्यंत महत्वपूर्ण साकेत जी ब्लॉक‑लाजपत नगर कॉरिडोर पर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है। यह फेज़‑IV की प्राथमिक कॉरिडोरों के बाद का पहला… pic.twitter.com/5gyx8YSapC
क्यों खास होगा यह कॉरिडोर?
कनेक्टिविटी के लिहाज से यह कॉरिडोर काफी खास होगा. चिराग दिल्ली स्टेशन पर इसका सीधा जुड़ाव मैजेंटा लाइन से होगा, जबकि लाजपत नगर पर यह वायलेट और पिंक लाइन से जुड़ेगा. इस तरह लाजपत नगर दिल्ली का एक बड़ा ‘ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन’ बन जाएगा, जहां तीन मेट्रो लाइनों की सुविधा एक ही जगह मिलेगी. एक और खास बात यह है कि इस छोटे कॉरिडोर पर दिल्ली मेट्रो देश की पहली तीन-कोच वाली ट्रेन चलाने की तैयारी कर रही है. इसका मकसद कम दूरी की शहरी यात्राओं को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को बेहतर सुविधा देना है. DMRC को उम्मीद है कि घनी आबादी और ज्यादा आवाजाही वाले इलाकों से जुड़ाव के कारण इस रूट पर यात्रियों की संख्या अच्छी रहेगी.
फेज-4 के इन 6 कॉरिडोर पर काम जारी
जनकपुर वेस्ट-आरके आश्रम मजलिस पार्क-मौजपुर एरोसिटी-तुगलकाबाद साकेत G ब्लॉक-लाजपत नग इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ (टेंडर प्रोसेस) रिठाला-नरेला (टेंडर प्रोसेस)खास मेट्रो ट्रेन में एक बार में कितने यात्री करेंगे सफर?
अनुमान के मुताबिक, साल 2025 में इस कॉरिडोर पर रोजाना करीब 60 से 80 हजार यात्री सफर करेंगे. भविष्य में ट्रेनों की संख्या और फ्रीक्वेंसी बढ़ने के साथ साल 2041 तक यह आंकड़ा 1.2 लाख से ज्यादा पहुंच सकता है. हर कोच में करीब 300 यात्रियों के सफर की क्षमता होगी, यानी एक ट्रेन में एक बार में लगभग 900 यात्री यात्रा कर सकेंगे. कुल मिलाकर साकेत–लाजपत नगर मेट्रो कॉरिडोर न सिर्फ दक्षिण दिल्ली की तस्वीर बदलेगा, बल्कि ट्रैफिक का दबाव कम करने और लोगों को तेज, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल सफर का विकल्प भी देगा.
About the Author
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 13, 2025, 09:25 IST

3 hours ago
