Last Updated:September 03, 2025, 23:33 IST
GST Rate Cut Latest Updates: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से अमेरिका में चीजें महंगी हुईं, जबकि नरेंद्र मोदी की जीएसटी कटौती से भारत में जरूरी सामान सस्ता हुआ, सोशल मीडिया पर मोदी सरकार की सराहना हुई. वहीं, लोग अमेर...और पढ़ें

नई दिल्ली. डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित दुनिया भर के देशों पर टैरिफ थोपा तो इसकी सीधी मार सबसे पहले अमेरिका के लोगों पर ही पड़ी. ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिका में अब यह चीजें महंगे दामों पर मिलेंगी. वहीं, दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में आम लोगों की जरूरत से जुड़ी सभी चीजों के दामों को कम कर दिया गया है. ऐसे में भारत में सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप लोगों के निशाने पर आ गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे नेक्स्ट-जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स करार दिया. सोशल मीडिया पर भी लोग मोदी सरकार की इस पहल को लेकर उत्साहित दिखे. कई यूजर्स ने तुलना करते हुए लिखा, ट्रंप की नीतियों ने अमेरिकियों को रुलाया, लेकिन मोदी का जीएसटी कट भारतीयों को मुस्कुराने का मौका दे रहा है.”
Trump increased tariff which his country men have to pay.
Modi reduced GST benefitting his country men.
एक अन्य यूजर ने लिखा कि ट्रंप अब दावा करेंगे कि भारत में GST में कटौती के लिए वो जिम्मेदार हैं. उन्होंने राज्यों के वित्त मंत्रियों के बीच मध्यस्थता करके इसे संभव बनाया, व्यापार वार्ता का इस्तेमाल किया ताकि सब सहमत हो जाएं.
Trump waking up now, will claim he responsible for reduction of GST in India. He mediated b/w Finance ministers of States and made it possible, used trade talks so they all agreed 🤡
All nominated him for SuSu Swamy credit Steeling Award#GSTCouncil #GSTCouncilMeet #Trump
दरअसल, टैक्स सुधार का असर लोगों की सीधा जेब और थाली पर पड़ता है. जब जरूरत की चीजें सस्ती हों और कारोबार सरल हो तो लोगों का भरोसा अपने आप बढ़ता है. मोदी सरकार के इस कदम ने यही संदेश दिया है कि “आसान टैक्स, मजबूत अर्थव्यवस्था और खुशहाल नागरिक” अब भारत का नया मंत्र है.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 03, 2025, 23:24 IST