ट्रंप को औकात दिखाने की थरूर ने भरी हुंकार, गूगल-टेस्ला पर करो जवाबी वार...

13 hours ago

Last Updated:August 06, 2025, 21:07 IST

Trump Tariffs : डोनाल्ड ट्रंप के 25% एक्सट्रा टैरिफ पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर भड़क गए हैं. उन्होंने माइक्रोसॉफ़्ट, गूगल और टेस्ला जैसी अमेरिकी कंपनियों पर जवाबी कार्रवाई की मांग की है. थरूर ने कहा ...और पढ़ें

ट्रंप को औकात दिखाने की थरूर ने भरी हुंकार, गूगल-टेस्ला पर करो जवाबी वार...डोनाल्ड ट्रंप के 25% एक्सट्रा टैरिफ फैसले पर शशि थरूर भड़के. (फाइल फोटो)

Trump Tariffs : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत के खिलाफ 25% एक्सट्रा टैरिफ लगाने के फैसले ने दोनों देशों के रिश्तों में नई तल्खी बढ़ा दी है. इस फैसले के बाद भारतीय निर्यात पर कुल टैरिफ 50% तक पहुंच जाएगा. ट्रंप का यह कदम रूस से भारत के तेल खरीदने के खिलाफ दबाव बनाने की कोशिश है. लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि उसकी ऊर्जा सुरक्षा किसी बाहरी दबाव पर निर्भर नहीं करेगी. यही वजह है कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने जोरदार प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप को उनकी “औकात” दिखाने की हुंकार भरी दी है. साथ ही अमेरिकी कंपनियों पर जवाबी कार्रवाई की मांग कर दी है.

शशि थरूर ने कहा कि जब अमेरिका खुद रूस से यूरेनियम और पैलेडियम खरीद रहा है और चीन को 90 दिन की छूट दे रहा है. तब भारत को टारगेट करना पूरी तरह से डबल स्टैंडर्ड है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब समय आ गया है कि भारत भी अमेरिकी टेक और ऑटो कंपनियों पर जवाबी टैरिफ लगाकर वॉशिंगटन को सख्त संदेश दे. यही कारण है कि “दिखा दो ट्रंप को उसकी औकात” जैसी बयानबाजी सिर्फ राजनीतिक प्रतिक्रिया नहीं बल्कि भारत के आत्मविश्वासी रुख का प्रतीक बन गई है.

#WATCH | On US President Trump imposing an additional 25% tariff on India over Russian oil purchases, Congress MP Shashi Tharoor says, “Uranium, Palladium, there are various things they (US) are importing from Russia. There is, unfortunately, a certain double standard involved.… pic.twitter.com/jUoFYhNtN6

अमेरिका की डबल स्टैंडर्ड पॉलिसी – थरूर
शशि थरूर ने कहा,

अमेरिका खुद रूस से यूरेनियम और पैलेडियम जैसे उत्पाद आयात कर रहा है. उन्होंने चीन को 90 दिन की छूट दी है, जबकि चीन रूस से हमसे कहीं ज्यादा तेल खरीद रहा है. दुर्भाग्य से यह एक डबल स्टैंडर्ड है. यह किसी भी तरह से दोस्ताना कदम नहीं है, खासकर उस देश की ओर से जिससे हमने हमेशा अच्छे रिश्तों की उम्मीद की थी.

उन्होंने कहा कि भारत को अब अपनी व्यापार नीति को नए सिरे से परिभाषित करना होगा.

“जवाबी टैरिफ का समय आ गया”
थरूर ने कहा,

हमें अब अन्य व्यापारिक साझेदारों की ओर देखना होगा और अमेरिकी निर्यात पर उतना ही टैरिफ लगाने पर विचार करना होगा.

उन्होंने यह भी कहा कि यह कदम भारत को आत्मनिर्भर बनने और अमेरिकी दबाव को नकारने में मदद करेगा.

ट्रंप का आदेश और असर
ट्रंप के आदेश के तहत भारतीय निर्यातक सेक्टरों फार्मा, टेक्सटाइल और जेम्स एंड ज्वेलरी पर असर पड़ सकता है. हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि भारत अपनी अलग-अलग व्यापारिक रणनीति के जरिये इस झटके को संतुलित कर सकता है.

भारत में बढ़ती जवाबी कार्रवाई की मांग
सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में अब यह बहस जोर पकड़ रही है कि भारत को भी अमेरिका को कड़ा जवाब देना चाहिए. खासकर माइक्रोसॉफ़्ट, गूगल, टेस्ला जैसी अमेरिकी टेक और ऑटो कंपनियों पर जवाबी टैरिफ लगाने की मांग तेजी से बढ़ रही है. लोग मान रहे हैं कि जब अमेरिका भारतीय निर्यात को निशाना बना सकता है, तो भारत को भी अपनी ताकत दिखानी चाहिए. कई आर्थिक विशेषज्ञों का भी कहना है कि अमेरिकी कंपनियां भारतीय बाजार पर काफी हद तक निर्भर हैं, ऐसे में उन पर दबाव डालना वॉशिंगटन तक स्पष्ट संदेश पहुंचा सकता है. बढ़ती मांग यह संकेत दे रही है कि देश के भीतर अब इस मसले पर कड़े कदम उठाने के लिए माहौल तैयार हो रहा है.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

First Published :

August 06, 2025, 21:07 IST

homenation

ट्रंप को औकात दिखाने की थरूर ने भरी हुंकार, गूगल-टेस्ला पर करो जवाबी वार...

Read Full Article at Source