ऑस्ट्रेलिया में एंटी-इंडियन इमिग्रेंट्स प्रदर्शन पर भारत ने दिखाई सख्ती

3 hours ago

Last Updated:September 05, 2025, 22:37 IST

ऑस्ट्रेलिया में एंटी-इंडियन इमिग्रेंट्स प्रदर्शन पर भारत ने दिखाई सख्तीऑस्ट्रेलिया में भारतीयों के खिलाफ अभियान पर केंद्र सरकार की करीबी नजर. (पीटीआई)

नई दिल्ली. भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह आस्ट्रेलिया में भारतीयों के बढ़ते प्रवास के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों के संबंध में कैनबरा के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख शहरों में रविवार को प्रवासियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए थे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मिशन प्रदर्शनों को लेकर कैनबरा के साथ-साथ प्रवासी भारतीयों के साथ भी करीबी संपर्क में हैं.

उन्होंने कहा, “सरकार विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है तथा ऑस्ट्रेलिया सरकार और वहां रहने वाले हमारे प्रवासी समुदाय के साथ निकटता से जुड़ी हुई है.” ऑस्ट्रेलिया में भारतीय प्रवासियों की संख्या दस लाख से अधिक है. जायसवाल ने अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि विरोध प्रदर्शन शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया स्थित भारतीय उच्चायोग ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार को अपनी चिंताओं से अवगत करा दिया था.

उन्होंने कहा, “हमारे उच्चायोग को दिए गए औपचारिक जवाब में, ऑस्ट्रेलिया सरकार ने स्वीकार किया कि ये विरोध प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के विविध समुदायों के लिए चिंताजनक हो सकते हैं.” जायसवाल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में सरकार और विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं ने ऑस्ट्रेलियाई समाज की बहुसांस्कृतिक प्रकृति का समर्थन करते हुए बयान जारी किए हैं.

उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया में भारतीय प्रवासियों के योगदान को भी स्वीकार किया गया और उसकी सराहना की गई.” उन्होंने कहा, “भारत का दृढ़ विश्वास है कि विविधता ही ताकत है. हम ऑस्ट्रेलिया के साथ अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को महत्व देते हैं, जिसे लोगों के बीच मजबूत संबंधों से और बल मिलता है.”

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 05, 2025, 22:37 IST

homenation

ऑस्ट्रेलिया में एंटी-इंडियन इमिग्रेंट्स प्रदर्शन पर भारत ने दिखाई सख्ती

Read Full Article at Source