पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पिछले दिनों टीवी पर लाइव जो बात कही थी, अब भारत ने पूरी दुनिया को उसकी जानकारी दी है. संयुक्त राष्ट्र में ख्वाजा आसिफ के बयान को प्रूफ के रूप में सामने रखते हुए भारत ने आतंकियों की शरणगाह बन चुके पाकिस्तान को जमकर लताड़ा. ख्वाजा ने आतंकियों को समर्थन और ट्रेनिंग देने की बात कबूल की थी. UN में बोलते हुए भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि योजना पटेल ने पाकिस्तान के प्रॉपगेंडा की पोल खोलकर रख दी. उन्होंने पाकिस्तान को लताड़ते हुए पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया और सीमा पार आतंकवाद के शिकार भारत को दुनियाभर से मिले सपोर्ट के लिए आभार व्यक्त किया
संयुक्त राष्ट्र में बोलते हुए योजना ने अंतरराष्ट्रीय मंच का दुरुपयोग करने और भारत पर निराधार आरोप लगाने की प्रवृत्ति वाले पाकिस्तान को जमकर सुनाया. उन्होंने पाकिस्तान के आतंकियों को सपोर्ट करने का इतिहास सामने रखते हुए ख्वाजा आसिफ के टीवी पर दिए बयान का जिक्र किया.
उन्होंने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक डेलिगेशन भारत के खिलाफ दुष्प्रचार और निराधार आरोप लगाने में व्यस्त है. पूरी दुनिया ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को हाल ही में एक टेलीविजन इंटरव्यू में आतंकवादी संगठनों को समर्थन, प्रशिक्षण और फंडिंग करने के पाकिस्तान के इतिहास को स्वीकार करते हुए सुना है.'
पटेल ने कहा, 'यह खुला कबूलनामा किसी को भी आश्चर्यचकित नहीं कर रहा है. वास्तव में यह पाकिस्तान को एक धूर्त देश के रूप में उजागर करता है जो दुनियाभर में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और क्षेत्र को अस्थिर कर रहा है.' उन्होंने आगे कहा कि दुनिया अब आंखें नहीं मूंद सकती.
सीमा पार आतंकवाद के शिकार भारत की स्थिति का जिक्र करते हुए योजना पटेल ने कहा कि हाल के पहलगाम हमले में 2008 के मुंबई हमलों के बाद से सबसे ज्यादा नागरिकों की जान गई है. उन्होंने इस हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय की एकजुटता और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी.
हाल में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने स्काई न्यूज पर कबूल किया था कि पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों को पनाह देता है और फंडिंग करता है. उन्होंने यह भी कह दिया था कि पाकिस्तान दशकों से 'गंदा काम' कर रहा है. पाक रक्षा मंत्री ने आगे कहा था कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह कई संगठन नहीं हैं बल्कि एक ही संगठन है जो कई चेहरों के साथ धार्मिक रूप से संगठित हैं.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी समूहों को अमेरिका द्वारा प्रॉक्सी के रूप में इस्तेमाल किया जाता था और पहले उन्हीं आतंकवादी समूहों के साथ वाशिंगटन में वीआईपी की तरह व्यवहार किया जाता था. पाक रक्षा मंत्री ने कहा कि जब हम 80 के दशक में सोवियत संघ के खिलाफ उनकी तरफ से युद्ध लड़ रहे थे तो आज के ये सभी आतंकी वॉशिंगटन में शराब पी रहे थे और भोजन करते थे.
फिर 9/11 हुआ... मुझे लगता है कि तब हमारी सरकार ने गलती की थी.
भारत ने साफ कर दिया है कि आतंकियों को कड़ी सजा मिलेगी. पाकिस्तान इसके बाद से खौफ में है. आसिफ ने कहा है कि पहलगाम का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई ऐक्शन लिया तो परमाणु संपन्न देश की तरफ से जवाब दिया जाएगा.