'कांग्रेस के कल वाले बयान आज पाकिस्तानी अखबारों की हेडलाइन हैं', BJP का पलटवार

12 hours ago

लोकसभा LIVE: कांग्रेस पर BJP का पलटवार

बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं के बयानों पर पलटवार किया. पात्रा ने कहा कि ‘कल इस सदन में कांग्रेस के सदस्यों ने जो कुछ कहा, उसे पाकिस्तानी अखबार ‘द ट्रिब्यून’ ने हेडलाइन बनाया है और लिखा है कि पाकिस्तान का स्टैंड विंडिकेटेड हुआ.’

Rahul Gandhi Speech LIVE: विदेश मंत्री पर बरसे राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री के उस दावे पर सवाल उठाया जिसमें कहा गया था कि भारत ने पाकिस्तान को डिटर किया है. राहुल बोले, ‘जिसने भारत में आतंक फैलाया, वही आसिम मुनीर अमेरिका के व्हाइट हाउस में ट्रंप से मिला. जहां पीएम मोदी भी नहीं जा सके, वहां आतंकी भेजने वाला पहुंच गया.’ उन्होंने आगे कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह (आसिम मुनीर) इसलिए आए क्योंकि मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता था. किस बात का धन्यवाद? आतंकवाद फैलाने का?’ राहुल ने सवाल किया, ‘विदेश मंत्री किस ग्रह पर बैठे हैं? जरा धरती पर आइए.’ उनका बयान सरकार की पाकिस्तान नीति और अमेरिका से रिश्तों पर सीधा सवाल है.

राहुल गांधी LIVE: 'आपने चीन-पाकिस्तान को एक कर दिया'

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘भारत सरकार ने सोचा कि वह पाकिस्तान से लड़ रही है, लेकिन उन्होंने पाया कि वे तो पाकिस्तान और चीन, दोनों से लड़ रहे हैं. पाकिस्तान की आर्मी, एयरफोर्स लगातार चीन से अटैच थी, पाकिस्तानी सेना की डॉक्ट्रिन भी चेंज हो गई. चीनी उन्हें अहम सूचनाएं दे रहे थे. अगर आपको मुझपर भरोसा नहीं तो जनरल राहुल सिंह का बयान सुनिए जो उन्होंने FICCI के इवेंट में दिया.’

Sansad LIVE: लोकसभा में राहुल गांधी का भाषण LIVE

राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, ‘जब अगला आतंकी हमला होगा, तब आप क्या करेंगे? क्या आप पाकिस्तान पर फिर हमला करेंगे?’ उन्होंने कहा, ‘इस सरकार को डिटरेंस का मतलब ही नहीं पता, पॉलिटिकल विल का मतलब नहीं पता… बस आर्मी, नेवी, एयरफोर्स को झोंक देना है.’

'मोदी के हाथ पहलगाम में मारे गए लोगों के खून से रंगे', राहुल गांधी का निशाना

लोकसभा में चर्चा के दौरान, राहुल गांधी ने कहा- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का मकसद पीएम की इमेज बचाना था. उनके हाथ पहलगाम में मारे गए लोगों के खून से रंगे हैं. उन्होंने एयरफोर्स का इस्तेमाल अपनी छवि बचाने के लिए किया.’ राहुल ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने 25 बार कहा कि उन्होंने सीजफायर कराया, अगर पीएम मोदी में इंदिरा गांधी जैसी हिम्मत है जो यहां बोल दें. अगर इंदिरा गांधी का 50 प्रतिशत भी है, तो बोल दें.

हमारे फाइटर जेट गिरे क्यों? राहुल गांधी का सवाल

राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, ‘हमारे राजनीतिक नेतृत्व ने सेना के हाथ बांध दिए. आपने शुरू किया, और शुरुआत में ही आपने उनको कह दिया कि न हमारे पास पॉलिटिकल विल है, न ही हम लड़ाई करेंगे, फिर आपने सेना से कह दिया कि जाके लड़ाई करो.’ कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, ‘सवाल यह है कि जेट गिरे क्यों?’ उन्होंने CDS अनिल चौहान के बयान का हवाला देते हुए कहा, ‘आपने कोई गलती नहीं की, सेना ने कोई गलती नहीं, गलती राजनीतिक नेतृत्व से हुई और अनिल चौहान में यह जिगरा होना चाहिए कि वे यह साफ-साफ कह सकें कि सरकार ने उनके हाथ बांध रखे थे.’

राज्‍यसभा LIVE : इंटेलिजेंस फेल्योर का जिम्मेदार कौन? संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पहलगाम हमले को लेकर सरकार की खुफिया व्यवस्था पर सवाल उठाया. उन्होंने पूछा-इस इंटेलिजेंस फेल्योर की जिम्मेदारी कौन लेगा? उन्होंने यह भी कहा कि बैसारन वैली में कभी भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं रही फिर इतने बड़े आतंकी हमले की आशंका को क्यों नहीं रोका गया?

