Last Updated:December 13, 2025, 11:26 IST
CDS Anil Chauhan on Operation Sindoor: भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने कहा कि युद्ध सिर्फ बयानबाज़ी और दिखावे से नहीं, बल्कि साफ उद्देश्य, अनुशासन और ठोस कार्रवाई से जीते जाते हैं. उनका यह बयान परोक्ष रूप से पाकिस्तान पर कटाक्ष माना जा रहा है.
भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है. भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने शुक्रवार को युवा सैन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि युद्ध सिर्फ बयानबाज़ी और दिखावे से नहीं, बल्कि साफ उद्देश्य, अनुशासन और ठोस कार्रवाई से जीते जाते हैं. जनरल चौहान एयर फोर्स अकादमी, डुंडीगल में ऑटम टर्म दिसंबर 2025 की संयुक्त दीक्षांत परेड में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. उनका यह बयान परोक्ष रूप से पाकिस्तान पर कटाक्ष माना जा रहा है.
सीडीएस चौहान ने अपने संबोधन में बिना नाम लिए पाकिस्तान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केवल बड़े-बड़े दावे करने या सोशल मीडिया पर झूठी जीत दिखाने से कोई युद्ध नहीं जीता जा सकता. असली ताकत तैयारी, सही फैसलों और उन्हें ज़मीन पर लागू करने से आती है. उन्होंने यह बात ऐसे समय कही जब ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारी नुकसान झेलने के बावजूद पाकिस्तान की ओर से जीत के दावे किए जा रहे हैं.
CDS ने कहा कि दुनिया के कई हिस्सों में आज अस्थिरता इसलिए बढ़ रही है, क्योंकि वहां संस्थाएं कमजोर हैं और फैसले जल्दबाजी में लिए जाते हैं. इससे लंबे समय तक टकराव और असुरक्षा बनी रहती है. इसके उलट भारत की ताकत उसकी मजबूत संस्थाएं, लोकतांत्रिक व्यवस्था और सशस्त्र बलों की पेशेवर सोच है.
उन्होंने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि अनुशासन, मूल्यों और जिम्मेदारी के प्रति समर्पण ही देश की सुरक्षा की रीढ़ है. उन्होंने नए अधिकारियों से कहा कि अब वे इस मजबूत परंपरा के संरक्षक हैं.
जनरल चौहान ने यह भी याद दिलाया कि नए अधिकारी ऐसे समय में सेवा शुरू कर रहे हैं जब ऑपरेशन सिंदूर जारी है. ऐसे माहौल में हर समय सतर्क रहना और पूरी तरह तैयार रहना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि सेना की नौकरी सिर्फ संकट के समय तक सीमित नहीं होती, बल्कि रोज़ाना की तैयारी और सजगता ही असली पहचान है.
अपने संबोधन के अंत में CDS ने अधिकारियों से अपील की कि वे उदाहरण बनकर नेतृत्व करें. उन्होंने कहा कि सतर्कता, तैयारी और पेशेवर रवैया ही उनकी सफलता तय करेगा, चाहे युद्ध का समय हो या शांति का.
About the Author
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 13, 2025, 11:12 IST

1 hour ago
