Live now
Last Updated:September 11, 2025, 13:16 IST
PM Modi Varanasi Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार 11 सितंबर 2025 को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. इस दौरान वे मॉरीशस के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे. कई द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक...और पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के पीएम नवीन रामगुलाम से वाराणसी में मुलाकात की. इस दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए.
PM Modi Varanasi Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी की यात्रा पर आ रहे हैं. उनका विशेष विमान सुबह तकरीबन 11 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर लैंड किया. इसके बाद हेलीकॉप्टर से वे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचे. यहां से उनकी दिनभर की गतिविधियां शुरू होंगी. तकरीबन 11:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक ताज होटल में भारत और मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. इस बैठक में दोनों देशों के बीच संबंधों और सहयोग के मुद्दों पर चर्चा होगी. वार्ता के बाद पीएम मोदी अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिसमें स्थानीय लोगों से मुलाकात और विकास परियोजनाओं का जिक्र हो सकता है. दोपहर 3 बजे पीएम मोदी पुलिस लाइन से बाबतपुर एयरपोर्ट लौटेंगे और वहां से देहरादून के लिए रवाना होंगे.
वाराणसी में उनके आगमन को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं. काशी में मिनी रोड शो जैसा माहौल देखने को मिलेगा, जहां स्थानीय लोग उनका जोरदार स्वागत करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं.पुलिस और प्रशासन ने पूरे शहर में चौकसी बढ़ा दी है. एयरपोर्ट से लेकर हेलीपैड और होटल तक हर जगह पुलिसकर्मी तैनात हैं.ट्रैफिक व्यवस्था को भी नियंत्रित किया गया है, ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से चल सके. स्थानीय लोगों में पीएम के दौरे को लेकर उत्साह है. व्यापारियों और संगठनों ने सजावट और स्वागत की योजना बनाई है. काशीवासियों को उम्मीद है कि इस दौरे से शहर के विकास को नई गति मिलेगी. पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की है. यह दौरा न केवल कूटनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि वाराणसी के लिए भी गर्व का पल है, जहां से पीएम का गहरा जुड़ाव है.
मॉरीशस के पीएम से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी में मॉरीशस के अपने समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे और उनके साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस ऐतिहासिक शहर में आयोजित यह बैठक स्थायी सभ्यतागत जुड़ाव, आध्यात्मिक बंधनों और दोनों देशों के लोगों के बीच गहरे संबंधों को रेखांकित करती है, जिसने भारत और मॉरीशस के विशेष और अनूठे संबंधों को आकार दिया है. बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी देहरादून जाएंगे और उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। बयान के अनुसार वह अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. बता दें कि रामगुलाम मंगलवार को मुंबई पहुंचे और वह 16 सितंबर तक भारत में रहेंगे. रामगुलाम 9 से 16 सितंबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं.
September 11, 2025 13:11 IST
PM Modi Varanasi Visit Live: मॉरीशस में खुला पहला जन औषधि केंद्र
पीएम मोदी वाराणसी दौरा लाइव: मॉरीशस के पीएम रामगुलाम से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘ये मेरे लिए गर्व का विषय है कि मुझे मेरे संसदीय क्षेत्र में पीएम रामगुलाम का स्वागत करने का अवसर मिला. भारत और मॉरीशस सिर्फ पार्टनर नहीं हैं, भारत मॉरीशस के साथ दृढ़ता के साथ खड़ा रहा है और ये भारत के लिए गर्व की बात है. भारत के बाहर पहला जन औषधि केंद्र मॉरिशस में स्थापित हो चुका है. मॉरीशस को 100 इलेक्ट्रिक बसें दी जा रही हैं, जिसमें से 10 पहुंच चुकी हैं.’
September 11, 2025 13:04 IST
PM Modi Varanasi Visit Live: मॉरीशस भारत के लिए महत्वपूर्ण स्तंभ - पीएम मोदी
पीएम मोदी वाराणसी दौरा लाइव: मॉरीशस के पीएम नवीन रामगुलाम से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि भारत और मॉरीशस सिर्फ़ साझेदार नहीं, बल्कि एक परिवार है. मॉरीशस भारत की पड़ोसी पहले नीति और विज़न महासागर का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है. मार्च में मुझे मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिला था. उस समय हमने अपने संबंधों को संवर्धित रणनीतिक साझेदारी (Enhanced Strategic Partnership) का दर्जा दिया था. आज हमने द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की विस्तार से समीक्षा की है. हमने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार साझा किए. मैं चागोस समझौते के समापन पर प्रधानमंत्री रामगुलाम और मॉरीशस की जनता को हार्दिक बधाई देता हूं.’