राज्‍यसभा LIVE : सेना के लिए आपने किया क्या? केंद्र सरकार पर बरसे संजय सिंह

राज्यसभा में आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला और पूछा, सेना के लिए आपने किया क्या? उन्होंने सवाल उठाया कि भारतीय सेना के लिए केंद्र सरकार ने अब तक क्या किया है. साथ ही यह भी पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद की कार्यवाही से अनुपस्थित क्यों हैं.

Lok Sabha LIVE: राहुल गांधी का सरकार से सवाल

राहुल गांधी ने कहा, ‘रक्षा मंत्री ने कल कहा कि ऑपरेशन सिंदूर 22 मिनट तक चला. फिर हमने पाकिस्तान को कॉल किया कि हमने गैर-मिलिट्री टारगेट्स पर हमले किए हैं, हम एस्केलेशन नहीं चाहते.’ राहुल ने आरोप लगाया कि ‘रात के 1.35 बजे सरकार ने DGMO से सीजफायर के लिए कहा. आपने उनसे कहा कि हम मिलिट्री टारगेट्स पर हमला नहीं करेंगे, हम सीजफायर चाहते हैं.’ राहुल ने कहा कि आपने पाकिस्तान को डायरेक्टली अपनी पॉलिटिकल विल बता दी कि आप लड़ना ही नहीं चाहते हो!

'शेर को खुला छोड़ना पड़ता है', राहुल गांधी ने कहा- सेना के हाथ नहीं बांधने चाहिए थे

राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि ‘शेर को खुला छोड़ना पड़ता है… उसे बांध कर नहीं रखा जा सकता.’ गांधी ने 1971 युद्ध की याद दिलाई और कहा कि तब ‘अमेरिका जैसी सुपरपावर आ रही थी, उस वक्त की पीएम ने कहा कि आने दो, देख लेंगे. उस समय के जनरल सैम मॉनेकशॉ ने कहा कि मैं अभी हमला नहीं कर सकता, तब पीएम ने कहा कि आपको जितना समय लेना है लीजिए. फ्रीडम ऑफ ऑपरेशन होना चाहिए. एक लाख से ज्यादा (पाकिस्तानी) सैनिकों ने सरेंडर किया, एक नया देश बना.’

Rahul Gandhi In Lok Sabha LIVE: राहुल गांधी ने सुनाया पीड़‍ित परिवारों से मिलने का अनुभव

राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, ‘पहलगाम के बाद मैं विनय नरवाल (पहलगाम में मारे गए) के घर गया. उन्होंने मुझे विनय के बचपन की तस्वीरें दिखाईं… परिवार के बारे में मुझे बताया. दो घंटे बात हुई. बहन ने कहा कि मैं दरवाजे की ओर देखती हूं, मेरा भाई नहीं आता और कभी नहीं आएगा… उसके बाद यूपी में दूसरे परिवार से मिला. पति को बीवी के सामने… वो काउंटर पर कुछ खरीद रहा था… बीवी के सामने गोली मारी… दर्द होता है… हर हिंदुस्तानी को दुख होता है, दर्द होता है… जो हुआ गलत हुआ… सबने कंडेम किया.’

राज्‍यसभा LIVE :संजय सिंह की बात पर जया बच्‍चन ने नाराजगी जताई

आप नेता संजय सिंह जब ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में ह‍िस्‍सा ले रहे थे, तभी उन्‍होंने कुछ ऐसी बात कही जो जया बच्‍चन को पसंद नहीं आई. उन्‍होंने बीच में ही टोकने की कोश‍िश की. जब उनकी बात संजय सिंह ने नहीं सुनी तो चेयरमैन ने खुद कहा क‍ि जया जी को आपकी बात पसंद नहीं आई. बाद में जया बच्‍चन ने खड़े होकर कहा, आपने फ‍िल्‍मी सितारों को लेकर जो बात कही, और ज‍िस तरह कही वो लगा क‍ि डेरोगेटरी है.

लोकसभा में राहुल गांधी LIVE

लोकसभा में अब नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बोल रहे हैं. गांधी ने कहा कि ‘पहलगाम आतंकी हमला साफ तौर पर पाकिस्तान ने किया. बेरहमी से नौजवान, बुजुर्गों और महिलाओं को मारा गया. हमने मिलकर पाकिस्तान की कड़े शब्दों में निंदा की है. जिस पल ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ, यहां तक कि उसके पहले से भी, पूरे विपक्ष ने कहा कि हम सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़े रहेंगे.’

राज्‍यसभा LIVE :प्रधानमंत्री के पास हमारी बात सुनने का समय नहीं: संजय सिंह

आप से राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते हुए कहा क‍ि प्रधानमंत्री के पास हमारी बात सुनने के ल‍िए समय नहीं है. 18 घंटे तक काम करने वाले प्रधानमंत्री दो घंटे भी चर्चा में शामिल होने के ल‍िए सदन में नहीं आते. संजय सिंह ने कहा क‍ि तीन साल तक भर्ती बंद रही और उसकी वजह से सेना के तीन लाख जवानों की कमी हो गई. इसके ल‍िए आप ज‍िम्‍मेदार हैं.

