यूपी-बिहार की इन पांच ट्रेनों में तत्‍काल बुकिंग में ओटीपी हुआ अनिवार्य

3 hours ago

Last Updated:December 17, 2025, 19:37 IST

भारतीय रेलवे ने 11029, 11055, 11061, 11025 और 12157 ट्रेनों में तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ओटीपी अनिवार्य किया है ताकि पारदर्शिता बढ़े और दलालों पर रोक लगे. बुकिंग के समय यात्री जो मोबाइल नंबर देंगे, उस पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. ओटीपी सही डालने के बाद ही टिकट जारी होगा. अगर ओटीपी नहीं डाला गया या गलत डाला गया, तो टिकट नहीं मिलेगा.

यूपी-बिहार की इन पांच ट्रेनों में तत्‍काल बुकिंग में ओटीपी हुआ अनिवार्यशुक्रवार से लागू होगी नई व्‍यवस्‍था.

मुंबई. भारतीय रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग में ट्रांसपैरेंसी बढ़ाने और गलत इस्तेमाल रोकने के लिए पांच ट्रेनों में नई व्यवस्था शुरू हो रही है.  तत्काल टिकट लेने के लिए ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आधारित सत्यापन जरूरी होगा. यह व्यवस्था फेज में लागू की जा रही है. सेंट्रल रेलवे की 5 और ट्रेनों में यह बदलाव 19 दिसंबर 2025 से लागू हो जाएगा. रिजर्वेशन कराने जाएं तो मोबाइल जरूर अपने साथ रखें.

इस नई व्यवस्था के तहत तत्काल टिकट बुकिंग कंप्यूटराइज्ड पीआरएस काउंटर, अधिकृत एजेंटों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट,ऐप से की जाएगी. बुकिंग के समय यात्री जो मोबाइल नंबर देंगे, उस पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. ओटीपी सही डालने के बाद ही टिकट जारी होगा. अगर ओटीपी नहीं डाला गया या गलत डाला गया, तो टिकट नहीं मिलेगा.रेलवे का कहना है कि यह कदम तत्काल कोटे का दुरुपयोग रोकने के लिए उठाया गया है.

कौन सी है ट्रेनें

11029 मुंबई सीएसएमटी – कोल्हापुर कोयना एक्सप्रेस,11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – गोंडा गोदान एक्सप्रेस,11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – जयनगर एक्सप्रेस, 11025 पुणे – अमरावती एक्सप्रेस
और 12157 पुणे – सोलापुर हुतात्मा एक्सप्रेस शामिल हैं.

रेलवे ले क्‍या दिया है सुझाव

बुकिंग शुुरू होते ही कई बार दलाल और टाउट तत्काल टिकटें हड़प लेते हैं और ऊंचे दाम पर बेचते हैं. ओटीपी सिस्टम से असली यात्री को ही टिकट मिलेगा. इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और आम लोग आसानी से टिकट पा सकेंगे. सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि तत्काल बुकिंग के समय अपना सही मोबाइल नंबर जरूर देंइस नई व्यवस्था के तहत तत्काल टिकट बुकिंग कंप्यूटराइज्ड पीआरएस काउंटर, अधिकृत एजेंटों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट/ऐप से की जाएगी। बुकिंग के समय यात्री जो मोबाइल नंबर देंगे, उस पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी सही डालने के बाद ही टिकट जारी होगा। अगर ओटीपी नहीं डाला गया या गलत डाला गया, तो टिकट नहीं मिलेगा।रेलवे का कहना है कि यह कदम तत्काल कोटे का दुरुपयोग रोकने के लिए उठाया गया है. अगर नंबर गलत हुआ या मोबाइल साथ नहीं है, तो परेशानी होगी. इसलिए बुकिंग से पहले मोबाइल नंबर चेक कर लें.

यह व्यवस्था पहले कुछ ट्रेनों में लागू की गई थी और अब इसे और ट्रेनों में बढ़ाया जा रहा है. रेलवे का लक्ष्य है कि जल्द ही सभी प्रमुख ट्रेनों में यह नियम लागू हो जाए. इससे तत्काल टिकट की कालाबाजारी पर लगाम लगेगी. यात्री आईआरसीटीसी ऐप या वेबसाइट पर बुकिंग करते समय सावधानी बरतें. अगर कोई समस्या आए तो रेलवे हेल्पलाइन 139 पर संपर्क करें. पूर्व में कई ट्रेनों में यह नियम लागू हो चुका है.

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

December 17, 2025, 19:37 IST

homenation

यूपी-बिहार की इन पांच ट्रेनों में तत्‍काल बुकिंग में ओटीपी हुआ अनिवार्य

Read Full Article at Source