September 11, 2025 12:59 IST
PM Modi Varanasi Visit Live: भारत-मॉरीशस के बीच कई करार, पीएम मोदी का अस्पताल बनाने का ऐलान
पीएम मोदी वाराणसी दौरा लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के पीएम नवीन रामगुलाम के बीच गुरुवार को अहम मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम करार पर हस्ताक्षर भी किए गए. पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि मॉरीशस सिर्फ साझेदार नहीं, बल्कि परिवार है. साथ ही मॉरीशस में अस्पताल बनाने का ऐलान भी किया गया.
September 11, 2025 11:55 IST
PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी का वाराणसी में रोड-शो
पीएम मोदी वाराणसी दौरा लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की मेज़बानी करेंगे, जो 9 से 16 सितंबर 2025 तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं. वहीं, पीएम मोदी के रोड-शो पर वहां की जनता ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया. पीएम मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से हाथ मिलाकर गर्मजोशी से स्वागत किया.
September 11, 2025 11:46 IST
PM Modi Varanasi Visit Live: 12 सितंबर को अयोध्या जाएंगे पीएम रामगुलाम
पीएम मोदी वाराणसी दौरा लाइव: 12 सितंबर 2025 का दिन अयोध्या की धरती के लिए एक ऐतिहासिक पल होने जा रहा है. भगवान राम की नगरी में विदेशी मेहमान का आगमन होगा. मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम का आयोध्या में भव्य रेड कारपेट वेलकम किया जाएगा. मॉरीशस के प्रधानमंत्री के स्वागत में अवध और अयोध्या की संस्कृति की भी झलक साफ देखने को मिलेगी. वाराणसी से विशेष विमान के ज़रिए 12 सितंबर को मॉरीशस के प्रधानमंत्री अयोध्या पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री का पारंपरिक स्वागत फूल-माला, शंखध्वनि और अयोध्या की प्राचीन संस्कृति की झलक के बीच किया जाएगा.
September 11, 2025 11:19 IST
PM Modi Varanasi Visit Live: मॉरीशस के पीएम ने विदेश सचिव विक्रम मिस्री से की मुलाकात
पीएम मोदी वाराणसी दौरा लाइव: मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम भारत के दौरे पर हैं. फिलहाल वे वाराणसी में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले पीएम रामगुलाम ने भारत के विदेश सचिव वक्रिम मिस्री से मुलाकात की है. बता दें कि दोनों देशों के पीएम के बीच द्विपक्षीय वार्ता होनी है. इस दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने हैं.
September 11, 2025 10:37 IST
PM Modi Varanasi Visit Live: गंगा आरती में शामिल होंगे मॉरीशस के पीएम
पीएम मोदी वाराणसी दौरा लाइव: प्रधानमंत्री मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर 11 सितंबर को वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे. इसके बाद पीएम रामगुलाम देर शाम गंगा आरती में भी शामिल होंगे. मॉरीशस के प्रधानमंत्री 12 सितंबर की सुबह श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन करके वाराणसी से रवाना होंगे. भाजपा की महानगर इकाई के अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए काशी की जनता और कार्यकर्ता तैयार हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन से ताज होटल तक स्वागत के लिए छह स्थल निर्धारित किए गए हैं और इन जगहों पर पार्टी कार्यकर्ता गुलाब की पंखुड़ियों, बैंड-बाजा, ढोल-नगाड़ा और शंख ध्वनि से प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे. साथ ही जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
September 11, 2025 10:33 IST
PM Modi Varanasi Visit Live: मॉरीशस के पीएम पहुंच चुके हैं वाराणसी
पीएम मोदी वाराणसी दौरा लाइव: मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम अपने तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार शाम वाराणसी पहुंच गए. लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने उनकी अगवानी की थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे के दौरान मॉरीशस के अपने समकक्ष नवीन रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने कहा कि मॉरीशस हमारे संस्कृति और दिल के अत्यंत करीब है. वहां के प्रधानमंत्री के वाराणसी आने से दोनों देशों के रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हवाई अड्डे से होटल ताज तक मॉरीशस के प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया. मॉरीशस के प्रधानमंत्री का यह तीन दिवसीय दौरा है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 11, 2025, 10:29 IST