Last Updated:August 07, 2025, 06:55 IST
Donald Trump Tariff News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाया, जिससे कुल टैरिफ 50% हो गया. ट्रंप ने रूस से तेल आयात पर भारत को जिम्मेदार ठहराया. भारत ने इसे अनुचित और तर्कहीन बत...और पढ़ें

Trump Tariff News: अमेरिका के डबल स्टैंडर्ड को दुनिया अब देख चुकी है. खुद रूस से कारोबार करेंगे, मगर भारत करे तो उसे मिर्ची लग जाती है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालत अब खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है. रूस-यूक्रेन का युद्ध उनसे खत्म नहीं हो रहा तो वह अब टैरिफ वॉर वाला गेम खेलने लगे हैं. उन्होंने भारत पर एक्स्टार 25 फीसदी का टैरिफ लगाया है. नई घोषणा के बाद भारत पर अब अमेरिका का कुल 50 फीसदी टैरिफ लगा है. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के तेवर अब भी खतरनाक ही दिख रहे हैं. ऐसा लग नहीं रहा कि वह इतने पर रुकने वाले हैं. वह कुछ और प्रतिबंध लगा सकते हैं, जिसका इशारा उन्होंने खुद किया.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को संकेत दिया कि भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के तुरंत बाद और अधिक सेकेंडरी सैंक्शन लगाए जा सकते हैं. यह घोषणा भारत पर अतिरिक्त प्रतिबंधों के लिए विशेष रूप से भारत को जिम्मेदार ठहराने के जवाब में की गई है. डोनाल्ड ट्रंप ने पहले 25 फीसदी टैरिफ लगाया था. वह 7 अगस्त से लागू होगा. बुधवार को जो 25 फीसदी टैरिफ लगाया, वह 21 दिन बाद लागू होगा.
ट्रंप ने क्या इशारा दिया?
यह पूछे जाने पर कि भारतीय अधिकारियों ने कहा है कि चीन जैसे अन्य देश भी रूसी तेल खरीद रहे हैं. आप इन अतिरिक्त प्रतिबंधों के लिए भारत को ही क्यों जिम्मेदार ठहरा रहे हैं?’ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘अभी केवल 8 घंटे ही हुए हैं. देखते हैं क्या होता है. आपको और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा… आपको कई सेकेंडरी सैंक्शन यानी प्रतिबंध देखने को मिलेंगे.’ डोनाल्ड ट्रंप ने वाइट हाउस में एक प्रेस वार्ता के दौरान संवाददाताओं से यह बात कही.
चीन पर भी लगेगा बैन?
डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि अमेरिकी प्रशासन चीन पर इसी तरह के और प्रतिबंध लगा सकता है. यह पूछे जाने पर कि क्या चीन पर और अधिक टैरिफ लगाने की आपकी कोई योजना है?’ इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘ऐसा हो सकता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम कैसे करते हैं. ऐसा हो सकता है.’ हालांकि, ट्रंप के एडवाइजर पीटर नवारो का कहना है कि चीन पर पहले से 50% टैरिफ है. ऐसे में और बढ़ाने पर अमेरिका का नुकसान हो सकता है.
ट्रंप ने आदेश पर दस्तखत किए
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ यानी शुल्क लगाने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए. वाइट हाउस की ओर से जारी आदेश के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने इस वृद्धि के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति संबंधी चिंताओं के साथ-साथ अन्य प्रासंगिक व्यापार कानूनों का हवाला दिया. उन्होंने दावा किया कि भारत द्वारा रूसी तेल का आयात, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अमेरिका के लिए एक असामान्य और असाधारण खतरा है.
अभ भारत पर 50 फीसदी टैरिफ
इस आदेश के बाद भारतीय वस्तुओं पर कुल शुल्क 50 प्रतिशत हो जाएगा. पहला टैरिफ आज यानी 7 अगस्त से लागू होगा, जबकि अतिरिक्त शुल्क 21 दिनों के बाद लागू होगा. अमेरिका में आयातित सभी भारतीय वस्तुओं पर लगाया जाएगा, सिवाय उन वस्तुओं के जिन्हें पहले से विशिष्ट छूट प्राप्त हैं. ट्रंप के नए टैरिफ बम पर भारत ने बयान दिया है. विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के इस कदम को अनुचित, अनुचित और तर्कहीन करार दिया. भारत ने साफ कर दिया कि नई दिल्ली अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी.
भारत ने क्या बयान दिया
एक आधिकारिक बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘हाल के दिनों में अमेरिका ने रूस से भारत के तेल आयात को निशाना बनाया है. हमने इन मुद्दों पर अपनी स्थिति पहले ही स्पष्ट कर दी है, जिसमें यह तथ्य भी शामिल है कि हमारा आयात बाज़ार के कारकों पर आधारित है और भारत के 1.4 अरब लोगों की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के समग्र उद्देश्य से किया जाता है. इसलिए यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका ने भारत पर उन कदमों के लिए अतिरिक्त शुल्क लगाने का विकल्प चुना है जो कई अन्य देश भी अपने राष्ट्रीय हित में उठा रहे हैं. हम दोहराते हैं कि ये कदम अनुचित, अनुचित और अविवेकपूर्ण हैं. भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा.
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
August 07, 2025, 06:55 IST