September 18, 2025 15:21 IST
पुणे News LIVE: मनोरमा खेडकर के घर की तलाशी, पुलिस की 24 घंटे से निगरानी
पुणे और नवी मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम ने वकील की मौजूदगी में मनोरमा खेडकर के घर की तलाशी ली. यह वही घर है जहां नवी मुंबई से अपहृत मिक्सर के हेल्पर को रखा गया था. तलाशी के दौरान अहम दस्तावेज और सामान जुटाए जा रहे हैं. थोड़ी देर में पंचनामा पूरा होगा. पुणे पुलिस ने पिछले 24 घंटे से खेडकर के घर पर निगरानी रखी हुई थी. मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और पुलिस अपहरण केस से जुड़े अन्य पहलुओं की भी छानबीन कर रही है.
September 18, 2025 15:21 IST
DUSU चुनाव में एबीवीपी-एनएसयूआई आमने-सामने
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के बीच माहौल गर्म हो गया है. मतदान के दौरान एबीवीपी और एनएसयूआई दोनों संगठनों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए. हल्की झड़प और धक्का-मुक्की की खबरें भी सामने आईं. एबीवीपी ने आरोप लगाया कि एनएसयूआई अध्यक्ष रौनक खत्री और उनके साथियों ने नॉर्थ कैंपस में धक्का-मुक्की की, जिससे एक छात्रा घायल हो गई. वहीं, एनएसयूआई ने एबीवीपी पर धांधली और वोटों की हेरफेर का आरोप लगाते हुए डूसू अध्यक्ष पद उम्मीदवार का नामांकन रद्द करने की मांग की. एबीवीपी ने दावा किया कि वे सभी चार सीटें जीतेंगे, जबकि एनएसयूआई का कहना है कि छात्र एबीवीपी की ‘बेईमानी’ का जवाब वोट से देंगे. 19 सितंबर को नतीजे आएंगे.
September 18, 2025 15:07 IST
'राहुल गांधी का 'हाइड्रोजन बम' फुस्स', BJP नेता शाहनवाज हुसैन का पलटवार
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ वाले बयान पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि वे बार-बार ‘हाइड्रोजन बम’ छोड़ने की बात करते हैं, लेकिन उनका हर दावा ‘फुस्स’ हो जाता है. भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, ‘राहुल गांधी बार-बार कहते हैं कि वे ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ेंगे, लेकिन उनका हर दावा ‘फुस्स’ हो जाता है. उन्होंने पहले कहा था कि ‘भूकंप’ आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब वे ‘हाइड्रोजन बम’ की बात कर रहे हैं. मैं उनसे पूछता हूं कि वे ‘हाइड्रोजन बम’ कब फोड़ेंगे? मुझे लगता है कि उनका कुछ होने वाला नहीं है और हार का ठीकरा खुद पर न लेकर चुनाव आयोग पर थोपना चाहते हैं. इसलिए वे चुनाव आयोग को टारगेट करते हैं और घुसपैठियों को बचाने की कोशिश करते हैं.’ (IANS)
September 18, 2025 13:45 IST
'CEC ज्ञानेश कुमार को बर्खास्त कर आरोपों की जांच हो'
Today Live: राहुल गांधी के कथित वोट चोरी के आरोपों पर बोली आम आदमी पार्टी. CEC ज्ञानेश कुमार को बर्खास्त करके इस मामले की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए. आम आदमी पार्टी ने राहुल गांधी पर भी उठाए सवाल. AAP ने प्रियंका कक्कड़ का बयान, राहुल गांधी वोट चोरी पर दोहरा चरित्र रखते हैं. जब अरविंद केजरीवाल नवीन पटनायक और उद्धव ठाकरे ने वोट चोरी के सवाल उठाए तो राहुल गांधी चुप रहे और आप चाहते हैं कि पूरा विपक्ष उनके साथ दें.
September 18, 2025 13:10 IST
Today Live: मालेगांव बम धमके में बरी हुए सभी 7 लोगों को बॉम्बे हाई कोर्ट ने नोटिस दिया
Today Live: मालेगांव बम धमके में बरी हुए सभी 7 लोगों को बॉम्बे हाई कोर्ट ने नोटिस दिया. इस मामले में पीड़ितों ने हाइकोर्ट में NIA स्पेशल कोर्ट के जजमेंट को चैलेंज किया है. इसके बाद सभी 7 लोगों जो बरी हुए हैं, जिसमें साध्वी प्रज्ञा सिंह भी हैं, उनको 6 हफ्तों में अपना जवाब देना है.
September 18, 2025 13:08 IST
Today Live: दिल्ली सरकार का बड़ा एलान
Today Live: दिल्ली सरकार बिना गारंटी के कामकाजी महिलाओं को देगी 10 करोड़ तक का MSME लोन. दिल्ली सरकार जल्दी ही लाएगी योजना. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 500 पालना क्रेच के उद्घाटन के दौरान किया एलान.
