Last Updated:December 18, 2025, 18:07 IST
Priyanka Gandhi Meets Nitin Gadkari: संसद में प्रियंका गांधी और नितिन गडकरी की मुलाकात चर्चा में है. इस दौरान गडकरी ने कहा कि कांग्रेस MP को 'अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं' और प्रियंका को चावल की डिश खिलाई. वायनाड की सड़क पर जब पेंच फंसा, तो प्रियंका ने हंसते हुए कहा- 'केरल में हमारी सरकार आने पर हम खुद करा लेंगे'.
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने संसद परिसर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की.नई दिल्ली: संसद के गलियारों में गुरुवार को सियासी तल्खी के बीच एक अलग ही नजारा देखने को मिला. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के बीच गजब की केमिस्ट्री दिखी. मुद्दा भले ही वायनाड की सड़कों का था. लेकिन गडकरी के ऑफिस में माहौल हंसी-ठिठोली और मेहमानी का बन गया. गडकरी ने न सिर्फ प्रियंका की बात सुनी. बल्कि उन्हें चावल से बनी एक खास डिश भी खिलाई.
‘मेरे दरवाजे आपके लिए खुले हैं…’ जब गडकरी ने सदन में जीत लिया दिल
मुलाकात की कहानी लोकसभा के अंदर ही शुरू हो गई थी. प्रश्नकाल के दौरान प्रियंका गांधी ने शिकायत भरे लहजे में कहा कि वह जून से गडकरी से मिलने का समय मांग रही हैं. इस पर नितिन गडकरी ने बड़ी शालीनता से जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘आपको अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं है. मेरे दरवाजे आपके लिए हमेशा खुले हैं. आप प्रश्नकाल के बाद कभी भी आ जाइए.’ इस जवाब ने सदन का माहौल हल्का कर दिया.
‘केरल में हमारी सरकार आएगी तो करा लेंगे’, प्रियंका का गजब कॉन्फिडेंस
मीटिंग के दौरान एक ऐसा पल आया जब पूरा कमरा हंसी से गूंज उठा. प्रियंका ने वायनाड की एक स्पेसिफिक सड़क का मुद्दा उठाया. इस पर गडकरी ने तकनीकी पेंच बताते हुए कहा कि यह एनएचएआई (NHAI) के नहीं बल्कि राज्य सरकार के कार्यक्षेत्र में आता है.
गडकरी का इतना कहना था कि प्रियंका गांधी ने हंसते हुए तपाक से जवाब दिया, ‘कोई बात नहीं. जब केरल में हमारी सरकार आएगी तो हम इसे करवा लेंगे.’ प्रियंका की इस हाजिरजवाबी और कॉन्फिडेंस पर खुद गडकरी भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके.
गडकरी के चेंबर में हुई यह मुलाकात काफी सकारात्मक रही. प्रियंका गांधी ने वायनाड में कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर के मुद्दे रखे. गडकरी ने भी भरोसा दिलाया कि उनके मंत्रालय से जो भी संभव होगा, वह जरूर किया जाएगा. इस दौरान गडकरी ने अपनी पारंपरिक मेहमानी निभाते हुए प्रियंका को चावल से बनी डिश ऑफर की. यह मुलाकात बताती है कि राजनीति में विचारधारा अलग हो सकती है. लेकिन व्यक्तिगत सम्मान और संवाद की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है.
About the Author
दीपक वर्मा (Deepak Verma) एक पत्रकार हैं जो मुख्य रूप से विज्ञान, राजनीति, भारत के आंतरिक घटनाक्रमों और समसामयिक विषयों से जुडी विस्तृत रिपोर्ट्स लिखते हैं. वह News18 हिंदी के डिजिटल न्यूजरूम में डिप्टी न्यूज़...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 18, 2025, 18:07 IST

3 hours ago
