Live now
Last Updated:September 05, 2025, 17:38 IST
Today Weather: राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली के अलावा पहाड़ों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं, पंजाब में अभी बाढ़ से कोई राहत नहीं है.

पंजाब में बाढ़ से कोहराम मचा है, दिल्ली-आगरा में भी यमुना उफान मार रही है. (पीटीआई फोटो)
Weather Live News: उत्तर भारत में बारिश और बाढ़ से बुरा हाल है. दिल्ली-एनसीआर में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. साथ ही पंजाब में बाढ़ से स्थिति खराब है. 40 के करीब लोग और सैकड़ों मवेशियों की बाढ़ से मौत हो चुकी है. वहीं, हरियाणा, गुजरात के साथ कई उत्तरी भारत के राज्यों में बाढ़ और प्राकृतिक आपदा से स्थिति काफी भयावह है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में यमुना नदी एक बार फिर खतरे के निशान को पार कर गई है. हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से लगातार हो रहे भारी जलप्रवाह ने जलस्तर को 207.48 मीटर तक पहुंचा दिया है. यह 1963 के बाद दर्ज तीसरा सबसे ऊंचा स्तर है. करीब 12,000 लोगों को अब तक निचले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.
बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर और डिप डिप्रेशन का रास्ता बदल गया है. पहले इसकी वजह से मध्य भारत और उत्तर के मैदानी इलाकों में बारिश होती थी. मगर, फिलहाल इससे गुजरात, दक्षिण राजस्थान, उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिणी मध्यप्रदेश में भारी बारिश की संभावना है.
September 5, 2025 17:36 IST
Delhi Weather Forecast LIVE: IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली: IMD वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने कहा, ‘हमारे पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की तीव्रता में कमी आएगी… उत्तराखंड में आंधी तूफान को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है… अगले 2-3 दिनों के लिए गुजरात और राजस्थान में भारी से अत्याधिक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है… अगले 3 दिनों के दौरान दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है. आज कुछ क्षेत्र में मध्यम बारिश भी हो सकती है…’
September 5, 2025 13:09 IST
IMD Rain LIVE: परवेश वर्मा ने यमुना बाढ़ पर दिल्ली में घबराने की जरूरत नहीं
IMD Rain LIVE: भाजपा नेता और पूर्व सांसद परवेश वर्मा ने 5 सितंबर 2025 को दिल्ली में यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर और बाढ़ की स्थिति पर बयान दिया. रिंग रोड पर गौशाला के पास सिविल लाइंस में जलभराव को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह बारिश का पानी है, न कि रिंग रोड पर बाढ़. वर्मा ने दोहराया, ‘यमुना के फ्लडप्लेन में घर बनाओगे, तो पानी भरेगा ही. 2023 में तो सुप्रीम कोर्ट तक पानी पहुंच गया था.’ उन्होंने बताया कि दिल्ली के अधिकारी पंपों के जरिए पानी निकाल रहे हैं. वर्मा ने लोगों से शांत रहने की अपील करते हुए कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, यमुना का जलस्तर 207.31 मीटर है, जो खतरे के निशान (205.33 मीटर) से ऊपर है, लेकिन आज रात तक इसके 207.15 मीटर तक घटने की संभावना है.
September 5, 2025 12:22 IST
Rain LIVE: नोएडा पर भी यमुना के बाढ़ का असर, कई सेक्टर जलमग्न
Rain LIVE: दिल्ली में यमुना का पानी अब नोएडा पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. नोएडा के कई सेक्टर में पानी भर गया है. शुक्रवार की सुबह समाचार एजेंसी एएनआई ने सेक्टर 135 के बाढ़ से डूबे क्षेत्र का वीडियो शेयर किया था. ठीक ऐसा ही नजर नोएडा के सेक्टर 128 के असगरपुर में देखने के लिए मिला, जहां पर नर्सरी फार्म हाउस पानी में गायब हो गए हैं. लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हमारे रिपोर्टर भी ट्रैक्टर से पूरे नजारे दिखा रहे हैं.
September 5, 2025 11:27 IST
IMD Rain LIVE: दिल्ली में यमुना का तांडव, घरों में घुसा पानी
IMD Rain LIVE: दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद निगम बोध घाट समेत सभी घाट बाढ़ की पानी में डूब गए है. आसपास के इलाकों में अभी भी गंभीर जलभराव की स्थिति में है. सड़कों पर गाड़ियों का जाम लगा हुआ है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश बॉर्डर इलाका कालिंदी कुंज से लिए एक वीडियो में यमुना नदी का उफान दिख रहा है. यहां यमुना नदी के आसपास के इलाकों में पानी भर गया है. उफनती नदी रिहायशी इलाकों में घुस गई है. इलाके में घुसे पानी को निकालने के लिए मशीनें लगाई गई हैं. एनसीआर के कई हिस्सों में पानी भरा हुआ है. नोएडा सेक्टर 135 से सुबह 10:15 बजे लिए गए ड्रोन दृश्य से साफ दिख रहा है कि पानी कितना अंदर आ चुका है.
