प्लीज हमला रोक दो! कैसे गिड़गिड़ाया था पाकिस्तान, संसद में PM मोदी का खुलासा

11 hours ago

Live now

Last Updated:July 29, 2025, 18:52 IST

PM Modi Speech Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में विपक्ष के तमाम आरोपों की बखिया उधेड़ दी. अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि 'कुछ लोग पाकिस्तान के झूठ प्रचार को आगे बढाने मे जुटे हैं.'

प्लीज हमला रोक दो! कैसे गिड़गिड़ाया था पाकिस्तान, संसद में PM मोदी का खुलासा

लोकसभा में बोलते हुए पीएम मोदी

PM Modi Speech In Lok Sabha LIVE: संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चल रही है. लोकसभा में चर्चा का दूसरा दिन है, जबकि राज्यसभा में मंगलवार से चर्चा की शुरुआत हुई. लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘पहलगाम हमला भारत को हिंसा की आग में झोकने का सुविचारित प्रयास था, देश में दंगे फैलाने की साजिश थी.’ उन्होंने कहा कि वे ‘भारत का पक्ष रखने के लिए खड़े हुए हैं और जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता, उन्हें आईना दिखाने के लिए खड़े हैं.’ मोदी ने साफ शब्दों में कहा कि दुनिया के किसी नेता ने भारत से ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पाकिस्तान के कई एयरबेस ICU में पड़े हैं. पीएम मोदी बोले, ‘दुनिया ने Make in India की ताकत देखी है. भारत में बने हथियारों ने पाकिस्तान की पोल खोल दी.’ उन्होंने तीनों सेनाओं की तालमेल की भी तारीफ की. कहा, ‘आर्मी, एयरफोर्स और नेवी की एकजुटता ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए.’

इससे पहले, लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर राहुल गांधी ने गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने पाकिस्तान को पहले ही सूचित कर दिया था कि इस ऑपरेशन का कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है और लड़ाई नहीं चाहिए. राहुल ने कहा, ‘पाकिस्तान से 30 मिनट में समर्पण की मांग की गई. साथ ही यह भी कहा गया कि हम उनकी मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर को टारगेट नहीं करेंगे.’ उन्होंने इस फैसले को गलत बताया और कहा कि यही वजह रही कि भारत के कुछ विमान भी ऑपरेशन में खो गए. राहुल ने इंडोनेशिया में डिफेंस अटाशे कैप्टन शिव कुमार का हवाला देते हुए कहा कि विमान इसलिए गिरे क्योंकि सरकार ने एयरफोर्स को पाक की एयर डिफेंस पर हमला करने से रोक दिया था. राहुल का दावा था, ‘हम हमला करने गए, लेकिन पायलटों से कहा गया कि दुश्मन की रक्षा प्रणाली को छूना भी मत.’

इसी बीच एक मौका ऐसा भी आया जब विपक्ष के नेता मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीच में टोकने लगे. लेकिन खरगे ने उनकी बात को नहीं मानते हुए आगे बढ़ गए. बाद में चेयर पर बैठे उपसभापत‍ि हर‍िवंश को हस्‍तक्षेप करना पड़ा. इसी बीच एक ऐसा मौका भी आया जब खरगे नाराज हो गए. यहां तक कह बैठे क्‍या मैं गद्दार हूं… मुझे क्‍यों ऐसी सजा दी जा रही… फ‍िर खरगे ने प्रधानमंत्री के ल‍िए कई ऐसे शब्‍दों का इस्‍तेमाल क‍िया, जिस पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा नाराज हो गए. उन्‍होंने मर्याद‍ित आचरण करने की सलाह दे डाली.

'कांग्रेस मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर'

पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा, ‘दुर्भाग्य से कांग्रेस को पाकिस्तान से मुद्दे इम्पोर्ट करने पड़ रहे हैं. कांग्रेस अपने मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर है. आज कल नैरेटिव की बड़ी भूमिका है, नैरेटिव गढ़के, AI का यूज करके सेनाओं के मनोबल कम करने के खेल खेले जाते हैं. जनता के भीतर अविश्‍वास पैदा करने के भरपूर प्रयास होते हैं. दुर्भाग्य से कांग्रेस और उसके सहयोगी पाकिस्तान के ऐसे ही प्रपंच के प्रवक्ता बन चुके हैं.’

