रेस्टोरेंट में बैठने के भी होते नियम, पालन न किया तो होगा विराट कोहली जैसा हाल

3 days ago

Last Updated:September 11, 2025, 19:39 IST

Virat Kohli Anushka Sharma Restaurant Controversy: लंदन के कैफे में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को जेमिमा रोड्रिग्ज संग लंबी बातचीत के बाद बिना ऑर्डर के बैठने पर बाहर जाने को कहा गया था.

Virat Kohli Anushka Sharma Restaurant Controversy: देश-दुनिया में तमाम ऐसे शानदार रेस्टोरेंट हैं, जो अपनी शान-ओ-शौकत के लिए जाने जाते हैं. यहां रुकने के उनके अपने नियम भी होते हैं. भले ही कोई सरकारी नियम न हों, लेकिन प्राइवेट पॉलिसी उनपर जरूर लागू होती है. ऐसा ही एक नियम है कि रेस्टोरेंट में बिना किसी ऑर्डर के आप ज्यादा देर नहीं रुक सकते हैं. इसके लिए मालिक आपको निकलने के लिए बोल सकता है. बेशक आपको सुनकर अजीब लगे, लेकिन सच्चाई यही है. हाल में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ा. अब सवाल है कि क्या होटल या रेस्टोरेंट में ठहरने के भी नियम होते हैं? लंदन में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को रेस्टोरेंट से बाहर क्यों निकाला गया? क्या कैफे में बिना किसी ऑर्डर के नहीं रुक सकते हैं? आइए जानते हैं इस बारे में-

क्या रेस्टोरेंट में रुकने का कोई नियम है?

भारत में किसी कानूनी या सरकारी नियम के तहत ये तय नहीं है कि रेस्टोरेंट में बिना ऑर्डर के रुकना प्रतिबंधित है या नहीं. यह ज्यादातर प्राइवेट बिजनेस पॉलिसी के तहत आता है. हालांकि, रेस्टोरेंट का मालिक या मैनेजमेंट यह तय कर सकता है कि वह अपनी जगह किस तरह से इस्तेमाल करना चाहता है. वह चाहें तो बिना ऑर्डर के बैठने से मना कर सकता है.

रेस्टोरेंट में बिना किसी ऑर्डर के कब रुक सकते हैं?

आमतौर पर बिना किसी ऑर्डर के रेस्टोरेंट में रुकना आम तौर पर ठीक नहीं माना जाता है. क्योंकि रेस्टोरेंट का मकसद खाने-पीने की सेवा देना होता है. लेकिन कुछ मामलों में आप बिना ऑर्डर किए थोड़ी देर के लिए रुक सकते हैं, जैसे- दोस्त या परिवार से मिलने के लिए. लेकिन, इसके लिए भी समय और अनुमति की जरूरत पड़ सकती है.

लंदन में विराट और अनुष्का को कैफे से बाहर क्यों निकाला?

बता दें कि, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों लाइमलाइट से दूर लंदन में जिंदगी गुजार रहे हैं. हाल ही में एक बातचीत में भारतीय महिला क्रिकेट स्टार जेमिमा रोड्रिग्ज ने बताया कि कैसे उन्होंने एक बार इस जोड़े से लगभग चार घंटे तक बात की थी, जिसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के एक कैफे से बाहर जाने को कहा गया था.

रेस्टोरेंट में क्यों रुके थे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा?

मैशेबल इंडिया से बात करते हुए जेमिमा ने बताया कि वह और उनकी टीम की साथी स्मृति मंधाना विराट से मिलकर उनकी बल्लेबाजी पर सलाह लेना चाहती थीं. पहले उन्होंने उनसे क्रिकेट के बारे में बात की और बाद में उन्हें उस होटल के एक कैफे में बुलाया, जहां पुरुष और महिला दोनों टीमें ठहरी हुई थीं. उनकी बातचीत इतनी लंबी चली कि कैफे वालों ने सीट खाली करके बाहर जाने को कह दिया था.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 11, 2025, 19:39 IST

homelifestyle

रेस्टोरेंट में बैठने के भी होते नियम, पालन न किया तो होगा विराट कोहली जैसा हाल

Read Full Article at Source