September 5, 2025 11:21 IST
IMD Rain LIVE: पाकिस्तान से पंजाब पहुंचा बाढ़ का पानी
IMD Rain LIVE: पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बाढ़ का पानी पहुंच गया है. राज्य से सटे सीमा पर कई किलोमीटर लंबी बाड़ बाढ़ की पानी में डूब गई है. दरअसल, ये बाढ़ का पानी पाकिस्तान की तरफ से आया है. बाढ़ अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर गया. भारतीय सीमा पर तटबंध को नुकसान पहुंचा. इसका वीडियो सामने आया है.
September 5, 2025 09:59 IST
IMD Rain LIVE: नर्मदा बांध के 23 गेट खोले गए, भरूच-वडोदरा के 27 गांवों में बाढ़ का अलर्ट
IMD Rain LIVE: गुजरात में भारी बारिश के बाद सरदार सरोवर नर्मदा बांध का जलस्तर 135.93 मीटर तक पहुंच गया है. इस मौसम में पहली बार 90% क्षमता के करीब है. बांध के अधिकतम जलस्तर 138.68 मीटर होने के कारण, आज इसके 23 गेट 2.5 मीटर तक खोले गए. नर्मदा नदी में अब तक 4,46,451 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. जलाशय में 5,30,291 क्यूसेक पानी का इनफ्लो दर्ज किया गया. इससे भरूच, नर्मदा और वडोदरा जिलों के 27 तटवर्ती गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. प्रशासन ने इन क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है.
September 5, 2025 09:55 IST
IMD Rain LIVE: यमुना बाढ़ से मजनू का टीला से ISBT तक भयंकर जाम, सड़कों पर पानी का कहर
IMD Rain LIVE: दिल्ली में यमुना नदी के उफान के कारण मजनू का टीला, मोनेस्ट्री मार्केट, कश्मीरी गेट ISBT और रिंग रोड पर भयंकर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, पुराने रेलवे ब्रिज पर यमुना का जलस्तर 207.31 मीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान (205.33 मीटर) से काफी ऊपर है. हथनी कुंड बैराज से 1,08,232 क्यूसेक और ओखला बैराज से 2,44,478 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से यमुना बाजार, गीता कॉलोनी, निगम बोध घाट और सिविल लाइंस में सड़कों पर 2-8 फीट तक पानी भर गया है. मोनेस्ट्री मार्केट के बाहर जलभराव ने वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह ठप कर दिया. दिल्ली पुलिस ने वजीराबाद और ISBT से डायवर्जन लागू किया है. NDRF की टीम काफी मुशतैदी से काम कर रही है. अबतक 14,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.
September 5, 2025 09:24 IST
IMD Rain LIVE: दिल्ली में यमुना का उफान: जलस्तर में कमी की उम्मीद, लेकिन सतर्कता बरकरार
IMD Rain LIVE: आज सुबह 8 बजे केंद्रीय जल आयोग (CWC) के फ्लड कंट्रोल डेली बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर पुराने रेलवे ब्रिज (ORB) पर 207.31 मीटर दर्ज किया गया. जो, खतरे के निशान (205.33 मीटर) और निकासी स्तर (206 मीटर) से काफी ऊपर है. रिकॉर्ड उच्च स्तर (208.66 मीटर, 13 जुलाई 2023) से नीचे है. हथनी कुंड बैराज से 1,08,232 क्यूसेक, वजीराबाद बैराज से 1,74,150 क्यूसेक और ओखला बैराज से 2,44,478 क्यूसेक पानी का बहाव दर्ज किया गया. CWC के पूर्वानुमान (25, 07:10 AM) के मुताबिक, आज रात 8 बजे तक जलस्तर 207.15 मीटर तक पहुंच जाएगा. इसके बाद इसमें कमी आने की संभावना है. फिर भी, निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है, और प्रशासन ने यमुना किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है.
September 5, 2025 08:53 IST
IMD Rain LIVE: पंजाब के बाढ़ संकट के बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुलाई कैबिनेट बैठक
IMD Rain LIVE: पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ के कारण उत्पन्न गंभीर हालातों के बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 5 सितंबर 2025 को शाम 4 बजे अपने आवास पर कैबिनेट बैठक बुलाई है. इस बैठक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर चल रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की जाएगी. मुख्यमंत्री मान ने पहले ही पंजाब को आपदा प्रभावित घोषित कर केंद्र सरकार से 60,000 करोड़ रुपये की सहायता मांगी है. गौरतलब है कि बाढ़ ने गुरदासपुर, अमृतसर, फिरोजपुर, कपूरथला, फाजिल्का, होशियारपुर और पठानकोट जैसे जिलों में भारी तबाही मचाई है, जिसमें 1,400 से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं.
