Last Updated:August 06, 2025, 11:46 IST
Bihar Chunav 2025 : शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक गांव नेमरा में आदिवासी रीति-रिवाजों के साथ दी गई. लेकिन अंतिम विदाई के वक्त आई कुछ तस्वीरों को देखकर लोग बिहार चुनाव से पहले नई कहानी लिखने की बात कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का बॉडीलैंग्वेज क्या कहानी बयां कर रहा है?

अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले प्रमुख राजनेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, सांसद जोबा माझी, और अन्य शामिल थे.

हेमंत सोरेन शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में सोशल मीडिया पर साझा तस्वीरों में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को हेमंत सोरेन के साथ शोकाकुल देखा गया, जो महागठबंधन की एकजुटता का प्रतीक माना जा रहा है.

शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक गांव नेमरा में आदिवासी रीति-रिवाजों के साथ दी गई. लेकिन अंतिम विदाई के वक्त आई तस्वीर बिहार चुनाव में नई कहानी लिख दे हैरानी नहीं होगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव काफी बातचीत करते दिखे.

शिबू सोरेन के निधन ने JMM के समर्थकों में एक भावनात्मक लहर पैदा की है, जो बिहार और झारखंड में आदिवासी और सामाजिक न्याय के मुद्दों को और मजबूती दे सकती है.

बिहार चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले NDA के खिलाफ महागठबंधन की रणनीति को ये तस्वीरें नया आयाम दे सकती हैं. विश्लेषकों का मानना है कि शिबू सोरेन की विरासत और हेमंत, राहुल और तेजस्वी की एकजुटता आदिवासी और पिछड़े वर्ग के वोटरों को प्रभावित कर सकती है.