Last Updated:September 11, 2025, 14:25 IST
Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश में आपदा से भारी नुकसान हुआ है, सुक्खू सरकार केंद्र से ज्यादा मदद चाहती है. पीएम मोदी ने 1500 करोड़ देने का ऐलान किया, मुकेश अग्निहोत्री ने आभार जताया.

शिमला. हिमाचल प्रदेश में लगातार तीसरे साल आपदा से भारी नुकसान हुआ है. मॉनसून सीजन में जानमाल का भारी नुकसान हुआ है और अब प्रदेश केंद्र की तरफ से मदद की आस लगाए हैं. हालांकि, पीएम मोदी ने 1500 करोड़ रुपये देने का ऐलान जरूर किया है, लेकिन सुक्खू सरकार चाहती है कि केंद्र और ज्यादा मदद करे, क्योंकि अब तक नुकसान पांच हजार करोड़ रुपये का हो चुका है. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री से शिमला में न्यूज18 ने बात की.
दिल्ली रवाना होने से पहले डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने हिमाचल की अतिरिक्त मदद का भरोसा दिया है. 1500 करोड़ की मदद के लिए डिप्टी सीएम ने पीएम का आभार जताया और कहा कि अगर यह राशि स्कीमों के जरिए न मिलकर एकमुश्त मिले तो हिमाचल के लिए बड़ी राहत होगी. इस बातचीत में डिप्टी सीएम ने विभिन्न मुद्दों पर उठ रहे सवालों का जवाब दिया और विपक्ष को राजनीति न करने की सलाह दी. साथ ही कई बड़ी बातें भी कहीं. उन्होंने यह भी कहा कि अब हिमाचल में विकास के मॉडल को बदलना होगा.
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने News 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल की अतिरिक्त मदद का भरोसा दिया है. डिप्टी सीएम ने बताया कि केंद्र की ओर से 2023 की आपदा की मदद अब मिल रही है. पीएम मोदी आत्मीयता से मिले और सुंदर व्यवहार किया. उन्होंने कहा कि पीएम ने हिमाचल को अपना दूसरा घर बताया और कहा कि केंद्र सरकार हर परिस्थिति में हिमाचल के साथ खड़ी है. पीएम ने यहां तक कहा कि जरूरत पड़ने पर सीधे फोन कर सकते हैं.
आज तक सभी प्रधानमंत्रियों ने जरूरत के हिसाब से की मदद
अग्निहोत्री ने कहा कि पीएम मोदी के सामने राज्य का पक्ष रखा गया और आपदा के तहत मुआवजा नियमों में बदलाव की मांग की गई. बेघर लोगों को बसाने के लिए वन भूमि संबंधी नियमों में बदलाव का मुद्दा भी उठाया गया. उन्होंने बताया कि पीएम से “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” पर भी चर्चा हुई. डिप्टी सीएम ने कहा कि आज तक सभी प्रधानमंत्रियों ने हिमाचल की जरूरत के हिसाब से मदद की है. विपक्ष को आपदा के समय राजनीति नहीं करनी चाहिए बल्कि सरकार का सहयोग करना चाहिए. उन्होंने बताया कि पिछले तीन साल से हिमाचल पर आपदा की मार लगातार पड़ रही है, ऐसा किसी भी सरकार के साथ पहले नहीं हुआ.
जल शक्ति विभाग को तीन साल में चार हजार करोड़ का नुकसान
उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग को तीन सालों में 4 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. इस बार बड़ी परियोजनाओं को नुकसान पहुंचा और 1300 करोड़ की क्षति हुई. सभी अधिकारी और कर्मचारी राहत कार्यों में दिन-रात जुटे हुए हैं. जल जीवन मिशन के तहत केंद्र से 1200 करोड़ की राशि आना बाकी है. केंद्र से पैसा मिलना है और ठेकेदार हमें तंग कर रहे हैं.
500 करोड़ रुपये आना है, अभी 100 करोड़ मिला
अग्निहोत्री ने बताया कि 2023 में जल शक्ति विभाग को हुए नुकसान का 500 करोड़ केंद्र से आना है लेकिन अब तक केवल 100 करोड़ की राशि आई है. 2023 में कुल 12 हजार करोड़ का नुकसान हुआ और पोस्ट डिजास्टर पर 2 हजार करोड़ का एलान हुआ. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर राजनीति न करें. यह प्वाइंट स्कोर करने का मसला नहीं है. डिप्टी सीएम ने बताया कि मणिमहेश से एचआरटीसी की बसों के जरिए 10 हजार यात्रियों का रेस्क्यू किया गया. उन्होंने माना कि प्रदेश में आर्थिक संकट है और यह सबको नजर आ रहा है. प्राकृतिक आपदा को कौन रोक सकता है, जयराम होते तो क्या इसे रोक लेते? डिप्टी सीएम ने कहा कि हिमाचल में अब विकास के मॉडल को बदलना होगा. प्रदेश में आ रही आपदा पर केंद्र सरकार को विस्तृत अध्ययन करवाना चाहिए. उधर, आमरण अनशन पर बैठे धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि उनसे बात की जा रही है.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
September 11, 2025, 14:16 IST