Live now
Last Updated:July 14, 2025, 11:02 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: पश्चिम बंगाल में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. ममता बनर्जी की सरकार टीएमसी नेताओं की सुरक्षा करने में भी नाकाम साबित हो रही है. पिछले 6 दिनों में तृणमूल कांग्रेस के 3 नेताओं की हत्या कर द...और पढ़ें

ममता बनर्जी की सरकार में अपराध की ताबड़तोड़ घटनाएं हो रही हैं. (फोटो: पीटीआई)
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर अपराधी कहर बनकर टूट रहे हैं. पिछले छह दिनों में टीएमसी के तीन नेताओं की हत्या कर दी गई है. प्रदेश के बीरभूम ज़िले में 42 साल के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के सिलसिले में दो महिलाओं समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिले के कोमारपुर गांव में उनके आवास के पास हुई, जब बंदूकधारियों ने श्रीनिधिपुर पंचायत अध्यक्ष पीयूष घोष को गोली मार दी. उन्होंने बताया कि एक गोली बहुत पास से मारी गई. मृतक का कोई करीबी इस हत्या में शामिल हो सकता है. पिछले कुछ दिनों में टीएमसी नेताओं की यह तीसरी हत्या है. दक्षिण 24 परगना ज़िले के भांगड़ से टीएमसी स्थानीय समिति के अध्यक्ष रज्जाक खान की गुरुवार को हत्या कर दी गई, जबकि टीएमसी पंचायत स्तर के कार्यकर्ता अबुल कलाम आज़ाद की 10 जुलाई को मालदा के इंग्लिश बाज़ार में अपना जन्मदिन मनाते समय हत्या कर दी गई.
पिछले छह दिनों से लापता दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा का शव रविवार को यमुना नदी में मिला. पुलिस ने बताया कि परिवार ने उनके शव की पहचान कर ली है. स्नेहा देवनाथ नाम की छात्रा त्रिपुरा की रहने वाली थीं. सुसाइड करने वाले दिन छात्रा को ड्रॉप करने वाले कैब ड्राइवर ने बताया कि लड़की उस दिन सामान्य लग रही थी. छात्रा को ड्रॉप करने वाले कैब ड्राइवर ने बताया, ‘मैंने छात्रा को पर्यावरण कॉम्प्लेक्स, साउथ एक्स पर बैठाया था और उसकी लोकेशन सिग्नेचर ब्रिज पर छोड़ दी थी. छात्रा को मैंने उबर कार सर्विस से छोड़ा था. मैंने 5.15 बजे उन्हें पिक किया था और 39 मिनट बाद उनके चिह्नित स्थान पर छोड़ दिया था. लड़की ने मुझे ऑनलाइन 523 रुपए पेमेंट की थी.’
कैब ड्राइवर क्या बोला
स्नेहा को ड्रॉप करने वाले कैब ड्राइवर ने बताया कि कैब में बैठने के बाद छात्रा पूरी तरह से सामान्य लग रही थी. उसने मुझसे ब्लूटूथ कनेक्ट करने को कहा था, लेकिन मैंने उसे मना कर दिया और उसे यूट्यूब पर गाना सुनने के लिए कहा. कैब में बैठने के 10 मिनट बाद उसने 1-2 मिनट कॉल पर बात की और फिर चैट करने लगी. इसके बाद वह शांत बैठी रही. ड्रॉप करने से पांच मिनट पहले उसे किसी की कॉल आई. उसे मैंने जैसे ही ड्रॉप किया, वह पीछे चली गई.’ पूरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय की 19 साल की छात्रा (जो छह दिन पहले लापता हो गई थी) यमुना नदी में मृत पाई गई है. छात्रा स्नेहा देबनाथ त्रिपुरा की रहने वाली थीं. पुलिस ने बताया कि उसके परिवार ने उसके शव की पहचान कर ली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
7 जुलाई से लापता
छह दिन पहले लापता होने के बाद से त्रिपुरा में उसका परिवार उसकी बेतहाशा तलाश कर रहा था. वह 7 जुलाई को उत्तरी दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के लिए एक टैक्सी से गई थी. पुलिस ने बताया कि स्नेहा ने एक लेटर नोट छोड़ा था, जिसमें आत्महत्या करने की उसकी मंशा का संकेत दिया गया था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि वह अपनी पढ़ाई से परेशान नहीं थी, बल्कि उसने अपने परिवार से जुड़ी परेशानी का कारण बताया. जांच के दौरान, पुलिस ने तकनीकी निगरानी के माध्यम से स्नेहा की गतिविधियों का पता लगाया और उसके अंतिम ज्ञात स्थान सिग्नेचर ब्रिज की पुष्टि की. उसका शव उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला स्थित सिग्नेचर ब्रिज से लगभग 10 किलोमीटर दूर गीता कॉलोनी में एक फ्लाईओवर के पास यमुना नदी में मिला.