September 18, 2025 12:19 IST
Today Live: तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली-NCR में ED की छापेमारी
Today Live: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आंध्र प्रदेश के 3500 करोड़ रुपये के शराब घोटाले से जुड़े मामले में तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली-एनसीआर आदि में 20 स्थानों पर छापेमारी शुरू की है. यह कार्रवाई हैदराबाद जोनल कार्यालय द्वारा की जा रही है, जिसमें किकबैक के भुगतान को सुविधाजनक बनाने वाले संस्थाओं और व्यक्तियों के परिसरों पर दबिश दी गई.घोटाले में फर्जी या बढ़े हुए इनवॉइस के जरिए किकबैक दिए गए, जो 2019-2024 के बीच वाईएसआरसीपी सरकार के दौरान हुए. आरोपी व्यक्तियों के परिसरों पर भी तलाशी ली जा रही है. ईडी ने पहले ही मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है, जिसमें हवाला, शेल कंपनियों और विदेशी लेनदेन शामिल हैं. एसआईटी ने 16 डिस्टिलरी कंपनियों से 1677 करोड़ के रिश्वत की पुष्टि की है. जांच में पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी के सलाहकार और अन्य नाम सामने आए हैं.ईडी के अनुसार, कुल 3500 करोड़ से अधिक की अनियमितताएं पाई गईं, जिसमें खराब गुणवत्ता की शराब की आपूर्ति और नीतिगत हेराफेरी शामिल है. छापों में दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए जा रहे हैं. यह घोटाला राज्य के राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाने वाला है.
September 18, 2025 12:16 IST
Today Live: महाराष्ट्र में आज गुरुवार के दिन 1.80 लाख डॉक्टर हड़ताल पर
Today Live: महाराष्ट्र के लगभग 1.80 लाख डॉक्टर हड़ताल पर है . इमरजेंसी सेवा छोड़ अन्य सेवाए आज बंद है . ये सभी डॉक्टर राज्य के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) महाराष्ट्र, राज्य सरकार के उस फैसले का विरोध कर रहा है, जिसमें होम्योपैथी डॉक्टरों को महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल (MMC) में रजिस्ट्रेशन की अनुमति दी गई है. डॉक्टरों की मांग है कि सरकार तुरंत यह निर्णय वापस ले. हड़ताल के चलते गुरुवार को सरकारी अस्पतालों में केवल इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी, जबकि ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर और नियमित स्वास्थ्य सेवाएं बंद रहेंगी. हड़ताली डॉक्टरों का कहना है की NEET की परीक्षा पास करने के बाद एक MBBS डॉक्टर साढ़े 4 साल , आगे मास्टर्स करने वाले MD या MS डॉक्टर 3 साल पढ़ाई करते है और सरकारी अस्पताल में इंटर्नशिप करते है . इसके बाद एक एलोपैथी के डॉक्टर बनकर मरीजों की सेवा करते है . लेकिन सरकार होम्योपैथिक की पढ़ाई करने वालों डॉक्टरों को 6 महीने के एक शोर्ट टर्म कोर्स पढ़ाकर एलोपैथी मेडिसिन की प्रैक्टिस की अनुमति दे रही है.
September 18, 2025 11:20 IST
Today Live: राहुल गांधी ने एक बार फिर से मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर हमला बोला
Today Live: राहुल गांधी ने एक बार फिर से मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वोट डिलीट करने के उनके पास सौ फीसद सबूत हैं. हालांकि, कांग्रेस सांसद ने स्पष्ट किया कि वह हाइड्रोजन बम नहीं फोड़ने जा रहे है, वह बाद में आएगा. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि आदिवसियों, दलितों और ओबीसी के वोट काटे गए हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस डोमिनेटेड सीट को टार्गेट किया गया है. राहुल गांधी ने कहा कि संविधान पर उनका पूरा भरोसा है.
September 18, 2025 11:19 IST
चर्चित कंपनी बीसी जिंदल समूह के 13 ठिकानों पर छापेमारी, जांच एजेंसी ED द्वारा कार्रवाई
Today Live: आज 18 सितंबर 2025 को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) द्वारा दिल्ली स्थित जांच प्रकोष्ठ द्वारा दिल्ली-एनसीआर और हैदराबाद स्थित बी.सी. जिंदल समूह की कंपनियों, उनके निदेशकों और अन्य पदाधिकारियों से जुड़े 13 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, यह तलाशी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) उल्लंघन की आशंका के तहत की जा रही है. जांच का मुख्य फोकस जिंदल इंडिया थर्मल पावर लिमिटेड और जिंदल इंडिया पावरटेक लिमिटेड की विदेशी निवेश गतिविधियों और अपनी ही विदेशी संस्थाओं में फंड्स के कथित रूप से पार्क करने पर है.
September 18, 2025 10:34 IST
Today Live: मैं मोदी को कैसे रुकने को बोल सकता हूं- शरद पवार
Today Live: शरद पवार ने कोल्हापुर में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी खुद आये थे. राजनीति में संस्कृति और सभ्यता दिखानी चहिए. जब 75 होने के बाद में वह नहीं रुके, तो मोदी को रुकने के लिए वह कैसे कह सकते हैं. विपक्ष पीएम मोदी के 75 वर्ष पूरे होने पर बधाई के साथ तंज कस रहा है कि मार्गदर्शक मंडल मोदी जी का इंतजार कर रहा है, वहीं शरद पवार का इस मुद्दे पर अलग राय है.
September 18, 2025 09:58 IST
Today Live: दिल्ली पुलिस की गाड़ी से एक्सिडेंट मामले में गिरी गाज
Today Live: दिल्ली के मंदिर मार्ग में दिल्ली पुलिस की गाड़ी से हुए एक्सिडेंट में एक शख्स की मौत के बाद पुलिस अधिकारियों ने पुलिस टीम पर कार्रवाई की है. पीसीआर के दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. एक ASI, एक कांस्टेबल सस्पेंड किए गए. पुलिस का कहना है FIR दर्ज की जा रही है. कर्मियों का मेडिकल करवाया जाएगा.
September 18, 2025 09:16 IST
Today Live: राहुल गांधी हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले हैं- उदित राज
Today Live: कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा है कि आज हमारे जननायक नेता राहुल गांधी हाईड्रोजन बम फोड़ने वाले है- बहुत बड़ा खुलासा होने वाला है इंतेजार करीए.