Last Updated:December 19, 2025, 19:25 IST
Rohit Sharma Vijay Hazare Trophy 2025-26: पहले जब ये खबर आई कि बीसीसीआई के आदेश के बावजूद रोहित शर्मा मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी नहीं खेल रहे हैं तो हर कोई हैरान रह गया. फैंस समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर वो कौन सी मजबूरी है कि हिटमैन ने इतना बड़ा फैसला ले लिया. मगर अब मुंबई के चीफ सिलेक्टर ने बताया है कि सिर्फ रोहित ही नहीं बल्कि यशस्वी और सूर्या भी नहीं खेल रहे.
रोहित शर्मामुंबई: स्टार भारतीय खिलाड़ी और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव विजय हजारे ट्रॉफी के कम से कम पहले दो मैच में नहीं खेलेंगे क्योंकि चयनकर्ता मुंबई की टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं. अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे भी शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेलेंगे.
रोहित समेत कई बड़े प्लेयर्स गायब
मुंबई के मुख्य चयनकर्ता संजय पाटिल ने पीटीआई को बताया, ‘रोहित, जायसवाल, दुबे और यहां तक कि रहाणे भी कम से कम पहले दो मुकाबलों के लिए मुंबई टीम का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि चयन समिति युवा टीम के साथ आगे बढ़ रही है.’ उन्होंने कहा:
यशस्वी पेट की समस्या का उपचार करवा रहे हैं और वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे. हमने सोचा कि युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाना चाहिए, लेकिन जब भी वे उपलब्ध होंगे, उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा, लेकिन पहले दो मुकाबलों के लिए हम युवा खिलाड़ियों के साथ प्रयोग कर रहे हैं.
24 दिसंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत
50 ओवर के टूर्नामेंट का एलीट डिवीजन 24 दिसंबर से आठ जनवरी तक अहमदाबाद, राजकोट, जयपुर और बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा जबकि 12 से 18 जनवरी तक चलने वाले नॉकआउट मुकाबलों की मेजबानी बेंगलुरु का ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ करेगा.
पंजाब समेत कई टीम के साथ ग्रुप सी में मुंबई
मुंबई को ग्रुप सी में पंजाब, उत्तराखंड, सिक्किम, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा और हिमाचल प्रदेश के साथ रखा गया है. मुंबई की टीम टूर्नामेंट के पहले दिन 24 दिसंबर को सिक्किम से भिड़ेगी.
दिल्ली की टीम से खेलेंगे विराट कोहली
उधर विराट कोहली, ऋषभ पंत जैसे बड़े नाम दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. दिल्ली की टीम के स्क्वॉड का ऐलान अब तक नहीं हुआ है. दिल्ली का पहला मैच 24 दिसंबर, दूसरा 26 दिसंबर, तीसरा 29 दिसंबर और चौथा 31 दिसंबर को ओडिशा के खिलाफ है. 3 जनवरी को सर्विसेज, 6 जनवरी को रेलवे और 8 जनवरी को आखिरी मैच में हरियाणा से होगा. विराट कितने मैच खेलेंगे अभी नहीं पता चला है.
About the Author
अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 19, 2025, 19:25 IST

1 hour ago