PM Modi Speech LIVE: जेडी वेंस के साथ क्या बात हुई थी, पीएम मोदी ने बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा, ‘अमेरिका के उप-राष्ट्रपति ने मुझसे फोन पर बात करने की कोशिश की. तीन-चार बार कॉल किया, मैं उस वक्त किसी मीटिंग में था. फिर मैंने कॉलबैक किया, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है. मैंने उनको जो जवाब दिया, जो मुझे जानते हैं, वे समझ जाएंगे. मैंने अमेरिका के उप-राष्ट्रपति से कहा- अगर पाकिस्तान का यह इरादा है तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा. अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो हम बड़ा हमला करके जवाब देंगे. आगे मैंने कहा था कि हम गोली का जवाब गोले से देंगे. ये 9 तारीख की रात की बात है.’

PM Modi Speech LIVE: 'पाकिस्तान ने कभी सोचा भी नहीं था'

पाकिस्तान ने DGMO के सामने फोन करके गुहार लगाई- बस करो, बहुत मारा, अब और ज्यादा मार खाने की ताकत नहीं है. प्लीज हमला रोक दो! यह पाकिस्तान का हाल था. भारत ने 7 तारीख को ही कह दिया था कि हमने अपना लक्ष्‍य हासिल कर लिया है, अगर कुछ करोगे तो महंगा पड़ेगा: PM मोदी

किसी देश ने भारत को नहीं रोका: पीएम मोदी

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ किया कि दुनिया के किसी देश ने भारत को नहीं रोका. सिर्फ तीन देशों ने पाकिस्तान के पक्ष में बयान दिया. पीएम मोदी ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि देश के वीरों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पहलगाम के निर्दोष लोगों की हत्या में भी अपनी राजनीति तलाशनी थी.

पाकिस्तान के न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग की हवा निकली: पीएम मोदी

लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भारत ने सिद्ध कर दिया कि न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग अब नहीं चलेगा और न ही भारत इस न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग के आगे झुकेगा. भारत ने अपनी तकनीकी क्षमता दिखाई. पाकिस्तान के सीने पर सटीक प्रहार किया.’

संसद LIVE: लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन

पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तान समझ चुका था कि भारत जवाबी कार्रवाई करेगा. उनकी तरफ से न्यूक्लियर वाले बयान आने शुरू हो गए थे. 6-7 मई को भारत ने जो तय किया था, उस हिसाब से कार्रवाई की. 22 अप्रैल के हमले का बदला 22 मिनट में हमने ले लिया था. पाकिस्तान के साथ लड़ाई तो बहुत बार हुई है, पहली बार ऐसी रणनीति बनी कि पहले जहां कभी नहीं गए थे, वहां हम पहुंचे. पाकिस्तान के कोने-कोने में आतंकी अड्डों को धुआं-धुआं कर दिया गया.

लोकसभा में PM नरेंद्र मोदी LIVE

लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा:

पहलगाम हमले के बाद मैंने बैठक की. उस बैठक में सेना को कार्रवाई की खुली छूट दे दी गई, और यह भी कहा गया कि सेना तय करे कब, कहां, कैसे, किस प्रकार से… ये सारी बातें उस मीटिंग में कह दी गईं. कुछ बातें मीडिया में भी रिपोर्ट हुईं. हमने आतंकियों को सजा दी, और सजा ऐसी है कि आज भी आतंक के उन आकाओं की नींद उड़ी हुई है.

PM Modi LIVE: लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब लोकसभा में बोल रहे हैं. उन्होंने कहा, ये विजयोत्सव आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिलाने का है, ये सिंदूर की सौंगध पूरा करना का विजयोत्सव है, ये सेना की शौर्य और सामर्थ का विजयोत्सव है…’ पीएम ने आगे कहा, ‘मैं भारत का पक्ष रखने के लिए खडा हुआ हूं… जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता, उन्हें मैं आईना दिखाने के लिए खडा हूं.’