September 5, 2025 08:05 IST
IMD Rain LIVE: आगरा में यमुना नदी के टापू पर फंसे 4 लोगों को पुलिस ने बचाया
IMD Rain LIVE: आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण एक टापू पर चार लोग फंस गए थे. पुलिस ने गुरुवार को सफलतापूर्वक बचाया. सूचना मिलते ही जल चौकी पुलिस अलर्ट मोड त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टीमर की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. सभी चार लोगों को सुरक्षित निकालकर नजदीकी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. पुलिस के अनुसार, भारी बारिश और हथनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण यमुना का जलस्तर बढ़ा, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई.
September 5, 2025 07:22 IST
IMD Rain LIVE: बांसवाड़ा, जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट
IMD Rain LIVE: राजस्थान के आपदा प्रबंधन विभाग ने 5 सितंबर 2025 को चेतावनी जारी की कि अगले 24 घंटों में बांसवाड़ा, दौसा, जयपुर, झालावाड़ और प्रतापगढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मानसून ट्रफ और चक्रवाती हवाओं के प्रभाव से तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है. राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है. विभाग ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के निर्देश दिए हैं. लोगों से अपील की गई है कि वे खुले मैदानों, पेड़ों या बिजली के खंभों के पास न रहें और यात्रा के दौरान सावधानी बरतें.
September 5, 2025 06:40 IST
IMD Rain LIVE: राहत! यमुना के जलस्तर में मामूली कमी देखी गई
IMD Rain LIVE: आज सुबह यानी 05 सितंबर 2025 को दिल्ली में यमुना नदी में विभिन्न बैराजों से जल प्रवाह की स्थिति कुछ इस प्रकार थी: सुबह 4:00 बजे, ओखला रोड ब्रिज (ORB) पर जल स्तर 207.36 था, जबकि हथनी कुंड बैराज से 121153 क्यूसेक, वजीराबाद बैराज से 182270 क्यूसेक, और ओखला बैराज से 244478 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. हालांकि, 1 घंटे के बाद यमुना के जलस्तर में मामूली कमी देखने को मिली. सुबह 5:00 बजे ओखला रोड ब्रिज के पास जल स्तर थोड़ा कम होकर 207.35 हो गया. वहीं, इस समय हथनी कुंड बैराज से 117876 क्यूसेक, वजीराबाद बैराज से 179560 क्यूसेक, और ओखला बैराज से 244478 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था.
September 5, 2025 05:50 IST
IMD Rain LIVE: यमुना के जलस्तर में गिरावट की संभावना, केंद्रीय जल आयोग ने जताया पूर्वानुमान
IMD Rain LIVE: केंद्रीय जल आयोग (CWC) के अनुसार शुक्रवार 5 सितंबर 2025 से दिल्ली में यमुना नदी के जलस्तर में गिरावट देखने को मिल सकता है. भारी बारिश और हथनी कुंड बैराज से 2.07 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण यमुना का पानी खतरे के निशान (205.33 मीटर) से ऊपर 205.75 मीटर तक पहुंच गया था. CWC के पूर्वानुमान के अनुसार, इसके बाद भी जलस्तर में लगातार कमी आएगी, जिससे दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा कम हो सकता है. प्रशासन ने नदी किनारे बस्तियों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है, जबकि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है.
September 5, 2025 05:42 IST
Punjab Flood: पंजाब में बाढ़ का कहर, 1.71 लाख हेक्टेयर में खड़ी फसल स्वाहा
IMD Rain LIVE: पंजाब भीषण बाढ़ ने कहर बरपाया है. बाढ़ के कारण 23 जिलों के 1902 गांव प्रभावित हुए हैं. वहीं, 15 ज़िलों की 3.84 लाख से अधिक आबादी इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है. प्रभावित आबादी को ठहराने के लिए राज्य में 29 और कैंप स्थापित किए गए हैं. इस समय 196 राहत कैंप प्रभावित लोगों के लिये विभिन्न स्थानों पर जारी हैं. बाढ़ की लजह से 1.71 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. सबसे अधिक प्रभावित ज़िलों में गुरदासपुर, अमृतसर, फाज़िल्का, फिरोज़पुर, कपूरथला और मानसा शामिल हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 05, 2025, 05:37 IST