Ghana Helicopter Crash: घाना में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से दो मंत्रीयों की मौत हो गई है. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि रक्षा और पर्यावरण मंत्री, छह अन्य लोगों के साथ मध्य अशांति क्षेत्र में एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए हैं. इसके अलावा चीफ ऑफ स्टाफ जूलियस डेबरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रक्षा मंत्री एडवर्ड ओमान बोआमाह और पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री इब्राहिम मुर्तला मुहम्मद इस दुर्घटना में मारे गए हैं.
यह विमान राजधानी अकरा से स्थानीय समयानुसार 09:12 बजे उड़ा था और एक राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए ओबुआसी शहर की तरफ जा रहा था. हालांकि यह हादसा कैसे हुआ अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. चीफ ऑफ स्टाफ ने देश के झंडों को आधा झुकाने का निर्देश दिया है. उन्होंने राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा और सरकार की तरफ से 'देश की सेवा में शहीद हुए सैनिकों' के प्रति संवेदना व्यक्त की.
खबर अपडेट की जा रही है