बीजेपी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

बीजेपी सांसद डॉ. रंजन जायसवाल ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा, ‘1986 में राजीव गांधी ने जिया-उल-हक से समझौता किया था कि अगर हम कोई भी, सेना को भी बॉर्डर की तरफ मूव कराएंगे तो पहले DGMO को खबर करेंगे, पाकिस्तान को खबर करेंगे… यहां इतना कुछ बोल रहे थे, थोड़ा अपने पिता जी के बारे में भी पढ़ लिए होते तो अच्छा रहता.’

लोकसभा LIVE: कांग्रेस पर BJP का पलटवार

बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं के बयानों पर पलटवार किया. पात्रा ने कहा कि ‘कल इस सदन में कांग्रेस के सदस्यों ने जो कुछ कहा, उसे पाकिस्तानी अखबार ‘द ट्रिब्यून’ ने हेडलाइन बनाया है और लिखा है कि पाकिस्तान का स्टैंड विंडिकेटेड हुआ.’

Rahul Gandhi Speech LIVE: विदेश मंत्री पर बरसे राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री के उस दावे पर सवाल उठाया जिसमें कहा गया था कि भारत ने पाकिस्तान को डिटर किया है. राहुल बोले, ‘जिसने भारत में आतंक फैलाया, वही आसिम मुनीर अमेरिका के व्हाइट हाउस में ट्रंप से मिला. जहां पीएम मोदी भी नहीं जा सके, वहां आतंकी भेजने वाला पहुंच गया.’ उन्होंने आगे कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह (आसिम मुनीर) इसलिए आए क्योंकि मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता था. किस बात का धन्यवाद? आतंकवाद फैलाने का?’ राहुल ने सवाल किया, ‘विदेश मंत्री किस ग्रह पर बैठे हैं? जरा धरती पर आइए.’ उनका बयान सरकार की पाकिस्तान नीति और अमेरिका से रिश्तों पर सीधा सवाल है.

राहुल गांधी LIVE: 'आपने चीन-पाकिस्तान को एक कर दिया'

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘भारत सरकार ने सोचा कि वह पाकिस्तान से लड़ रही है, लेकिन उन्होंने पाया कि वे तो पाकिस्तान और चीन, दोनों से लड़ रहे हैं. पाकिस्तान की आर्मी, एयरफोर्स लगातार चीन से अटैच थी, पाकिस्तानी सेना की डॉक्ट्रिन भी चेंज हो गई. चीनी उन्हें अहम सूचनाएं दे रहे थे. अगर आपको मुझपर भरोसा नहीं तो जनरल राहुल सिंह का बयान सुनिए जो उन्होंने FICCI के इवेंट में दिया.’

Sansad LIVE: लोकसभा में राहुल गांधी का भाषण LIVE

राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, ‘जब अगला आतंकी हमला होगा, तब आप क्या करेंगे? क्या आप पाकिस्तान पर फिर हमला करेंगे?’ उन्होंने कहा, ‘इस सरकार को डिटरेंस का मतलब ही नहीं पता, पॉलिटिकल विल का मतलब नहीं पता… बस आर्मी, नेवी, एयरफोर्स को झोंक देना है.’

'मोदी के हाथ पहलगाम में मारे गए लोगों के खून से रंगे', राहुल गांधी का निशाना

लोकसभा में चर्चा के दौरान, राहुल गांधी ने कहा- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का मकसद पीएम की इमेज बचाना था. उनके हाथ पहलगाम में मारे गए लोगों के खून से रंगे हैं. उन्होंने एयरफोर्स का इस्तेमाल अपनी छवि बचाने के लिए किया.’ राहुल ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने 25 बार कहा कि उन्होंने सीजफायर कराया, अगर पीएम मोदी में इंदिरा गांधी जैसी हिम्मत है जो यहां बोल दें. अगर इंदिरा गांधी का 50 प्रतिशत भी है, तो बोल दें.

हमारे फाइटर जेट गिरे क्यों? राहुल गांधी का सवाल

राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, ‘हमारे राजनीतिक नेतृत्व ने सेना के हाथ बांध दिए. आपने शुरू किया, और शुरुआत में ही आपने उनको कह दिया कि न हमारे पास पॉलिटिकल विल है, न ही हम लड़ाई करेंगे, फिर आपने सेना से कह दिया कि जाके लड़ाई करो.’ कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, ‘सवाल यह है कि जेट गिरे क्यों?’ उन्होंने CDS अनिल चौहान के बयान का हवाला देते हुए कहा, ‘आपने कोई गलती नहीं की, सेना ने कोई गलती नहीं, गलती राजनीतिक नेतृत्व से हुई और अनिल चौहान में यह जिगरा होना चाहिए कि वे यह साफ-साफ कह सकें कि सरकार ने उनके हाथ बांध रखे थे.’

