Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.
घाना में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से दो मंत्रीयों की मौत हो गई है. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि रक्षा और पर्यावरण मंत्री, छह अन्य लोगों के साथ मध्य अशांति क्षेत्र में एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए हैं.
Written By Tahir Kamran|Last Updated: Aug 06, 2025, 09:37 PM IST
Ghana Helicopter Crash: घाना में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से दो मंत्रीयों की मौत हो गई है. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि रक्षा और पर्यावरण मंत्री, छह अन्य लोगों के साथ मध्य अशांति क्षेत्र में एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए हैं. इसके अलावा चीफ ऑफ स्टाफ जूलियस डेबरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रक्षा मंत्री एडवर्ड ओमान बोआमाह और पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री इब्राहिम मुर्तला मुहम्मद इस दुर्घटना में मारे गए हैं.
खबर अपडेट की जा रही है
ताहिर कामरान
पत्रकारिता की रहगुज़र पर क़दम रखते हुए 2015 में एक उर्दू अख़बार से अपने सफ़र का आग़ाज़ किया. उर्दू में दिलचस्पी और अल्फ़ाज़ की मोहब्बत धीरे-धीरे पेशे में ढल गई. उर्दू के बाद हिंदी-पंजाबी अख़बारों म...और पढ़ें