यह महिला है भारत की सबसे बड़ी निवेशक! 100 कंपनियों में 42 लाख करोड़ का निवेश

10 hours ago

Last Updated:July 29, 2025, 08:20 IST

Biggest Women Investors : क्‍या आपको पता है कि भारत की एक ऐसी महिला भी हैं, जिनके नाम पर शेयर बाजार में करीब 42 लाख करोड़ रुपये का निवेश है. उनकी तकरीबन 100 कंपनियों में बड़ी हिस्‍सेदारी है और इसकी मार्केट वैल्...और पढ़ें

यह महिला है भारत की सबसे बड़ी निवेशक! 100 कंपनियों में 42 लाख करोड़ का निवेशकंपनियों में सरकार की हिस्‍सेदारी का अधिकार राष्‍ट्रपति के पास होता है.

हाइलाइट्स

भारत की सबसे बड़ी निवेशक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हैं.सरकारी कंपनियों में 42 लाख करोड़ रुपये का निवेश है.राष्ट्रपति के पास शेयर बाजार का 10% संवैधानिक अधिकार है.

नई दिल्‍ली. क्‍या आपको पता है कि भारत में किस महिला का शेयर बाजार में सबसे ज्‍यादा निवेश है. ज्‍यादातर लोग म्‍यूचुअल फंड कंपनी एडलवीज की सीईओ राधिका या फिर राकेश झुनझुनवाला की पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला का नाम लेंगे. लेकिन, इनमें से किसी की भी शेयर बाजार में एक लाख करोड़ की हिस्‍सेदारी या निवेश नहीं है. अगर आपसे कहें कि भारत की एक महिला ऐसी है, जिनके नाम पर करीब 42 लाख करोड़ रुपये का निवेश शेयर बाजार में चल रहा है तो एकबारगी यकीन करना भी मुश्किल हो जाएगा, लेकिन यह 100 फीसदी सच है.

यह महिला निवेशक कोई और नहीं, बल्कि हमारी राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हैं. असल बात ये है कि देश की तमाम सरकारी कंपनियों में सरकार की बड़ी हिस्‍सेदारी है और इस हिस्‍सेदारी का प्रतिनिधित्‍व राष्‍ट्रपति के नाम होता है. इसका मतलब है कि इन कंपनियों में राष्‍ट्रपति के नाम से तो कोई निवेश नहीं होता, लेकिन इसमें सरकार की हिस्‍सेदारी वाले शेयरों पर संवैधानिक रूप से राष्‍ट्रपति का ही अधिकार होता है. लिहाजा हम एक तरह से कह सकते हैं कि राष्‍ट्रपति ही इन शेयरों का मालिक होता है. अब जबकि मौजूदा राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हैं, तो उनके पास ही इसका संवैधानिक अधिकार है.

ये भी पढ़ें – बुलंदी पर था करियर तब एक्टिंग छोड़ शुरू किया बिजनेस, आज चलाती हैं 1200 करोड़ की कंपनी, रणबीर कपूर से ज्‍यादा पैसा

कितनी कंपनियों में है निवेश
भारत सरकार के हिस्‍सेदारी की बात करें तो अभी करीब 100 सरकारी कंपनियों में प्रमुख हिस्‍सा है. यह कंपनियां बैंकिंग, ऊर्जा, खनिज, गैस, बीमा और तेल जैसे महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़ी हैं. इसमें से करीब 54 कंपनियों में सरकार की नियंत्रण वाली हिस्‍सेदारी है. इसका मतलब हुआ कि इन 54 कंपनियों में सरकार की हिस्‍सेदारी वाले शेयर 50 फीसदी से अधिक हैं. इन कंपनियों में सरकार का जो भी हिस्‍सा है, उसका संवैधानिक रूप से अधिकार राष्‍ट्रपति मुर्मू के पास ही है. सरकार की हिस्‍सेदारी वाली कंपनियों के शेयरों का बाजार मूल्‍य अभी करीब 42 लाख करोड़ रुपये है.

किस कंपनी में सबसे ज्‍यादा हिस्‍सा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI): सबसे बड़े सरकारी बैंक में राष्‍ट्रपति के नाम पर 57 फीसदी हिस्‍सेदारी है. एसबीआई का मार्केट कैप अभी करीब 7 लाख करोड़ रुपये के आसपास है. इस लिहाज से राष्‍ट्रपति के नाम पर करीब 4.7 लाख करोड़ रुपये का निवेश है. लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC): इस बीमा कंपनी में भारत सरकार की हिस्‍सेदारी करीब 97 फीसदी है. सितंबर, 2024 तक एलआईसी का मार्केट कैप 6.5 लाख करोड़ रुपये था. इस लिहाज से राष्ट्रपति की हिस्‍सेदारी करीब 6.3 लाख करोड़ रुपये होगी. ONGC : इस गैस कंपनी में सरकार की हिस्‍सेदारी 59 फीसदी है और इस हिस्‍सेदारी वाले शेयरों का मार्केट वैल्‍यू 2.5 लाख करोड़ रुपये के आसपास है. Coal India में सरकार की हिस्सेदारी लगभग 63% है, जिसका मूल्‍यांकन करीब 1.8 लाख करोड़ रुपये आंका जा सकता है.

शेयर बाजार का कितना हिस्‍सा राष्‍ट्रपति के पास
सरकारी कंपनियों में सरकार की हिस्‍सेदारी और उन शेयरों का मार्केट भाव देखें तो पता चलता है कि शेयर बाजार के 10 फीसदी हिस्‍से पर इन्‍हीं कंपनियों का कब्‍जा है. लिहाजा हम यह कह सकते हैं कि शेयर बाजार के कुल मार्केट कैप में से 10 फीसदी पर राष्‍ट्रपति मुर्मू का ही संवैधानिक अधिकार है. हालांकि, यह कोई व्‍यक्तिगत अधिकार नहीं होता है लेकिन इन शेयरों पर फैसला लेने का अधिकार राष्‍ट्रपति के पास ही सुरक्षित है, जिसका कुल वैल्‍यूएशन 42 लाख करोड़ रुपये के आसपास है.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homebusiness

यह महिला है भारत की सबसे बड़ी निवेशक! 100 कंपनियों में 42 लाख करोड़ का निवेश

Read Full Article at Source