Last Updated:December 13, 2025, 10:35 IST
Kerala Local Body Election Result Live Updates: केरल लोकल बॉडी इलेक्शन के रिजल्ट आ रहे हैं. शुरुआती रुझानों में यूडीएफ और एलडीएफ में टक्कर चल रही है. हालांकि, कई जगहों पर एनडीए भी आगे है. केरल में 1,199 स्थानीय...और पढ़ें

Kerala Local Body Election: केरल में स्थानीय निकाय के चुनाव के नतीजे आ रहे हैं.
Kerala Local Body Election Result Live Updates: केरल की सत्ता का आज सेमीफाइनल है. केरल में आज लोकल बॉडी इलेक्शन के नतीजे आ रहे हैं. केरल के 1199 स्थानीय निकायों के लिए सुबह आठ बजे वोटों की काउंटिंग जारी है. केरल स्थानीय निकाय चुनाव के मतगणना के शुरुआती रुझान आ रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के आंकड़ों से पता चला कि यूडीएफ की तुलना में एलडीएफ ज्यादातर ग्राम और ब्लॉक पंचायतों में आगे है जबकि विपक्ष नगरपालिकाओं और निगमों में आगे है. हालांकि, शशि थरूर के गढ़ तिरुवनंतपुरम में भाजपा की अगुवाई वाला एनडीए बमबम दिख रहा है. इस सीट पर कांग्रेस बेदम दिख रही है. एसईसी द्वारा साझा किए गए प्रारंभिक रुझानों से पता चला कि सुबह 9.25 बजे तक सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) 261 और विपक्षी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) 228 ग्राम पंचायतों में आगे थे. मतगणना 244 केंद्रों और 14 जिलाधिकारी कार्यालयों में जारी है. चलिए जानते हैं केरल लोकल बॉडी इलेक्शन रिजल्ट से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स.
First Published :
December 13, 2025, 10:35 IST

2 hours ago