Today LIVE: दिल्ली में नेवी और सीआरपीएफ के स्कूलों को उड़ाने की धमकी
आज की बड़ी खबरें लाइव: दिल्ली के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी है. चणक्यपुरी में स्थित नेवी स्कूल को ई-मेल से बम से उड़ाने की धमकी मिली है. द्वारका के सीआरपीएफ स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई. अभी तक की छानबीन में इन दोनों स्कूलों में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
Today LIVE: शिवसेना के नाम और निशान विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
आज की बड़ी खबरें लाइव: शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे की याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. उद्धव ने कोर्ट से अपील की है कि उन्हें ‘शिवसेना’ नाम, ‘धनुष-बाण’ निशान और बाघ वाले भगवा झंडे का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाए. यह मांग महाराष्ट्र में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों के लिए की गई है. उद्धव के वकील देवदत्त कामत ने 2 जुलाई 2025 को सुप्रीम कोर्ट की बेंच के सामने इस मामले में जल्द सुनवाई की मांग की थी. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे गुट को इन चिन्हों के इस्तेमाल से रोका जाए, क्योंकि ये शिवसेना की मूल पहचान हैं और जनता इन्हें भावनात्मक रूप से जोड़ती है. कामत ने तर्क दिया कि ये प्रतीक 1985 से शिवसेना की पहचान रहे हैं और मतदाता इन्हें बालासाहेब ठाकरे से जोड़ते हैं. जून 2022 में एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से बगावत कर कई विधायकों के साथ अलग गुट बनाया था। इसके बाद फरवरी 2023 में चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को ‘शिवसेना’ नाम और ‘धनुष-बाण’ चिन्ह दे दिया.
Today LIVE: अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर पायलट एसोसिएशन की बड़ी डिमांड
आज की बड़ी खबरें लाइव: अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर अब पायलट एसोसिएशन ने बड़ी डिमांड की है. जांच पर सवाल उठाने के बाद पायलट एसोसिएशन ने जांच टीम में एक पायलट को शामिल करने की मांग की है. IFFAAD के चेयरमैन और पूर्व सिविल एविएशन सेक्रेटरी सनत कौल ने भी पायलट एसोसिएशन की डिमांड का सपोर्ट किया है.
Today LIVE: बोरवेल में गिरी बच्चियों के शव बरामद
आज की बड़ी खबरें लाइव: सतना जिले के एक गांव में खेत में बने बोरवेल में गिरी दोनों नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि एक का शव रविवार रात लगभग साढ़े नौ बजे मिला जबकि दूसरी लड़की का शव देर रात सवा 12 बजे बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि यह घटना नागौद तहसील के हिलौंधा गांव में फसल की रोपाई के दौरान हुई. नागौद के थाना प्रभारी अशोक पांडेय ने बताया कि थाना क्षेत्र में सलैया हार निवासी छग्गू अहिरवार के परिवार के लोग हिलौंधा गांव के बीच स्थित एक खेत में धान की रोपाई के लिए गए थे. उन्होंने बताया कि इसी दौरान छग्गू की बेटी सोमवती (16) और संतोष अहिरवार की बेटी दुर्गा (12) भी खेत में पहुंचीं. पांडेय ने बताया कि खेत में पानी भरा होने के कारण उन्हें बोरवेल का पता नहीं चल सका और वे उसमें गिर गई थीं.
