Last Updated:September 05, 2025, 17:56 IST
Bihar Liquor Smuggling: मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग ने एक बार फिर शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए शराब तस्करी के नायाब तरीके का पर्दाफाश किया है. उत्पाद पुलिस ने करीब लाखों रुपए की विदेशी शराब की खेप पकड़ी है. ...और पढ़ें

मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. उत्पाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 लाख की विदेशी शराब जब्त की है. शराब वैशाली से लाई जा रही थी और शराब से लदे पिकअप और उसको एस्कॉर्ट कर रही लग्जरी कार को सरैया में पकड़ा तो धान की भूसी के नीचे छिपाई गई 85 कार्टन शराब बरामद हुई. इस मामले में तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक फरार हो गया. पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी है. बताया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सरैया थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर तस्करों को धर दबोचा.
उत्पाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि वैशाली जिला से एक पिकअप पर धान की भूसी के अंदर भारी मात्रा में शराब लोड है और शराब लदे पिकअप को एक कार एस्कॉर्ट कर रही है. उसके बाद उत्पाद थाने की पुलिस सरैया थाना क्षेत्र के बघनगरी के समीप तुर्की सरैया मार्ग में घेरेबंदी की, जैसे ही कार और पिकअप आए तो उसे रोक कर तलाशी ली गई तो पिकअप पर धान की भूसी के नीचे छुपा कर रखे गये शराब के 85 कार्टून बरामद किये गए.
मुखबिर की सूचना पर छापेमारी
इसके साथ ही शराब लदी पिकअप का एस्कॉर्ट कर रही कार की तलाशी लेने पर उस में भी शराब के कार्टून बरामद किये गए. मौके से तीन कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान अभी उजागर नहीं की गई है, जबकि एक मौके से फरार भी हो गया. पुलिस ने पिकअप वैन और लग्जरी कार को जब्त कर लिया और मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.
तस्करी का नया तरीका उजागर
इस कार्रवाई ने शराब तस्करों के नए तरीके को उजागर किया है. धान की भूसी के नीचे शराब छिपाकर और लग्जरी कार से एस्कॉर्ट कर तस्कर पुलिस की नजरों से बचने की कोशिश कर रहे थे. उत्पाद पुलिस ने इस संगठित तस्करी नेटवर्क पर नकेल कसते हुए जांच शुरू की है. इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि फरार कारोबारी की तलाश जारी है और तस्करी के नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Muzaffarpur,Bihar
First Published :
September 05, 2025, 17:56 IST