Last Updated:July 07, 2025, 08:52 IST
नागपुर में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. एक नर्स पत्नी ने अपने लकवा ग्रस्त पति की हत्या अपने कथित प्रेमी संग मिल कर दी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

पति की हत्या के आरोप में पत्नी और उसके कथित प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
नागपुर. (महाराष्ट्र): नागपुर के तारोड़ी खुर्द इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक नर्स महिला ने अपने लकवाग्रस्त पति की गला दबाकर हत्या कर दी. इस हत्या में महिला का कथित प्रेमी भी शामिल था. पुलिस ने शनिवार को आरोपी दिशा रामटेके (30) और आसिफ राजा इस्लाम अंसारी उर्फ राजा बाबू टायरवाला (28) को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक चंद्रसेन रामटेके (38) पिछले एक साल से लकवे का शिकार था. वह बिस्तर पर ही जीवन गुजार रहा था. इस दौरान दिशा ने न केवल घर की आर्थिक जिम्मेदारी संभाली बल्कि तीन बच्चों, जिनकी उम्र 6, 9 और 10 साल है, की परवरिश भी अकेले कर रही थी. उसने अपने गहने गिरवी रखकर एक जल ट्रीटमेंट यूनिट शुरू की. पूरे नागपुर में पानी के केन डिलीवर किए.
कैसे दिया अंजाम?
पुलिस ने बताया कि 4 जुलाई की दोपहर 2:30 से 3:30 बजे को हत्या की साजिश रची गई. दिशा ने अपने प्रेमी आसिफ को घर बुलाया. चूंकि चंद्रसेन बिस्तर पर गहरे निंद में लेटा हुआ था, तब दोनों ने मिलकर उसके चेहरे को तकिया दबा दिया. उसकी सांसें रुक गईं. परिवार और पुलिस ने बताया कि चंद्रसेन अपनी बीमारी के कारण चिड़चिड़ा हो गया था. दिशा पर लगातार बेवफाई के आरोप लगाता था. वह बच्चों के सामने दिशा को अपमानित करता था, जिसकी वजह से दोनों के बीच लगातार लड़ाई झगड़े होते रहते थे.
मामले की जांच में यह साफ हुआ कि हत्या पूरी तरह से पूर्व-नियोजित थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इस घटना की चर्चा खूब हो रही है. एक आत्मनिर्भर महिला आखिर अचानक एक जघन्य अपराध करने के लिए क्यों मजबूर हो गई.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
Location :
Nagpur,Maharashtra
यंग बीवी और बीमार पति, खूब होती थी लड़ाई, तभी प्रेमी संग मिलकर कर दिया कांड