राज्‍यसभा LIVE : इंटेलिजेंस फेल्योर का जिम्मेदार कौन? संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पहलगाम हमले को लेकर सरकार की खुफिया व्यवस्था पर सवाल उठाया. उन्होंने पूछा-इस इंटेलिजेंस फेल्योर की जिम्मेदारी कौन लेगा? उन्होंने यह भी कहा कि बैसारन वैली में कभी भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं रही फिर इतने बड़े आतंकी हमले की आशंका को क्यों नहीं रोका गया?

राज्‍यसभा LIVE : सेना के लिए आपने किया क्या? केंद्र सरकार पर बरसे संजय सिंह

राज्यसभा में आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला और पूछा, सेना के लिए आपने किया क्या? उन्होंने सवाल उठाया कि भारतीय सेना के लिए केंद्र सरकार ने अब तक क्या किया है. साथ ही यह भी पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद की कार्यवाही से अनुपस्थित क्यों हैं.

Lok Sabha LIVE: राहुल गांधी का सरकार से सवाल

राहुल गांधी ने कहा, ‘रक्षा मंत्री ने कल कहा कि ऑपरेशन सिंदूर 22 मिनट तक चला. फिर हमने पाकिस्तान को कॉल किया कि हमने गैर-मिलिट्री टारगेट्स पर हमले किए हैं, हम एस्केलेशन नहीं चाहते.’ राहुल ने आरोप लगाया कि ‘रात के 1.35 बजे सरकार ने DGMO से सीजफायर के लिए कहा. आपने उनसे कहा कि हम मिलिट्री टारगेट्स पर हमला नहीं करेंगे, हम सीजफायर चाहते हैं.’ राहुल ने कहा कि आपने पाकिस्तान को डायरेक्टली अपनी पॉलिटिकल विल बता दी कि आप लड़ना ही नहीं चाहते हो!

'शेर को खुला छोड़ना पड़ता है', राहुल गांधी ने कहा- सेना के हाथ नहीं बांधने चाहिए थे

राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि ‘शेर को खुला छोड़ना पड़ता है… उसे बांध कर नहीं रखा जा सकता.’ गांधी ने 1971 युद्ध की याद दिलाई और कहा कि तब ‘अमेरिका जैसी सुपरपावर आ रही थी, उस वक्त की पीएम ने कहा कि आने दो, देख लेंगे. उस समय के जनरल सैम मॉनेकशॉ ने कहा कि मैं अभी हमला नहीं कर सकता, तब पीएम ने कहा कि आपको जितना समय लेना है लीजिए. फ्रीडम ऑफ ऑपरेशन होना चाहिए. एक लाख से ज्यादा (पाकिस्तानी) सैनिकों ने सरेंडर किया, एक नया देश बना.’

Rahul Gandhi In Lok Sabha LIVE: राहुल गांधी ने सुनाया पीड़‍ित परिवारों से मिलने का अनुभव

राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, ‘पहलगाम के बाद मैं विनय नरवाल (पहलगाम में मारे गए) के घर गया. उन्होंने मुझे विनय के बचपन की तस्वीरें दिखाईं… परिवार के बारे में मुझे बताया. दो घंटे बात हुई. बहन ने कहा कि मैं दरवाजे की ओर देखती हूं, मेरा भाई नहीं आता और कभी नहीं आएगा… उसके बाद यूपी में दूसरे परिवार से मिला. पति को बीवी के सामने… वो काउंटर पर कुछ खरीद रहा था… बीवी के सामने गोली मारी… दर्द होता है… हर हिंदुस्तानी को दुख होता है, दर्द होता है… जो हुआ गलत हुआ… सबने कंडेम किया.’

homenation

प्लीज हमला रोक दो! कैसे गिड़गिड़ाया था पाकिस्तान, संसद में PM मोदी का खुलासा

Read Full Article at Source