'यहां वकील ही एक्सपर्ट बन जाते हैं' प्रदूषण पर सुनवाई में CJI सूर्यकांत का तंज

2 hours ago

Last Updated:December 17, 2025, 15:37 IST

Supreme Court LIVE: सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली प्रदूषण पर सुनवाई के दौरान सीजेआई सूर्यकांत ने वकीलों पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि हमारी समस्या यह है कि हमें एक्सपर्ट्स से कम सलाह मिलती है. यहां वकील ही एक्सपर्ट बन जाते हैं. बुधवार को प्रदूषण पर सुनवाई करते हुए बच्चों की सुरक्षा को सबसे अहम बताया. कोर्ट ने स्कूल बंद होने से मिड डे मील न मिलने की चिंता सुनी लेकिन इसे पॉलिसी मैटर कहा.

'यहां वकील ही एक्सपर्ट बन जाते हैं' प्रदूषण पर सुनवाई में CJI सूर्यकांत का तंजसुप्रीम कोर्ट में दिल्ली की जहरीली हवा पर सुनवाई.

Supreme Court LIVE: दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई चल रही है. जस्टिस सूर्यकांत की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच ने इस मामले को सुना. सुनवाई के दौरान कोर्ट में तीखी बहस देखने को मिली. याचिकाकर्ताओं ने दलील दी कि स्कूल बंद होने से गरीब बच्चों को मिड डे मील नहीं मिल पा रहा है. इस पर कोर्ट ने चिंता जताई लेकिन बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी. कोर्ट ने साफ कहा कि यह पॉलिसी का मामला है. सुनवाई के दौरान जजों ने वकीलों पर तंज भी कसा. सीजेआई सूर्यकांत ने कहा कि ऐसे मामलों में एक्सपर्ट से सलाह कम मिलती है और वकील ही एक्सपर्ट बन जाते हैं. प्रदूषण से निपटने के लिए कोर्ट ने लॉन्ग टर्म सॉलूशन पर जोर दिया है.

क्या घर पर वैक्यूम क्लीनर है? मिड डे मील बंद होने पर कोर्ट में क्या दलीलें दी गईं?

वकील गुरुस्वामी ने कोर्ट में जोरदार दलीलें पेश कीं. उन्होंने कहा कि पिछले साल 85 परसेंट गरीब बच्चे स्कूल नहीं जा पाए. इससे कुपोषण फैल रहा है. जब स्कूल बंद होते हैं तो हम यह पक्का करते हैं कि गरीब बच्चों को खाना न मिले. उन्होंने पूछा कि घर पर बिठाकर बच्चों की सुरक्षा कैसे होगी. क्या उनके घरों में वैक्यूम क्लीनर हैं. गरीब बच्चे पैदल स्कूल जाते हैं. वे प्रदूषण में योगदान नहीं दे रहे हैं.

क्या 16 साल के बच्चों की इम्युनिटी ज्यादा है? हाइब्रिड क्लास पर क्या बोले वकील?

सीनियर वकील लूथरा ने हाइब्रिड क्लास की मांग की. उन्होंने कहा कि यह ऑप्शन 12वीं क्लास तक होना चाहिए. ऐसा नहीं है कि 16 से 17 साल के बच्चों की इम्युनिटी ज्यादा बेहतर होती है. एएसजी भाटी ने कहा कि रविवार से गंभीर इमरजेंसी बनी हुई है. बच्चों की जान खतरे में है. सड़कों पर भीड़ कम करने की कोशिश की जा रही है. कोर्ट ने कहा कि अगर पेरेंट्स बच्चों को स्कूल छोड़ते हैं तो उसमें भी रिस्क है.

दिल्ली में बुधवार (17 दिसंबर 2025) की सुबह का हाल. (Photo : PTI)

क्या ऑनलाइन पढ़ाई सिर्फ अमीरों के लिए है?

कोर्ट में यह बात उठी कि हाइब्रिड पढ़ाई अमीर परिवारों के फेवर में है. गरीब बच्चे इसका सबसे ज्यादा नुकसान झेलते हैं. सीजेआई ने कहा कि संपन्न लोग अपने बच्चों को सेफ रख लेंगे. लेकिन बाकी बच्चे रिस्क में रहेंगे. यह सिस्टम भेदभाव पैदा कर सकता है. कोर्ट ने माना कि प्रदूषण से बुजुर्ग भी खतरे में हैं. पार्क जैसी पब्लिक जगहों पर जाना भी सेफ नहीं रह गया है. एएसजी ऐश्वर्या भाटी ने बताया कि 15 दिसंबर को हालात बेहद गंभीर थे. इसलिए स्कूल बंद करने पड़े.

वकील ही बन गए हैं एक्सपर्ट? सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण पर सुनवाई में और क्या कहा?

सुनवाई के दौरान एक वकील के दखल देने पर कोर्ट ने अहम टिप्पणी की. बेंच ने कहा कि हमारी समस्या यह है कि हमें एक्सपर्ट्स से कम सलाह मिलती है. यहां वकील ही एक्सपर्ट बन जाते हैं. कोर्ट ने विंटर वैकेशन को पहले करने का सुझाव दिया. ताकि छुट्टियों के बाद प्रदूषण कम हो सके. एएसजी ने बताया कि 2.5 लाख लेबर को रजिस्टर किया गया है. इनमें से 35 हजार का वेरिफिकेषन हो चुका है. इनके बैंक अकाउंट में सीधे पैसा भेजा जाएगा. सीजेआई ने कहा कि लेबर यानी मजदूरों को भुगतान करने वाले राज्य अगली सुनवाई में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें.

क्या अब सीपी में भी टोल लगाओगे? सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी को क्यों लगाई फटकार?

सीजेआई ने एमसीडी को कड़ी नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर तक टोल प्लाजा पर कोई शुल्क नहीं लेना चाहिए. इससे गाड़ियों से होने वाला प्रदूषण कम होगा. कोर्ट ने सख्त सवाल पूछा कि क्या आप पैसों के लिए कल से सीपी के अंदर भी टोल प्लाजा बनाना शुरू कर देंगे. अधिकारी यह घोषणा क्यों नहीं कर सकते कि जनवरी तक कोई टोल प्लाजा नहीं होगा. कोर्ट ने वकील पिंकी आनंद से भी कहा कि नेशनल हाइवे पर टोल प्लाजा 50 किलोमीटर की दूरी पर होने चाहिए. अभी यह 5-10 किलोमीटर पर हैं. अगर दूरी बढ़ेगी तो ट्रैफिक डायवर्ट किया जा सकेगा. कोर्ट ने सीएक्यूएम को अक्टूबर से जनवरी के बीच टोल हटाने पर नोटिस जारी किया है.

About the Author

Deepak Verma

दीपक वर्मा (Deepak Verma) एक पत्रकार हैं जो मुख्‍य रूप से विज्ञान, राजनीति, भारत के आंतरिक घटनाक्रमों और समसामयिक विषयों से जुडी विस्तृत रिपोर्ट्स लिखते हैं. वह News18 हिंदी के डिजिटल न्यूजरूम में डिप्टी न्यूज़...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 17, 2025, 15:17 IST

homenation

'यहां वकील ही एक्सपर्ट बन जाते हैं' प्रदूषण पर सुनवाई में CJI सूर्यकांत का तंज

Read Full Article at Source