Today LIVE: बस चला रहे ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, हुआ बड़ा हादसा
आज की बड़ी खबरें लाइव: चेन्नई की एक व्यस्त सड़क पर एक 65 साल के व्यक्ति की मौत हो गई, जब एक बस ने नियंत्रण खो दिया और उसे टक्कर मार दी. यह घटना रविवार को हुई, जब बस के ड्राइवर को गाड़ी चलाते समय दिल का दौरा पड़ा. रिपोर्ट के अनुसार, घटना के समय बस में कोई यात्री नहीं था. बस ने क्षेत्र में तीन कारों को भी टक्कर मारी. पैदल यात्री और ड्राइवर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. ड्राइवर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एमटीसी) की बस चला रहा था, जो कोयंबेडु और तांबरम के बीच चलती है. रविवार सुबह करीब 6 बजे, जब वह वेदापलानी डिपो से सीएमबीटी डिपो की ओर जा रहा था, तो एक होटल के पास पहुंचते ही ड्राइवर स्टीयरिंग व्हील पर गिर पड़ा. बस नियंत्रण से बाहर हो गई और पहले एक पैदल यात्री को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे खड़ी कुछ वाहनों से टकरा गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने मौके पर पहुंचकर खिड़की तोड़कर ड्राइवर को बाहर निकाला, जबकि कई अन्य ने पैदल यात्री की मदद की. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. रिपोर्ट में दावा किया गया कि दुर्घटना की जांच में पता चला कि ड्राइवर ने सीने में दर्द की शिकायत की थी, लेकिन फिर भी उसने ड्राइव पूरी करने का फैसला किया.
Today LIVE: एमएलसी मल्लन्ना के कार्यालय में घुसे तेलंगाना जागृति के कार्यकर्ता, फायरिंग
आज की बड़ी खबरें लाइव: तेलंगाना में विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) टी. मल्लन्ना के सुरक्षाकर्मी ने कथित तौर पर तेलंगाना जागृति से जुड़े प्रदर्शनकारियों के एक समूह को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाईं. प्रदर्शनकारी मल्लन्ना के मेडिपल्ली स्थित कार्यालय में घुस गए थे. मलन्ना ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की एमएलसी के. कविता के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिसके विरोध में कविता के नेतृत्व वाली तेलंगाना जागृति के सदस्य कथित तौर पर मल्लन्ना के कार्यालय में घुस गए. घटना के समय मल्लन्ना कार्यालय में मौजूद थे. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मल्लन्ना की टिप्पणियों से गुस्साए तेलंगाना जागृति के सदस्यों के एक समूह ने उनके कार्यालय में घुसकर फर्नीचर में ‘तोड़फोड़’ की. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने कथित तौर पर कुछ कर्मचारियों पर भी हमला किया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी ने आत्मरक्षा में हवा में गोलियां चलाईं.
Today LIVE: मराठी पर गर्व, लेकिन हिंदी देश में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा: नवनीत राणा
आज की बड़ी खबरें लाइव: देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति शासित महाराष्ट्र में भाषा विवाद का मुद्दा गर्माया हुआ है. अब इसमें पूर्व सांसद और भाजपा नेता नवनीत राणा की भी एंट्री हो गई है. उन्होंने ठाकरे बंधुओं (उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे) पर जमकर निशाना साधा. भाजपा नेता नवनीत राणा ने कहा कि मुझे मराठी भाषा पर गर्व है, लेकिन हिंदी देश में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है. उन्होंने ठाकरे बंधुओं पर भाषा विवाद को लेकर राजनीतिक रोटियां सेंकने का आरोप लगाया और इसकी जमकर आलोचना की. उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि लोग मेरी भाषा पर हंसते हैं, लेकिन मैंने मराठी बोलनी नहीं छोड़ी.
Today LIVE: थूक जिहाद के खिलाफ सख्त कानून की मांग
आज की बड़ी खबरें लाइव: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर प्रदेश में हो रही जिहाद संबंधी घटनाओं पर चिंता जताई है. नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है, जिसमें थूक जिहाद और खाने-पीने की चीजों में अमानवीय हरकतों से धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली घटनाओं का जिक्र किया है. मैंने इन घटनाओं को रोकने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है कि अगले मानसून सत्र में कठोर कानून लाया जाए. उन्होंने कहा कि यह कावड़ मार्ग है. पहचान छिपाकर अगर सावन माह में धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली घटनाएं हो रही हैं, तो ये चिंताजनक है. इससे दंगा भड़क सकता है। इसे रोकने के लिए सख्त कानून बनाए जाने की जरूरत है.
Location :
New Delhi,Delhi