लोकसभा LIVE : विपक्ष पर खूब बरसीं अनुप्रिया पटेल

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा में चर्चा के दौरान कहा, ‘विपक्ष को प्रधानमंत्री की बात पर भरोसा नहीं है, वे अमेरिका के राष्‍ट्रपति की बात सुन रहे हैं, अपने पीएम ने क्या कहा, उसको नजरअंदाज करते हैं.’ पटेल ने कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दिखा दिया कि भारत किसी के दबाव में आने वाला नहीं है. सिर्फ 22 मिनट में दुश्‍मन ने घुटने टेक दिए.

संसद LIVE :हमारे खून का हिसाब कौन देगा? कश्मीर से सांसद अब्दुल रशीद शेख ने पूछे कड़े सवाल

कश्मीर से सांसद अब्दुल रशीद शेख ने सरकार से कई कड़े सवाल पूछे. उन्‍होंने कहा क‍ि हमारे खून का ह‍िसाब कौन देगा?
– पहलगाम की घटना मानवता की हत्या थी.
– हम कश्मीरियों से बेहतर और कौन जान सकता है इस पीड़ा को? 1989 से अब तक हमने हजारों लोग खोए हैं.
– हमने कब्रें देखी हैं, लाशें उठाते-उठाते थक चुके हैं.
– कश्मीरियों का दिल जीते बिना आतंकवाद कैसे खत्म होगा?
– आपने अब तक कश्मीर के लोगों की बात तक नहीं की.
– सत्ता पक्ष और विपक्ष को तय करना होगा कि आपको “कश्मीर की ज़मीन चाहिए या कश्मीर के लोग.”
– हमारे खून का हिसाब कौन देगा?
– हमें क्यों मारा जा रहा है? हमारा अपराध क्या है?
– आप कहते हैं सब ठीक है, तो फिर सोशल मीडिया पर हमें लिखने क्यों नहीं देते?
– जेलों में लोग मर रहे हैं.
– यह सांप्रदायिक नहीं, राजनीतिक मुद्दा है.
– इस मसले का समाधान राजनीतिक तरीके से होना चाहिए.
– आप हिंदू राष्ट्र बना लीजिए, लेकिन कश्मीर की जनसांख्यिकी (demography) को मत बदलिए.
– हमारी संस्कृति को नष्ट मत कीजिए.

संसद LIVE : आईयूएमएल सांसद ई.टी. मोहम्मद बशीर का आरोप: भारत की गिरती वैश्विक साख के लिए सरकार जिम्मेदार

आईयूएमएल (इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग) के सांसद ई.टी. मोहम्मद बशीर ने संसद में कहा कि भारत की वैश्विक स्तर पर साख लगातार कम हो रही है और इसके लिए मौजूदा सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि आज की सरकार का रवैया उन तथ्यों और परंपराओं के बिल्कुल विपरीत है, जिन्हें नेहरू और गांधी जैसे नेताओं ने स्थापित किया था. अपने भाषण का समापन करते हुए उन्होंने यह उम्मीद जताई कि सरकार में विवेक और समझदारी की जीत होगी.

लोकसभा LIVE: AAP सांसद गुरमीत सिंह ने क्या कहा?

आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद गुरमीत सिंह मीत मेयर ने कहा कि ‘हमारे देश की एक परंपरा थी कि किसी ट्रेन का एक्सीडेंट भी हो जाता था तो माननीय मंत्री रिजाइन कर देते थे. लेकिन 26 लोगों की जान चली गई, इतना बड़ा इंटेलिजेंस का फेल्योर, इस्तीफा तो दूर की बात, एक बार किसी ने माफी भी नहीं मांगी.’

लोकसभा LIVE: 'फॉरेन पॉलिसी फेल रही', डिंपल यादव ने कहा

सपा सांसद डिपंल यादव ने कहा, ‘भारत की फॉरेन पॉलिसी पूरी तरह विफल हुई है. पहली बार पाकिस्तान आर्मी के चीफ ऑफ स्टाफ को अमेरिकी राष्‍ट्रपति के साथ लंच करने का मौका मिला.’

लोकसभा LIVE : सपा की डिंपल यादव का संबोधन

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव अब लोकसभा में बोल रही हैं. उन्होंने संबोधन की शुरुआत पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि देकर की. डिंपल ने कहा कि ‘सरकार ने नॉर्मलेसी का जो नैरेटिव गढ़ा, पहलगाम उसका परिणाम भी है.’ यादव ने कहा कि ‘अगर आपके या हमारे परिवार का कोई सदस्य कश्‍मीर में घूमने जाता तो क्या उसे बिना सुरक्षा के भेज देते? क्या एक भारतीय की जान की कोई कीमत नहीं है? इस घटना के लिए सरकार जिम्मेदार है, जवाबदेही तय करनी होगी.’

Read Full Article at Source